आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानद सरस्वती की पुण्यतिथि के अवसर पर
हरिद्वार:
पद्मावती फिल्म के विरोध में आए युवा
पद्मावती फ़िल्म के विरोध में सैकड़ो युवाओ ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को प्रेषित किया । जिसमे सभी युवाओ ने मांग की कि इतिहास को गलत तरीके से दिखाने पर उस तरह की फिल्मों को समाज कदापि बर्दाश्त नही करेगा।
उसके बाद सैकड़ो युवाओ ने एकत्र होकर पेंटागन मॉल रानी पद्मावती के अमर रहे के नारे लगाए,उसके बाद मॉल में लगे फ़िल्म के पोस्टरों को हटाया औऱ उनसे कहा कि कुछ चंद पैसो के लिए आप झूठे इतिहास को बेचने का काम न् करे अन्यथा युवाओ द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
इसके बाद युवा नारेबाजी करते हुए बहादराबाद स्थित रघुनाथ मॉल में गए और एक् कॉपी मॉल के मैनेजर को दी तथा वहां पर लगे सारे विज्ञापन बन्द करवाये।
उसके बाद युवाओ ने खिलजी के पोस्टर को उतार कर् आग के हवाले कर दिया।
सभी युवाओ में इस फ़िल्म को लेकर आक्रोश है। आगे भी चेतावनी दी गयी कि अगर इस तरह की फ़िल्म कोई प्रसारित की गई जिससे समाज की भावनाएं आहत होती हो तो उसके नुकसान के जिम्मेदार सिनेमाघरों के संचालक
स्वय होंगे। सैकड़ो युवाओ ने भेल तिराहे बहादराबाद से इसकी योजना बनाई थी।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर स्मरण
देहरादूनः-
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि
के अवसर पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जायेगा। अध्यक्ष जी के निर्देश पर भारत रत्न इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम जिला कांगे्रस कमेटी एवं ब्लाक कमेटी मुख्यालयांे में भी भव्य रूप से मनाया जाना है। उक्त जानकारी प्रदेश कांगे्रस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा जोशी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
श्री जोशी ने बताया कि पूरे प्रदेश में भारत रत्न स्व0 श्रीमती इन्दिरा जी की शताब्दी वर्ष भी मनाई जा रही है, उस शिलशिले में भी पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
उसी कड़ी में कांगेे्र्रस पार्टी ने तय किया है कि पूरे प्रदेश के जनपद व ब्लाक स्तर पर भारत रत्न श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस मनाया जायेगा।
श्री जोशी ने बताया कि प्रदेश कांगे्रस कमेटी के मा0 अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी ने जिला कंांगे्रस कमेटी, ब्लाक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जनपद व ब्लाक के प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सदस्यों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों, जिला पंचायत के अध्यक्षगणांे, जिला पंचायत के सदस्यगणांे एवं कांगे्रस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु अनुुरोध करें ताकि भारत रत्न स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी द्वारा किये गये विकास कार्यो को जनता तक पहॅुचाया जा सके।
देहरादून:
कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने 3 दिनों में एक हजार से अधिक महिलाओं की स्तन जांच की
देहरादून की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने पिछले 3 दिनों में एक हजार से अधिक महिलाओं की स्तन जांच करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
अग्रवाल धर्मशाला,गांधी रोड ,देहरादून में में 3 दिवसीय स्तन जांच दिवस के तीसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधायक हरबंस कपूर ने कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा की संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया की स्तन कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला कैंसर है जिसकी समय पर जांच के द्वारा रोका जा सकता है। इस अवसर पर मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कहा की संस्था द्वारा अलग अलग जगह पर कैंप आयोजित किया जाना और लोगों को जागरूक करना यह अति सराहनीय कार्य है
वहीं कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सुमिता प्रभाकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 3 दिनों में एक हजार महिलाओं की जांच की जा चुकी है और अक्टूबर माह में करीब 2500 महिलाओं की जांच की जा चुकी है।
डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का लक्ष्य 2020 तक उत्तराखंड की हर महिला की जांच करना है ताकि स्तन कैंसर जैसी भयानक और जानलेवा बीमारी से महिलाओं को बचाया जा सके।
इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रवीण डंग ने भी सभी से अपील की वह अधिक से अधिक महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करे और संस्था की और से लगाये जा रहे निशुल्क स्तन जांच शिविरों की जानकारी साझा करे जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का लाभ मिल सके।
आपको बता दें कि कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन पिछले तीन वर्षो से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में स्तन और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर रही है और अब तक दस हजार से अधिक महिलाओं की निशुल्क जांच कर चुकी है।
सराहनीय बात यह है कि ये संस्था ये सारे काम बिना किसी सरकारी वित्तीय सहायता के कर रही है।
रानीपोखरी/देहरादून:
एवेन्यू सामाजिक संस्था दीप महोत्सव का आयोजन 3 नवम्बर को
एवेन्यू सामाजिक संस्था एवं ग्राम सभा बरकोट द्वारा दिनाँक 3 नवम्बर 2017 देव दीपावली के शुभ अवसर पर स्थान डाँडी प्राचीन तालाब एवं प्राचीन पीपल के वृक्ष के समक्ष निकट शनि मन्दिर मे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं विश्व शान्ति हेतू एक विशाल दीप महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं
एवेन्यू सामाजिक संस्था ,रानीपोखरी के आयोजक और अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य क्र रही है , और आने वाले समय में उनको उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए कृत संकल्प है. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामप्रधान बड़कोट करेंगे.
हरिद्वार:
भेल में 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बीएचईएल हरिद्वार की दोनों इकाईयों हीप तथा सीएफएफपी में 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषयवस्तु है “मेरा लक्ष्य- भ्रष्टाचार मुक्त भारत” ।
इस अवसर पर कर्मचारियों की अभिप्रेरणा हेतु भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद तथा उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू के संदेश प्रसारित किये गये ।
तत्पश्चात भेल हरिद्वार के महा प्रबंधक (प्रभारी) हीप श्री संजय गुलाटी ने प्रशासनिक भवन (हीप) तथा महा प्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी श्री राजीव मेहरा ने प्रशासनिक भवन (सीएफएफपी)
में कर्मचारियों को ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ दिलायी ।
साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता तथा निष्ठा लाने के लिये सतर्क रहने का संदेश दिया और भ्रष्टाचार उन्मूलन में समाज की भागीदारी पर बल दिया । इस दौरान भेल के अन्य कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागाध्यक्षों के माध्यम से
ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ ली ।
उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बीएचईएल में कर्मचारियों व स्कूली बच्चों के लिए निबंध, स्लोगन तथा ई-क्विज़ आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही वेंडर्स एवं ठेकेदारों के लिए शिकायत निवारण कैंप,
वर्कशॉप के अतिरिक्त रुड़की स्थित विभिन्न कॉलेजों एवं केंद्रीय विद्यालयों में निबंध तथा क्विज़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं ।
भानियावाला/ देहरादून:
युवा संवाद में युवाओं के छलके आंसू ,युवाओं ने वयां किया अपना दर्द
रा.ई.का. बढ़ोवाला, सुभाष चन्द्र बोस अकैडमी नथुवावाला, एस.जी.आर.आर. बालावाला, एस.जी.आर.आर. भानियावाला देहरादून में राष्ट्र स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम मानवाधिकार संरक्षण समिति और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं के मध्य युवा संवाद के रूप में हुआ. कार्यक्रम मुख्य वक्ता समिति
के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी के विचारों से प्रारम्भ हुआ जिसमे उन्होंने राष्ट्र प्रेम, नशाखोरी(नशे में अपनी जवानी ख़राब करते युवा) माता पिता के प्रति आज के युवाओं का ब्यवहार और देश की ज्वलंत समस्याओं में जल, जंगल, जमीन, जन , शिक्षा , स्वास्थ्य , परिवहन, पलायन, सुशासन, कानून व्यवस्था,महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा तथा संस्कृति और सभ्यता के बिषयों पर अपने विचार रखे तथा युवाओं को सजग रहने को कहा.
युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं में भी खुलकर अपने विचार रखे जिसमे राष्ट्र सुरक्षा जैसे विचारों को रखते समय कई युवा भावुक भी हुए और अपने परिजनों को खोने का दर्द उन्होंने बयाँ किया.
युवाओं ने संवाद से जुड़े हर बिषय पर अपने अपने विचार रखे. कुछ युवाओं ने पलायन पर गम्भीर चिंता भी ब्यक्त की तो कुछ ने संस्कृति और संभ्यता को बचाने की बात अपने विचारों के रूप में रखी.
एस.जी.आर.आर. बालावाला के प्रधानाचार्य श्री चन्द्र प्रकाश नौगाई ने समाज में बढ़ती नशे की प्रवति पर चिंता जाहिर की तथा युवाओं को इसके प्रति सजग कर रही मानवाधिकार संरक्षण समिति और सजग इंडिया का धन्यवाद किया वहीँ एस.जी.आर.आर. नेहरु ग्राम के प्रधानाचार्य डी.पी. जोशी ने समिति के
कार्यक्रम को सराहते हुए इस तरह के कार्यक्रम को युवा पीढ़ी के लिए लाभदायी बताया साथ ही एस.जी.आर.आर. भानियावाला के प्रधानाचार्य श्री अखिलेश गौड़ ने युवाओं को स्वच्छ भारत में जुड़ने तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूलों के बच्चों को समिति के माध्यम से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सजग इंडिया टीम के कोडिनेटर सुभाष बिजल्वाण,गणेश नैथानी, रामसिंह, दीपक डसीला ,नागेन्द्र सजवाण और शिक्षकों में जे. एस. बिष्ट, दीपक भट्ट, शालनी जोशी, ममता लखेडा, लक्ष्मी शर्मा, पंकज पेटवाल, संजय रयाल, कविता सुयाल, नीता बागरी, सुषमा उनियाल, सोनिया सिंह, सुनील कट्टर,राजेश गौर ,राजू थापा सहित कई लोगों ने उपरोक्त विषय में अपने विचार रखे।
इस दौरानकार्यक्रम में लगभग3000 से भी अधिक बच्चों ने व्यसन मुक्त एवं स्वच्छ भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली और मानवाधिकार समिति की सदस्यता भी ग्रहण की।
देहरादून :
विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांग
महानगर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में प्रदर्शन के उपरान्त जिलाधिकारी देहरादून को सौंपे प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में महिलाओं को संसद एवं राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांग की है।
"प्रधानमंत्री के नाम सौंपे मेरा हक" नामक ज्ञापन में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिलाएं भारत की आबादी का आधा हिस्सा हैं और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने भारी प्रगति की है, लेकिन अभी भी नीति बनाने और विधायी निकायों में इनका उचित प्रतिनिधित्व नहीं हैं।
यह जरूरी है कि हम एक नया लोकतांत्रिक पर्यावरणीय व्यवस्था तैयार करें, जो कानून और नीति बनाने में सक्रिय रूप से उनके द्वारा उच्च भागीदारी सुनिश्चित करता है।
इसकी शुरूआत तब हुई जब श्री राजीव गांधी ने प्रतिनिधित्व के अंतर को समझते हुए स्थानीय स्वराज्य पर भी महिलाओं को भागीदार बनाने के लिए इसका बीडा उठायां । 73वें और 74वें संवैधानिक संशोधनों के मार्ग ने राजनीतिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने के मुद्दे को बल देकर उन्हें इन निकायों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया।
इसे आगे बढाते हुए श्रीमती सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह ने कई राज्यों की मदद से स्थानीय निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया।
पंचायत स्तर पर शासन के साथ हमारे अनुभव से पता चला है कि नेतृत्व की स्थिति में महिलाएं जो निर्णय लेती है, वे एक समावेशी समाज के निर्माण का कारण बनती हैं और जो कि हमें भारत के संवैधानिक विचार पर आगे बढने में मदद करती हैं।
उन्होंने कहा कि 21 मई, 2017 को महिला कांग्रेस श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकसभा में इस बिल को पेश करने हेतु जनता का समर्थन लेने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था।
2017 के शीतकालीन सत्र के दौरान इस विधेयक की शुरूआत अगले आम चुनावों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है क्योंकि बिल द्वारा इसी बात की परिकल्पना की गई हैं। महिलाओं की समानता के प्रति हमारे राष्ट्र की प्रतिबद्धता का निर्णय इस महत्वपूर्ण विधेयक पर सरकार की कार्यवाही के आधार पर किया जाएगा ।
न सिर्फ भारत , बल्कि दुनिया आज के फैसले को देखेगा, जो आज मानवता को 8 सशक्त बनाने के लिए है। यह भारत की महिलाओं के सच्चे राजनैतिक सशक्तीकरण का समय है और जब तक हम ऐसा नहीं करते तब तक हम आराम नहीं करेंगे।
महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व मंे ज्ञापन देने वालों में नजमा खान, बाला शर्मा, बिमला मन्हास, अनुराधा, सुशीला देवी, पुष्पा पंवार, सुशीला देवी, धनी माला, रजनी रावत, आशा थापा, कविता, प्रणीता बडोनी, शांति रावत, जयावती, मधु देवी, सुशीला शर्मा, बबली देवी, रामप्यारी, सीमा जोशी, गीता सचदेवा, कान्ता क्षेत्री, आशा पयाल, संगीता रावत, गायत्री, सोनी आदि महिला कांग्रेसजन शामिल थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें