Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने , हरिद्वार जनपद में स्वीकृत बजट एवं कार्यो की विभागवार समीक्षा बैठक हरिद्वार स्थित मेला नियंत्रण भवन के सभागार में ली।

चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त चिकित्सा मिलने तक हरिद्वार जनपद में रोस्टरवार विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल बनाकर शिविर लगाकर तथा मोबाइल चिकित्सालय के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के निर्देश दिये।


उन्होंने सीएमओ व जिलाधिकारी को जनपद में शिशु लिंगानुपात पर प्रभावी रूप से कार्य करने के आवश्यकता जतायी।स्वास्थ्य विभाग से आये सीएमओ रविंद्र थपलियाल को दिये स्थायी आईसीयू सुविधा संचालित करने के आदेश।


  जिलाधिकारी दीपक रावत, मुख्य विकास अधिकारी स्वाती भदौरिया, मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरिया सहित जिले के जनपद स्तरीय सभी अधिकारी अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित हुए।


नेशनल हाइवे के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त कोटावाली पुल को नई तकनीकी के प्रयोग के साथ काम करते हुए जल्द से जल्द तैयार कर आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिये।


मुख्यमंत्री ने आवंटित बजट के अनरूप सभी नये कार्यो को सुचारू करने की भी बात कही।
पेयजल द्वारा चिन्हित स्थानों में लगाये गये हैण्ड पम्पों की स्थिति इन हैण्ड पम्पों में पानी उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश सीएम ने दिये।


जल निगम के कार्यो में नमामी गंगे योजना में किये जाने वाले एसटीपी कार्यो की समीक्षा करते हुए सीएम ने सुझाव दिया कि विभाग बायो डक तकनीकी का इस्तेमाल करने विशेष रूप से कस्साबान नाले को सम्मिलित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।


स्वजल द्वारा गांवों में नालियों, बायो गैस वर्मी कम्पोस्ट बनाने के कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए सीवांस तकनीकी का प्रयोग कर खाद तैयार करने की बात कही।


पेयजल विभाग द्वारा लगाये गये ट्यूबवैल कनेक्शनों की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भारी लागत लगाकर लगाये गये ट्यूबवैल किसी भी स्थिति में बंद पड़ा न छोड़ा जाये।

बंद ट्यूबवैल्स के कारणों की जांच मुख्यमंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को सौंपते हुए निर्धारित समय में रिपोर्ट देने के लिए कहा।
वन विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने वनों की चोरी तथा शिकार की स्थित की जानकारी लेते हुए वनों के जीर्णोद्धर व वन सम्पदा के संरक्षण पर जोर देते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।

कृषि विभाग से किसानों की आय दोगुनी करने के उपायों की जानकारी ली। जिस पर सीडीओ ने अवगत करते हुए बताया कि 10 क्लस्टर बनाकर, 120 हेक्टेयर कृषि भूमि के लिए एकीकृत योजना बनायी गयी है जिसका लाभ किसानों को मिलेगा।

पोस्ट हार्वेस्ट में होने वाले किसानों के नुकसान को कम करने के लिए मिनी सोया और राइस मशीनें वितरित की जायेगी।

इस अवसर पर विधायक सुरेश राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 जयपाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा नरेश शर्मा तथा विकास तिवारी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.