एम्स प्रशासन हज़ारों अभ्यर्थियों के रूपये डकार गया
एम्स ऋषिकेश में जारी किया गया शुल्क सभी सीमाएं पार कर गया है। अभी हाल में जारी हुई विज्ञप्ति में सामान्य का शुल्क रूपये 1000/3000 रखा गया है जोकि बहुत अधिक है। देश के किसी भी अन्य एम्स संस्थान में इतना शुल्क नहीं लिया जाता है।शुल्क के कारण अनेक अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए।
सं २०१४ में भी इसी प्रकार व विज्ञप्ति ऋषिकेश ने निकली थी जिसका शुल्क 500 रूपये था। उन पदों का आज तक कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू तो छोड़िये ,सुचना तक नहीं आयी। एम्स प्रशासन हज़ारों अभ्यर्थियों के रूपये डकार गया। उत्तराखंड जान विकास मंच ने मांग की है, की वर्तमान आवेदन की तिथि बधाई जाये और पूर्व में लिया गया शुल्क वापिस किया जाये। उत्तराखंड की भोली भाली बेरोज़गार जनता के साथ खिलवाड़ न किया जाये।
शहर विधायक ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन
रूड़की:
विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर ,गरीबों को भोजन कराया अधिकारियों को वस्त्र वितरित किए और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद बधाई स्वीकार की
विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया। नगर विधायक का यह 48 वां जन्मदिन है उन्होंने सबसे पहले सिविल लाइन स्थित सत्य साईं मंदिर के बाहर पौधारोपण किया और कहा कि हमें प्रत्येक खास दिन इसी प्रकार से मनाना चाहिए।
पेड़ पौधे जिनके कारण आज हमारा जीवन सुरक्षित है इनकी देखभाल और पालन पोषण हमारा कर्तव्य है जो हमें निरंतर करते रहना चाहिए। वहीं भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर विधायक का जन्मदिवस केक केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने विधायक को बुके भेंट कर बधाई दी। रुड़की के एक होटल में उनका जन्मदिन मनाया इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सागर गोयल ने कहा के विधायक की सादगी और शहर के प्रति समर्पण कई लोगों के लिए प्रेरणा है।
कैंप कार्यालय पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अजय सिंघल, व्यापारी एवं भाजपा नेता नवीन गुलाटी, व्यापारी नेता रामगोपाल कंसल, अनीस अहमद ,दिव्य दीप जिंदल ,अंकुर त्यागी,
केपी सिंह, विशेष त्यागी ,एडवोकेट दिलशाद खान ,मयंक मेहंदीरत्ता ,सरदार राजू अंकुर यश फर्नीचर, सरदार पुष्पेंद्र सिंह भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश शर्मा, समाजसेवी चौधरी धीर सिंह , राम अग्रवाल आदि काफी लोगों ने
विधायक को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
देहरादून नगर निगम के विस्तारीकरण के विरोध में उतरा "हम"
देहरादून;
उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून नगर निगम के वार्डो के विस्तार का निर्णय लिया गया है। हम का मानना है कि सरकार का ये निर्णय अलोकतांत्रिक एवम मनमाना है, जिसमे ना तो जनप्रतिनिधियों ओर ना ही आम नागरिकों से सुझावों को मांगा गया है कि क्या वे लोग स्वेच्छा से नगर निगम में शामिल भी होना
चाहते है या नही।
यह निर्णय जबर्दस्ती थोपने जैसा ही है। नगर निगम शहर में मौजूद 60 वार्डो की सफाई व्यवस्था से लेकर टूटी सड़को, अनियंत्रित यातायात व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज एवं अनियंत्रित विकास को ही अभी तक सही ढंग से क्रियान्वित नही कर पाई है और अब अपनी चादर से ज्यादा पांव फैला रही हैं।
हम का मानना है कि सरकार को सबसे पहले स्मार्ट सिटी में शामिल शहर के चुनिंदा वार्डो को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित किया जाना चाहिए ताकि सम्मलित हो रहे नए क्षेत्रों के लोगों को भी नगर निगम पे भरोषा ओर पुख्ता हो और वे स्वेच्छा से नगर निगम में शामिल होने को तैयार हों। आज इसी मनमानी एवं भविष्य में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर हम; कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ADM प्रशासन, देहरादून के माध्यम से ज्ञापन दिया गया और इस संबंध में उचित, सर्वमान्य ओर तर्कसंगत निर्णय लेने का आग्रह किया गया ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से समय रहते बचा जा सके।
ज्ञापन देने वालों में अधक्ष्य श्री रणबीर चौधरी, समीर मुंडेपी, मनोज ध्यानी, सुनीता सिंह, सुरेश नेगी,हेमलता पंत, बिंदु जोशी, कमल देवराड़ी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उचित पोषण हमारे जीवन का महत्वपूर्ण , अंग है
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , डोईवाला में गृह विज्ञानं विभाग और "द सोसाइटी फॉर क्लीनिकल nutrition एंड मेटाबोलिज्म न्यूट्रिशन एवं मेटाबोलिज्म संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पूर्व दिवस में किया गया. प्राचार्य डॉ ऍम सी नैनवाल ने उचित पोषण को स्वस्थ जीवन का आधार बताते हुए कहा कि इसके द्वारा हम अपनी आर्थिक स्थिति पर बोझ डालने से बच सकतें है.
स्वामीराम विश्वविद्यालय , जोली ग्रांट से डॉ गीता खन्ना (प्रख्यात चिकित्सक), डॉ नीतू राज (मुख्य आहार विशेषज्ञ ), डॉ श्रद्धा जोशी (क्लीनिकल नूट्रिशनिस्ट एवं विख्यात फ़ूड कंटेंट राइटर ) ने कुपोषणजनित व्याधियों और पथापथ्य की भविष्य में भूमिका आदि पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यशाला का आयोजन सचिव गृह विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ प्रभा बिष्ट ने कहा कि पोषण सतत विकास का एक महत्वपूर्ण घटक है. और इसकी अवहेलना नहीं की जनि चाहिए। कार्यशाला में फैकल्टी मेंबर्स , विद्यार्थियों एवं शिक्षाविदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला का सञ्चालन एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र और मीडिया प्रभारी डॉ के एल तलवाड़ ने किया. कार्यशाला मोनम डॉ स्मिता बडोला , डॉ प्रीती शर्मा, डॉ प्रीतम कुमारी , डॉ शशि उनियाल , डॉ पूजा, डॉ अरुणा डॉ कंचन, डॉ अंजलि वर्मा आदि मौजूद थे.
एसआरएचयू के छात्रों ने सुना प्रधानमंत्री का भाषण
डोईवाला:
स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण को स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) के छात्र-छात्राओं ने लाइव सुना। इस दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे।
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) के निर्देशानुसार एसआरएचयू- हिमालयन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एचएसईटी) के ऑडीटोरियम में प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए व्यवस्था की गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का 'यंग इंडिया न्यू इंडिया- ए रिसर्जेंट नेशन:संकल्प से सिद्धि तक' विषय पर दिए भाषण को सुनाया गया। इस दौरान सभागार में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री भाषण के समापन के बाद स्वच्छता का संकल्प दोहराया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि राष्ट्र के प्रति अपने अधिकारों को ही नहीं वह कर्तव्यों का भी पूरी तरह निर्वहन करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें