हरिद्वार:
गुरूद्वारा ज्ञानगोदड़ी निर्माण की मांग को लेकर प्रेम नगर घाट पर धरना कर रहे ज्ञान गोदड़ी संस्था के पदाधिकारियों से जिलाधिकारी ने मुलाकात की।
धरना स्थल पर जिलाधिकारी के समक्ष समुदाय के दो गुट गुरूद्वारा निर्माण को लेकर उपस्थित हुए, जिनमे से एक गुट हरकी पौड़ी पर ही गुरू़द्वारा निर्माण की मांग पर अडिग है, दूसरा प्रेम नगर घाट स्थित धरना स्थल पर ही गुरूद्वारा के लिए भूमि दिये जाने की मांग कर रहा है।
हरकी पौड़ी के जिस स्थान पर गुरूद्वारा होने की जानकारी एक गुट प्रतिनिधियों द्वारा दी गयी उस तत्कालीन वास्तविकता तथा तत्कालीन स्थिति को जानने के लिए जिलाधिकारी हरकी पौड़ी पहुंच कर तथ्यों तथा दस्तावेजों की निरीक्षण किया। हरकी पौड़ी स्थित स्काउट एण्ड गाइड कार्यालय में सुरक्षित कुछ पुराने दस्तावेजों में उक्त स्थान पर गुरूद्वारा होना पाया गया।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर निगम हरिद्वार पहुंचकर 1935 के बंदोबस्त दस्तावेजों की जांच की। जिसमें भी उक्त स्थान पर गुरूद्वारा होना दर्ज पाया। दस्तावेजोें के आधार पर जिलाधिकारी गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण केा लेकर शासन द्वारा गठित समिति को अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें