नई दिल्ली :-
प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में आज एक बड़ा दिन है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद रायन स्कूल के मालिकों की गिरफ्तारी पर एक दिन की रोक लगा दी है। इसके साथ ही वहीं इस मामले में आरोपी बस कंडक्टर अशोक को तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज अदालत में पेश किया गया।
अदालत ने आरोपी को 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। आरोपी अशोक को 18 सितंबर को गुरुग्राम के सेशन कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि रायन ग्रुप के सीईओ पिंटो ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई।
बता दें कि ऑगस्टिन, ग्रेस और रायन पिंटो ने यह याचिका सोमवार को दायर की थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में आज महिला वकीलों द्वारा दायर याचिका पर भी सुनवाई होनी है। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी स्कूलों की सुरक्षा को लेकर स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई करेगी।
बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि ट्रस्टी समूह के डॉ. ऑगस्टिन फ्रांसिस पिंटो (73) और ग्रेस पिंटो (62) पिछले 40 वर्षों से ज्यादा वक्त से शिक्षा के क्षेत्र में हैं।
एक टिप्पणी भेजें