हरिद्वार:
सरकारी योजनाएं धरातल पर ही दम तोड़ देती है क्योंकि उनको अमल में लाने वाले ही अपने कर्तव्य से विमुख हो जाते है।
ऐसा ही मामला अहमदपुर ग्रँट गांव, बहादराबाद ब्लॉक , हरिद्वार में ग्राम प्रधान के विकास कार्यो एवं सरकारी पैसे के दुरूपयोग की जानकारी सामने आयी है ,जिसकी जांच ग्राम्य विकास मंत्री के आदेश पर सचिवालय देहरादून द्वारा की जाएगी।
ग्राम्य विकास मंत्री भारत सरकार द्वारा जल्द ही जांच कर रिपोर्ट कार्यालय को भेजने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
ग्रामीण विनय सैनी द्वारा ग्राम प्रधान यशपाल सैनी के द्वारा गांव में विकास कार्यो के फर्जी बिल वाउचर लगाकर सरकारी धन को निकाल लिया गया है।
सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया है।मनरेगा योजना में अपने चहेतों को लाभ पहुँचाना,सरकारी पैसे से अब तक ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यो में कोई टैक्स भी नही काटा गया है।
साथ ही सभी कार्य घटिया सामग्री से कराए गए है।जिनकी लैब टेस्टिंग कराई जाना भी आवश्यक है।
गांव में सीसी रोड का निर्माण मानकों के अनुरूप नही किया गया है।मनरेगा योजना में नगद पैसे का भुगतान कर बड़ा गोलमाल किया गया है।
जिसके सम्बन्ध में ग्रामीण द्वारा शिकायत ग्राम्य विकास मंत्री भारत सरकार को की गयीं शिकायत का संज्ञान लेते हुए ग्राम्य विकास मंत्री भारत सरकार से ग्राम प्रधान यशपाल सैनी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमित सैनी द्वारा कराए गए विकास कार्यो की जांच सचिवालय देहरादून को सौपी गयी है।
ओर जल्द ही जांच कर रिपोर्ट ग्राम्य विकास मंत्री भारत सरकार को भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें