Halloween party ideas 2015



  • आनन् फानन में हुआ कार्यक्रम, बहुत से बेरोज़गार और जरूरतमंदो को नहीं लगी खबर




  • ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘‘ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ एक प्राइवेट स्कूल में करने  की मजबूरी क्यों?




  •  कौशल विभाग  द्वारा लगाए गए स्टाल्स पर  गिनती के दो  चार लोग पंहुचे




  • दर्शक बने मात्र मुख्य जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे और अध्यापक




  • स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी मात्र दिखावा 




  • स्वजल परियोजना के पास नहीं मिली कोई जानकारी




  • मीडिया ने लगाई चुप्पी




देहरादून/डोईवाला :








 Different stalls


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को रेडिएंट पब्लिक स्कूल ,प्रेमनगर डोईवाला में में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2017 तक आयोजित ‘‘ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।


मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4-5 भूमिहीन लोगों को भवन निर्माण हेतु भूमि के पट्टे भी वितरित किये।


[caption id="attachment_931" align="aligncenter" width="300"] ?[/caption]


इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस स्वच्छता कार्यक्रम को मात्र 15 दिन का कार्यक्रम न समझा जाए। यह कार्यक्रम लगातार तब तक जारी रहेगा, जब तक हमें हमारा लक्ष्य नहीं मिल जाता। हमें स्वच्छता अभियान को अपनी दैनिक आदतों में शामिल करना है। जब तक हम लोग इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा नहीं बनाते तब तक लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नये भारत के निर्माण के लिये बहुत से संकल्प लिये हैं। 1 मई, 2018 तक हर गाँव तक बिजली पहुंचाना, स्वच्छ भारत एवं वर्ष 2022 तक सबके पास घर की उपलब्धता जैसे कई संकल्प प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा लिये गए।



मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी नदियों को पुनर्जीवित करने एवं पर्यावरण को बचाने के लिये प्रत्येक व्यक्ति के योगदान की आवश्यकता है। स्वच्छ भारत के अंतर्गत राज्य सरकार अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। परन्तु इसमें जनसहभागिता की आवश्यकता है। हम अपने लक्ष्यों को तब तक पूरा नहीं कर सकते जब तक स्वच्छता को अपनी आदत न बना लें। हमें स्वच्छता को कर्तव्य समझकर आत्मसात् करने की आवश्यकता है।


मुख्यमंत्री ने ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा विकास रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।


[caption id="attachment_932" align="aligncenter" width="300"] DM , Dehradun Murugashen was present ,also[/caption]

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग की ओर से लगाए गए स्टाॅल्स, जिनमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों और संस्थाओं द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी थी।


मुख्यमंत्री ने आमजन को आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की ‘लाभार्थी पुस्तिका‘, ग्राम्य विकास विभाग की ‘ग्राम समृद्धि स्वच्छता पखवाड़ा‘, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की ‘मास्टर परिपत्र‘, ग्राम्य विकास विभाग की राज्य महात्मा गांधी नरेगा प्रकोष्ठ की ‘उन्नति, मनरेगा न्यूज लैटर‘ एवं ‘विकास योजनाएं एवं कार्यक्रम‘ का विमोचन किया।


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया।


इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान , प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास,मनीषा पंवार एवं अपर सचिव ग्राम्य विकास, एच.सी. सेमवाल भी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.