हरिद्वार:
बड़ा अखाड़ा के संतों द्वारा शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर जांच कराने की मांग
कैबीनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने 15 सितम्बर 2017 की रात दो बजे हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट ट्रेन से हरिद्वार से मुम्बई ईलाज के लिए जा रहे, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी संत महंत मोहनदास के लापता होने के सम्बन्ध में पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों के साथ बैठक की।
बैठक में बड़ा अखाड़ा के संतों द्वारा शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर जांच कराने की मांग की गयी तथा संतों के साथ इस प्रकार की घटनाआंे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया।
कैबीनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में दूरभाष पर वार्ता कर महंत मोहनदास के लापता होने के जानकारी दी, जिस पर पूरी डिटेल इे-मेल से भेजने तथा जांच युद्धस्तर पर करने का आश्वावन दिया।
सतपाल महाराज ने संत महंत मोहनदास के लापता होने की घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि संतों का जीवन समाज के लिए समर्पित होता है, इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए अहितकारी हैं।
उन्होंने जल्द ही महंत मोहनदास के मिलने की कामना की। उन्होंने डीजीपी उत्तराखण्ड से दूरभाष पर वार्ता कर जांच को शीर्ष प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिये तथा सीओ जे.पी. जुयाल से जांच सम्बन्धी जानकारी ली।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर हरिचेतनानंद, श्रीमहंत महेश्वरादास, महंत रघुमुनि, महंत दुर्गादास, महंत सुखदेवमुनि, महंत कमलदास, महंत राममुनि आदि संतगण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें