Halloween party ideas 2015

 जनपद रुद्रप्रयाग –त्रिजुगीनारायण मार्ग पर एक ट्रक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन



आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को स्थानीय लोगो द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि त्रिजुगीनारायण मार्ग पर पास एक ट्रक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतू एसडीआरएफ टीम कि आवश्यकता है।


उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम एडिशनल उपनिरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई।


एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त ट्रक वाहन तक पहुंच बनाइ जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे जो कि घायल अवस्था में पाए गए जिन्हें एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों की सहायता से स्ट्रेचर द्वारा खाई से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

शीतल पहली भारतीय महिला, जिसने माउंट चो ओयू फतह किया है


देहरादून, 16 जनवरी:

Mountaineer sheetal from uttarakhand


 पहाड़ के पास हौसला है। जज्बा है। क्षमता है। हम और बेहतर करेंगे। साहसिक खेलों का सर्वोच्च पुरस्कार जीत चुकीं शीतल की राष्ट्रीय खेलों पर यह पहली प्रतिक्रिया है। उनके दावे में दम दिखता है। हौसला, जज्बा और क्षमता की बात को उन्होेंने खुद भी साबित करके दिखाया है। तेनजिंग नोर्गें नेशनल अवार्ड के रूप में उनके पास साहसिक खेलों का देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है। 8188 मीटर ऊंचाई पर स्थित माउंट चो ओयू पर्वत चोटी को फतह करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनी हैं। 


शीतल का मानना है-38 वें राष्ट्रीय खेलोें के आयोजन से उत्तराखंड में खेल विकास का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।

शीतल वर्ष 2018 में एवरेस्ट फतह कर चुकी हैं। पिथौरागढ़ जिले के सल्लोड़ा गांव की निवासी हैं। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर उनका मानना है कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। अभी तक हमारे खिलाड़ी खेलने के लिए दूसरी जगह जाते थे। अब उन्हें अपने घर में ही तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एक बातचीत में शीतल ने कहा-पहाड़ के खिलाड़ियों ने संसाधनों के अभाव में भी अपनी प्रतिभा को साबित किया है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से सुविधाओं का जिस हिसाब से विस्तार हो रहा है, वह संभावनाएं जगाता है।


राफ्टिंग को शामिल करने से उम्मीद


-राष्ट्रीय खेलों के 38 वें संस्करण में राफ्टिंग को शामिल किया गया है। हालांकि यह डेमो गेम है और इसे मेडल गेम में शामिल नहीं किया गया है। टनकपुर में राफ्टिंग गेम प्रस्तावित हैं। राफ्टिंग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किए जाने से शीतल उत्साहित हैं। शीतल का कहना है कि भले ही राफ्टिंग डेमो गेम है, लेकिन इससे साहसिक खेलों को लेकर संभावनाएं जगी हैं। शीतल का अपना खेल पर्वतारोहण राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा नहीं है। हालांकि ओलंपिक व एशियाई खेलों में पर्वतारोहण के कुछ प्रारूपों की स्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं।

  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उपनिबंधक (सोसायटी पंजीकरण) श्री आलोक शाह द्वारा रचित कविताओं के संग्रह ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा’ का विमोचन किया। 

CS  Radha raturi inaugurated book


इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि कविता कवि की गहरी भावनाओं, समाज के प्रति उनकी दृष्टि और मानव मन के विभिन्न पहलुओं को अभिव्यक्त करती है। लेखक आलोक शाह ने अपनी इस पुस्तक में जीवन की संवेदनाओं और विचारों को एक मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया है, जो पाठकों को गहराई से छूता है।



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आलोक शाह के साहित्यिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “कविता एक ऐसा माध्यम है जो जीवन की गहराइयों को समझने और व्यक्त करने का अवसर देती है। यह पुस्तक न केवल व्यक्तिगत विचारों को साझा करती है बल्कि समाज को एक नई दिशा देने की क्षमता भी रखती है।”


 इस अवसर पर श्री गंगा प्रसाद अपर सचिव ,जयपाल तोमर अध्यक्ष वित्त सेवा संघ ,ख़ज़ान पांडे,नरेंद्र सिंह,भूपेश कांडपाल,तंजीम अली ,मनमोहन मैनाली,कैलाश पांडेय आदि उपस्थित रहे ।

महानगर भाजपा कार्यालय एवं भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल  के चुनाव कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। 

Election management meeting concludes at bjp mahanagar office

बैठक में चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार जी ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी से विभाग सह मुख्य बिंदु पर चर्चा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव में रणनीति के अनुसार वोट की अपील करनी है हमें अपने-अपने विभाग के अनुसार प्रत्येक दिन की समीक्षा करनी है उसके अनुसार कार्य की गति को आगे बढ़ाना है जिस प्रकार समाज में जन भावनाओं का हमें समर्थन प्राप्त हो रहा है निश्चित तौर पर ही भाजपा की जीत तय है परंतु हम सब लोगों को अंतिम समय तक चुनाव के प्रत्येक बिंदु पर ध्यान रखकर कार्य करना है। 


कार्यक्रम में चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर एवं सहसंयोजक श्याम अग्रवाल जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए सुनिश्चित किया गया कि चुनाव में किसी भी समायोजन के लिए संगठन आपके साथ है साथ ही हमें अपनी प्रचार की गति को तेज कर महानगर देहरादून की जनता से भाजपा की सरकार के द्वारा किए गए जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से सभी को अवगत कराना है और भाजपा के सभी प्रत्याशी सहित भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी को अधिक से अधिक वोट से विजई बनाना है। 


कार्यक्रम में चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर सह संयोजक श्याम अग्रवाल प्रकाश सुमन ध्यानी मानिक निधि शर्मा नेहा जोशी पूनम शर्मा भावना दिलीप कंडारी सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी संतोष सेमवाल बबीता सलहोत्रा राजेश कंबोज संकेत नौटियाल आशीष शर्मा अक्षत जैन विपिन खंडूरी सूरज शाकूल उनियाल शैलेंद्र तिवारी मनजीत रावत देवेंद्र बिष्ट पारस गोयल तरुण जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित है। 




हमें गर्व है कि देश की बागडोर मजबूत हाथों में हैः महाराज

रुड़की:

Cabinet minister satpal Maharaj released sankalp patr


 देश के बुनियादी ढांचे का विकास हो या आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की बात हो या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्रों में नीतियों और निर्णयों का निर्धारण हर क्षेत्र में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। हमें गर्व है कि आज देश की बागडोर मजबूत हाथों में है और दुनिया भारत का लोहा मान रही है।

उक्त बात भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने एक कार्यक्रम के दौरान जनपद हरिद्वार के रुड़की स्थित रामनगर के एक स्थानीय होटल में नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विकसित रुड़की के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए कही। 

श्री महाराज ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए जरूरी है कि नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का पररचम लहराये और ट्रिपल इंजन की सरकार बने। 

श्री महाराज ने भाजपा नगर निगम रुड़की की मेयर पद की प्रत्याशी श्रीमती अनिता अग्रवाल सहित सभी वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जीताने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए जरूरी है कि नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत का पररचम लहराये और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार तेजी से चौमुंखी विकास करें।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, जिलाध्यक्ष शोभा राम प्रजापति,  राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी, राज्य मंत्री देवेन्द्र भसीन, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, नगर निगम संयोजक आदेश सैनी,

चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल, राजपाल सिंह,मण्डल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, दिनेश कौशिक, अरविन्द गौतम, पंकज नंदा, ललित मोहन अग्रवाल, गौरव कोशिक, पूर्व सांसद हरपाल साथी आदि मौजूद थे।




देहरादून:

BJP mayor candidate campaigning through sankalp patr


महानगर देहरादून में आज युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल प्रचार हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया। 


युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महापौर प्रत्याशी के लिए एक युवा चेहरा दिया है युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में प्रत्येक युवा वर्ग में जाकर बाइक रैली के माध्यम से प्रचार में लगा है और घर-घर जाकर भी अपने महानगर देहरादून के युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है।


रैली में प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा विपुल मंडोली आशीष रावत अर्चित डाबर अंशु चावला पंकज शर्मा पारस गोयल प्रगति रावत तरुण जैन साक्षी शंकर कार्तिक जेटली आदर्श वर्मा शुभम भंडारी नवीन कुमार मन्नू कुमार कई सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 



भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल  ने सहसपुर विधानसभा के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर एवं कैंट विधानसभा विधायक श्रीमती सविता कपूर  के नेतृत्व में अनेक जगह पर जनसभाएं जनसंपर्क किया गया।


सहसपुर विधानसभा में वार्ड 91 प्रत्याशी सुमन बुटोला वार्ड 92 में प्रत्याशी अनिल नौटियाल वार्ड 93 में प्रत्याशी श्रीमती किरण मैं जनसभाएं आयोजित की गई


जनसभाओं के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी  के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी और पुष्कर सिंह धामी  की सरकार ने लगातार प्रदेश में विकास की लहर को बनाते हुए जन कल्याण योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ देने का काम कर रही है हमारी सरकार जनता को सुरक्षा देते हुए उनके प्रति चिंतित भाव से कई नियमों को लाकर जनता को सुरक्षित रखने का काम किया है आज सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत मेरी माता बहनों का अपार स्नेह देखकर मैं कह सकता हूं कि इस विधानसभा से हमारे सभी प्रत्याशी जीतकर आएंगे और सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएंगे।

 प्रदेश की  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने महानगर नगर निगम चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है मुख्यमंत्री  ने कहा है कि आने वाले समय में प्रत्येक वार्ड में युवाओं के लिए ओपन जिम हर वार्ड को ग्रीन वार्ड बनाएंगे साथी देहरादून नगर निगम क्षेत्र में दून दर्शन टूरिज्म विजन प्लान के तहत प्रमुख स्थलों को चिन्हित करते हुए हेरिटेज सर्किट बनाएंगे हमारी सरकार देहरादून नगर निगम में सम्मिलित नए क्षेत्र के निवासियों को अतिरिक्त करो से छूट देंगे।

नगर निगम क्षेत्र में मिशन सर्व आवास के तहत झुग्गी झोपड़ियां का पुनर्विकास एवं नियमितीकरण करेंगे। साथ ही शहर की सुरक्षा के लिए हर स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर स्मार्ट पोल, तार एवं गड्ढा मुक्त सड़कें आदि अनेक कार्य हमारी प्राथमिकता रहेगी।


कार्यक्रम में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयामो के साथ काम किया है सहसपुर विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति आज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है मुझे विश्वास है कि हमारे विधानसभा से अधिक से अधिक मतों से सौरभ थपलियाल को विजई बनाएंगे।


कैंट विधायक सविता कपूर ने भी भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं सभी वार्डों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की और कहा कि कैंट विधानसभा स्वर्गीय हरबंस कपूर  की विधानसभा है जिन्होंने लगातार समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए कार्य किया है और इस विधानसभा को विकास की दृष्टि में आगे बढ़ाया है आने वाले समय में हमारी सरकार कैंट विधानसभा की प्रत्येक समस्या के लिए खड़ी है और मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं अपनी विधानसभा के सभी वार्डों को आदर्श वार्ड बनाकर विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए कार्य करू।


कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक युवा मुख्यमंत्री का नेतृत्व प्राप्त हुआ है हमारे प्रदेश के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने लगातार अपने कार्यकाल में अभी तक जितने भी निर्णय लिए हैं वह सब निर्णय जनता को समर्पित हैं जनता के लिए हैं उनका एक ही लक्ष्य है कि उत्तराखंड राज्य देश में विकास की दृष्टि से सबसे आगे रहे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार अपने कार्य के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है मेरा संकल्प है कि आने वाले समय में महानगर देहरादून को स्वच्छ हरित दून के रूप में विकसित करूं।



कार्यक्रम में चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर सह संयोजक श्याम अग्रवाल विनय गोयल आदित्य चौहान सुमित पुंडीर दर्शन सिंह रावत अनिता सिंह बबलू बंसल मोहित शर्मा महेंद्र कौर कुकरेजा रेनू खेल बबीता गुप्ता किरण नौटियाल विपिन खंडूरी आशीष शर्मा संदीप बिजलवान पूनम शर्मा भावना शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 



अनुसूचित समाज द्वारा किया गया भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का स्वागत एवं सौरभ थपलियाल  मेयर प्रत्याशी भाजपा ने कहा की बस्ती वासी कांग्रेस के भ्रम जाल में ना आए, भाजपा ने अध्यादेश लाकर मलिन बस्ती वासियों को दिया संरक्षण। 

 नगर निगम देहरादून के अंतर्गत आने वाली अनुसूचित जाति मलिन बस्तियों के प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजक भगवत प्रसाद मकवाना पूर्व राज्य मंत्री ने बताया कि भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल जी एवं सभी 100 पार्षदों को विजयी बनाने हेतु अनुसूचित बस्तियों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक का आयोजन करके बस्ती वासियों एवं अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा दिया गया सौरभ थपलियाल एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को समर्थन दिया। भगवत प्रसाद मकवाना एवं अन्य प्रमुख भाजपा नेताओं द्वारा भाजपा मेयर प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल को पगड़ी एवं माला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

         बैठक को संबोधित करते हुएं भगवत प्रसाद मकवाना ने बस्तियों के शीघ्र नियमितीकरण किए जाने, निकाय चुनाव में विजय होने पर प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती देने वाले सफाई कर्मचारियों कई वर्षों से काम कर रहे हैं उनके लिए समुचित व्यवस्था बनाना। सौरभ थपलियाल के समक्ष रखी मांग । मकवाना ने यह भी कहा कि अनुसूचित समाज मोदी जी और धामी जी के नेतृत्व में आस्था रखता है तथा भाजपा प्रत्याशी को अपना पूरा समर्थन देता है। 

   सौरभ थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में भी भाजपा सरकार ने बस्ती वासियों को संरक्षण देने हेतु और वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अध्यादेश लाकर बस्तियों को सुरक्षित करने का काम किया है वह मेयर बनने पर बस्तियों के नियमितीकरण हेतु सार्थक प्रयास करेंगे तथा सफाई कर्मियों की कमी को भी दूर किया जाएगा ताकि देहरादून को स्वच्छ बनाया जा सके स्वच्छ दून, हरित दून, विकसित दून बनाना उनका लक्ष्य है बस्ती वासियों को कांग्रेस के भ्रम जाल में नहीं फंसना चाहिए कांग्रेस ने सदैव अनुसूचित जाति को वोट बैंक समझा उनका विकास नहीं किया उनको न्याय नहीं दिया मोदी जी और धामी की भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित सरकार है डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है तीसरा इंजन जुड़ने पर विकास और अधिक तेजी से होगा यह हमारी प्राथमिकता होगी। 

     नगर निगम देहरादून के चुनाव संयोजक जोगेंद्र पुंडीर ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी है मोदी जी का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास धामी सरकार भी सभी के हित में निरंतर विकास कार्य कर रही है हम राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए भाजपा मजबूती से कार्य कर रही है अनुसूचित समाज का विकास भारतीय जनता पार्टी के शासन में सुरक्षित है। 

          कार्यक्रम में डॉ बबीता सहोत्रा  भाजपा  दयाराम जाटव विशाल कुमार  अतुल सोनकरअर्जुन राजेश राजोरिया जगराम सिंह रिटायर्ड डीएसपी पूर्व मनोज जाटव पार्षद प्रत्याशी श्री दीप चरण पार्षद प्रत्याशी श्री योगश घाघट, पुर्व पार्षद नीतू वाल्मीकि तृप्त जाटव  सीमा चंचल राजीव राजौरी मदन वाल्मीकि विशाल अनंत महानगर  प्रमोद नाहर, दौलत मकवाना दिनेश चमन  राकेश वाल्मीकि  विनोद घाघट अनिल खजवाल  संयम कुमार आईटी  राजेश सोनकर बिट्टू विपिन चंचल  अनिका छेत्री  संजू वाल्मीकि  संजय खरे  राजेंद्र मचल अनिल कुमार गौतम राजा, अशोक कुमार सनी कुमार मुकेश कुमार  रमेश अमन कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष युवा वाल्मीकि मोर्चा, सुरेश कुमार सुधीर कुमार विवेक बिरला संजय खरे निखिल पर्चा अमित मकवाना  राजकुमार मुकेश कुमार  मयंक मिश्रा, संदीप चौहान  मुन्ना चौहान  रानी तथा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।






भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल  की माता श्रीमती उषा थपलियाल ने भी की जनता से वोट की अपील। 

BJP  mayor candadate campaigning by mother


नकरौंदा वार्ड 99 में भाजपा प्रत्याशी राहुल कुमार के नेतृत्व में सौरभ थपलियाल जी की माता श्रीमती उषा थपलियाल ने किया जनसंपर्क और घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान हो इसकी अपील की।

उषा थपलियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीश नेतृत्व ने  मेरे सुपुत्र को भाजपा का प्रत्याशी बनाकर भेजा है सौरभ थपलियाल  मेरा बेटा नहीं अपितु महानगर की सम्मानित जनता का बेटा है भाई है भारतीय जनता पार्टी ने समाज में कई कार्य किए हैं और मैं उम्मीद करती हूं और आप सबको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि सौरभ भी जनता के बीच में रहकर एक सेवक के रूप में कार्य करेगा।


कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा बर्थवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक राज राहुल कुमार अंकुर मनोज सचिन छेत्री नीति रावत गुरमीत सिंह शशि चौहान विशाल भवन विनोद खंडूरी प्रवीन नेगी संजय विक्रम नेगी भारत सिंह महेंद्र उमेश चंद्र शुक्ला जीपी चंदोला मुनेश कुंवर सिंह अनुज पवार राहुल पवार आदि सम्मानित जनता उपस्थित रही।



www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.