श्यामपुर/ऋषिकेश :
निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
(उत्तम सिंह मंद्रवाल)
श्यामपुर मे बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखण्ड विधिक सेवा
प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री राजीव शर्मा और निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल के संत जोत सिंह महाराज ने दीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया ।
जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एन.एस.धनिक,ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी हरि गिरि समाज कल्याण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एव श्यामपुर ग्राम प्रधान शाकुम्भरी बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रार्थी के पेशन फार्म जमा किये गये एव पेशनरो के आधार कार्ड जमा किये गये एव स्वास्थ्य विभाग ने विकलांग प्रमाण पत्र एव नये आधार कार्ड बनवाये गये ।
विधिक साक्षारता मे निशुल्क कानून के बारे मे जानकारी दी ।निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल श्यामपुर मे आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर मे हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व निर्मल आश्रम के सन्त जोध सिंह महाराज ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिक साक्षरता शिविर का शुभारम्भ किया ।
न्यायमूर्ति राजीव अग्रवाल ने अपने संदेश मे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शीघ्र सरल व सुलभ न्याय मिलने के लिए राज्य के चार जिलों में 6 नम्वबर से स्थाई लोक अदालते प्रारम्भ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि धर्म नगरी ऋषिकेश के लोगो को गंगा व पर्यावरण के बचाने लिए सकल्प लेना होगा। स्कूली छात्रों की सुरक्षा पर प्रस्तुत लघु नाटिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की नाट्य प्रस्तुति से सभी को प्रेरणा लेकर अच्छे इंसान बनने व अपनी कल्पना शक्ति को विकसित करना चाहिए । उन्होंने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश की भूमि से पूरे देश को सकारात्मक संदेश जाना चाहिए।
देहरादून न्यायालय से आये न्यायधीश अविनाश श्रीवस्ताव ने रैगिंग पर, मोहम्मद सुल्तान ने एन डी पी एस एक्ट, एच के सिंह ने वन संरक्षण कानून से अवगत कराया। दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सामाजिक न्याय, अजय चौधरी ने बाल अधिकार, शादाब बानो ने महिला अधिकार सालसा मेंबर प्रशांत जोशी ने विधिक सेवा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी एम मुरुगेशन ने आधुनिक संचार सुविधाओ की जानकारी
दी। जिला जज एन एस धानिक ने कहा कि आर्थिक रूप कमजोर उपेक्षित लोगो को न्याय व अधिकार दिलाने में पी एल वी की महत्वपूर्ण भूमिका है। बहुउद्देशीय शिविर में आधार पंजीकरण ,समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य
विभाग ने कैम्प लगाया।
शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विवेक श्रीवास्तव के निर्देश पर आयोजित शिविर में लगभग पन्द्रह स्कूल के बच्चो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश हरिओम गिरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी टी सी मंजूनाथ, विद्यालय प्रधानाचार्य ललिता कृष्णस्वामी, जिला पंचायत सदस्य ऋषिकेश लक्ष्मी सजवाण, सुनीता उपाध्याय , जिला पंचायत श्यामपुर देवेंद्र सिंह नेगी, बी डी सी कोमल सिंह नेगी, पवन पांडेय, ग्राम प्रधान श्यामपुर शाकुम्बरी बिष्ट, सरोप सिंह पुंडीर, एस एम
सिल्सवाल, ए पी एस यादव, वाय एस भण्डारी, रतन सिंह पंवार, महावीर उपाध्याय आदि उपस्तिथ थे कार्यक्रम का संचालन नीरजा त्रिवेदी, प्रिया चावल एवमं अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन ऋषिकेश ममता पन्त ने किया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें