Halloween party ideas 2015

 

शिवपुरी -




 इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी ने शहीद तात्या टोपे ग्राउंड में भारतीय सेना के साहस ,शौर्य ,कर्तव्य और सर्वोच्च बलिदान दिवस ,विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि

 16 दिसंबर सिर्फ एक तारीख नहीं है, यह वह दिन है जब भारत ने इतिहास में अपने शौर्य, रणनीति और मानवीय साहस की एक ऐसी लकीर खींची जिसे दुनिया आज भी सम्मान के साथ याद करती है। सन 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को युद्ध के मैदान में ऐसा परास्त किया कि 93000 पाकिस्तानी फौजियों को भारतीय सेना के सामने सरेंडर करना पड़ा। यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया का सबसे बड़ा सैनिक समर्पण था। इसी ऐतिहासिक जीत की याद में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह युद्ध 13 दिनों तक चला था। दो पेरा बटालियन ग्रुप के पहुंचने के बाद से पाक सेना बांग्लादेश की राजधानी ढाका में चारों तरफ से गिर चुकी थी। इसी दौरान सरेंडर करने के लिए पाक सेना के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी को एक चिट्ठी भेजी गई। यह चिट्ठी सिर्फ एक लाइन की थी, लेकिन जनरल नियाजी तक इसे ले जा रहे कप्तान निर्भय और उनकी टीम पर ही हमला बोल दिया गया। जैसे-तैसे एक लाइन के उस खत को पाकिस्तान सेना के अफसर तक पहुंचाया गया। और जैसे ही नियाजी ने वह चिट्ठी पढी, उसके तुरंत बाद पाक सेना के 93 हजार अफसर और जवानों ने सरेंडर कर दिया। पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान इन दोनों के बीच 1600 किलोमीटर का भारत था। लेकिन दूरी से भी ज्यादा बड़ा था भाषा संस्कृति और राजनीति का फैसला। पूर्वी पाकिस्तान की आबादी ज्यादातर बंगाली थी लेकिन सत्ता और सेना पूरी तरह से पश्चिमी पाकिस्तान के नियंत्रण में थी। बंगाली भाषा को दबाया गया। राजनीतिक अधिकार छीने गए और आर्थिक शोषण चरम पर पहुंचा। 1970 के आम चुनाव में शेख मुजीबुर्रहमान की पार्टी को साफ साफ बहुमत मिला। पर उन्हें सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। भारत ने तय किया कि अब निर्णय खुद लेना होगा। इसी बीच 3 दिसंबर 1971 की शाम पाकिस्तान ने भारत के कई एयरवेज पर हमला कर दिया। और यही से युद्ध की आधिकारिक शुरुआत हुई। भारतीय सेना ने बांग्लादेशी गोरिल्ला फोर्स मुक्ति वाहिनी के साथ मिलकर रणनीति बनाई। तीनों सेनाये थल सेना,नौसेना और वायु सेना को पूरी तैयारी में लगा दिया गया।युद्ध सिर्फ 13 दिनों तक चला लेकिन इसकी गति, तीव्रता भारत का मुख्य लक्ष्य था। भारतीय सेना ने तीनों दिशाओं में तेजी से बढ़त बनाई। पाकिस्तान की सेना पूरी तरह बिखर चुकी थी। भारतीय सेना ने आसमान में पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया। पाकिस्तान एयरवेज ध्वस्त कर दिए गए। नौसेना ने कराची बंदरगाह पर हमला कर पाकिस्तान की सप्लाई लाइन पूरी तरह से बर्बाद कर दी। इस पूरे युद्ध में भारत की रणनीति,लंबी लड़ाई नहीं बल्कि निर्णायक और बड़ी जीत रही। जनरल नियाजी ने भारतीय सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। उसके साथ ही 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भी भारतीय फौज के सामने हथियार डाल दिए। यह  सिर्फ फौजी जीत की नहीं थी राष्ट्र बांग्लादेश का जन्म हुआ 1971 का युद्ध कई महीनो में ऐतिहासिक था यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा फौजी आत्मसमर्पण था इस युद्ध को भारत ने मानवीय मूल्यों के लिए लड़ा था इस जितने भारत को एक मजबूत सक्रिय ताकत के रूप में स्थापित किया 16 दिसंबर सिर्फ अतीत की जीत नहीं है यह दिन याद दिलाता है विजय दिवस हमें सिखाता है कि शक्ति सिर्फ हथियार से नहीं इंसाफ और साहस से आती है।  

1971 की जीत ने भारत को इतिहास के एक ऐसे मोड़ पर खड़ा कर दिया जहां दुनिया ने उसकी सेन्य क्षमता ही नहीं उसकी नैतिक ताकत को भी देखा। 93000 पाकिस्तानी फौजियों का के लिए महज एक हार नहीं थी, बल्कि एक बड़ा सबक था ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, 65 और 71 की लड़ाई लड़ने वाले कप्तान चन्द्र किशोर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन मनोज दीक्षित, वेटरन दिलीप बाजपेई उपस्थित रहे। संचालन बृजेश कुमार राठौर ने किया। उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

 

डोईवाला:




 भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र खालसा के नेतृत्व में काफी संख्या में स्थानीय कृषकगण एकत्रित होकर चीनी मिल डोईवाला में पहुँचे, जहाँ उनके द्वारा पेराई सत्र 2025-26 प्रारम्भ होने के 03 सप्ताह के भीतर शुगर मिल डोईवाला द्वारा 03 किश्तों में दिनांक 10.12.2025 तक कृषकों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने का कुल भुगतान रू0 1521.19 लाख करने पर मिल के अधिशासी निदेशक श्री डी०पी०सिंह का आभार व्यक्त किया गया तथा सम्मान स्वरूप उन्हें शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। कृषकों ने सामूहिक रूप से अधिशासी निदेशक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दिनों में कृषकों को गेहूँ बोने के लिए धनराशि की अत्यन्त आवश्यकता रहती है तथा शुगर मिल डोईवाला द्वारा ऐतिहासिक रूप से पेराई सत्र 2025-26 प्रारम्भ होने के 03 सप्ताह के भीतर 03 बार गन्ना मूल्य भुगतान किया गया जिससे कृषकों में खुशी की लहर है। श्री सुरेन्द्र खालसा ने कहा कि श्री डी०पी०सिंह, अधिशासी निदेशक ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगातन हेतु पारदर्शिता और तत्परता से किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ससमय गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया है उससे मिल एवं किसानों के बीच एक नये विश्वास की शुरूआत हुई है।

श्री डी०पी० सिंह, अधिशासी निदेशक ने बताया कि किसानों का भरोसा ही चीनी मिल की असल पूँजी है उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी कृषक हैं तथा कृषकों को होने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । उन्होंने कहा कि मिल में कृषकों की सुविधा के लिए जो भी सकारात्मक कदम उठाये जा सकते हैं उसके लिए वे सदैव तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं।

अधिशासी निदेशक ने समस्त कृषकगणों से मिल में साफ-सुथरा ताजा, जड़ एवं अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। सम्मानित कृषकगणों द्वारा शुगर मिल से गन्ना मूल्य भुगतान की तीन किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री डी०पी० सिंह जी का आभार व्यक्त किया गया।

उपस्थिति

श्री सुरेन्द्र खालसा, अजीत सिंह पिन्स्, विजय बख्शी, जनेल सिंह, हरभजन सिंह, अनूप कुमार, प्रताप सिंह, अमित सैनी, एस०पी० सिंह, साहब सिंह, फुलेल सिंह, सुरजीत सिंह रिंकू, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, मनोज राठी, महेन्द्र सिंह, सर्वजीत सिंह, सुषमा आर्य, पका इत्यादि कृषकगण एवं अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

नरेन्द्रकुमार

 राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार द्वारा नव गठित नगर पंचायत, पाटी जनपद चंपावत एवं नगर पंचायत, गढ़ीनेगी जनपद उधमसिंह नगर की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु अधिसूचना जारी की गई है।



राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में नगर पंचायत, पाटी जनपद चंपावत एवं नगर पंचायत, गढ़ीनेगी जनपद उधमसिंह नगर किबनिर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 18 से 20 दिसंबर 2025 तक नागर निकायवार संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति तथा कार्यक्षेत्र आवंटन कर उन्हें दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर 2025 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। दिनांक 23 दिसंबर, 2025 से 6 जनवरी 2026 तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा। दिनांक 7 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक प्रारूप नामावली की पांडुलिपि तैयार की जाएगी। दिनांक 12 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री/फोटो स्टेट का कार्य संपन्न कराते हुए, दिनांक 6 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों के अलेख्य का प्रकाशन किया जायेगा। दिनांक 7 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का निरीक्षण तथा दावे/आपत्ति दाखिल करने की अवधि निर्धारित की गयी है। दिनांक 14 से 18 फरवरी 2026 तक दावे तथा आपत्तियों के निस्तारण कर दिनांक 19 से 23 फरवरी 2026 तक पूरक सूचियों की डाटा एंट्री/फोटो स्टेट का कार्य संपन्न कराया जायेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 24 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।


राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उपर्युक्त पुनरीक्षण हेतु निर्वाचकों की संदर्भ तिथि 01 जनवरी, 2026 निर्धारित करते हुए नगर पंचायत, पाटी जनपद चम्पावत एवं नगर पंचायत, गढीनेगी जनपद ऊधमसिंहनगर की निर्वाचक नामावलियो का विस्तृत पुनरीक्षण किया जायेगा। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के उन सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किये जाएंगे जो 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे। पुनरीक्षण के पश्चात् तैयार निर्वाचक नामावलियां ही आगामी सामान्य/उप निर्वाचन में प्रयुक्त की जायेगी।

 

*-युवा पीढ़ी को स्किल्ड बनाने की जरूरत - सुबोध उनियाल*

*-सारथी की भूमिका निभाएं देशभर से आए जनसंपर्क, संचार एवं मीडिया क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि- उमेश शर्मा ‘काऊ’*

देहरादून:



 पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सोमवार को भव्य रूप से संपन्न हो गया। अधिवेशन के समापन सत्र में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभर से आए जनसंपर्क, संचार एवं मीडिया क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। अधिवेशन के दौरान समसामयिक विषयों, जनसंचार की भूमिका, तकनीकी बदलावों और राष्ट्र निर्माण में संचार के योगदान पर गहन मंथन हुआ।

PSRI concludes dehradun


*आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक का युग- सुबोध उनियाल*


समापन अवसर पर अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वर्तमान युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक का युग है। ऐसे में देश की युवा पीढ़ी को अधिक स्किल्ड और दक्ष बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर और आवश्यक कौशल उपलब्ध कराए जाएं तो पलायन जैसी गंभीर समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं और उन्हें तकनीक के साथ जोड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया जाना चाहिए। सुबोध उनियाल ने कहा कि जनसंचार देश को सशक्त बनाने का एक मजबूत माध्यम है। बीते एक दशक में विश्व पटल पर भारत को देखने का नजरिया बदला है और भारत आज एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य भारत को एक मजबूत आर्थिक शक्ति बनाना होना चाहिए और इसमें जनसंचार से जुड़े लोगों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने देशभर से आए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे सकारात्मक, तथ्यपरक और राष्ट्रहित में संवाद को आगे बढ़ाएं।


*सारथी की भूमिका निभाएं देशभर से आए प्रतिनिधि- उमेश शर्मा ‘काऊ’* 


अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने पीआरएसआई की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में जनसंचार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सेतु और सारथी की भूमिका निभाएं, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में सकारात्मक संवाद, सही जानकारी और जिम्मेदार जनसंचार की बड़ी भूमिका है। यदि योजनाओं की सही जानकारी आम जनता तक पहुंचेगी, तभी उनका वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा।


*इस अवसर पर इंडियन ऑयल फरीदाबाद के डायरेक्टर आलोक शर्मा ने ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर* प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में इंडियन ऑयल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी का लक्ष्य कच्चे तेल के आयात को कम करना है। उन्होंने बताया कि 2027 तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही बायो फ्यूल, अफोर्डेबल और सस्टेनेबल एनर्जी को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस किया जा रहा है।


*पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक ने आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए* देहरादून चैप्टर की प्रशंसा की। उन्होंने देशभर से आए प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के अधिवेशन जनसंचार के क्षेत्र को नई दिशा देते हैं।


कार्यक्रम के दौरान जनसंचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। मंत्री उनियाल ने पीआरएसआई की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने न केवल जनसंचार को मजबूती दी है, बल्कि देश की सनातनी संस्कृति और मूल्यों को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाई है।


*वहीं, पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया ने* सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पीआरएसआई सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था मानवीय जीवन मूल्यों और तकनीक को साथ लेकर चल रही है तथा जनता को सकारात्मक और तथ्यपरक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पीआरएसआई की अगली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस वर्ष 2026 में भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित की जाएगी। अंत में राष्ट्रगान के साथ तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का औपचारिक समापन किया गया।


*अभाविप ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के सचिव को सौंपा ज्ञापन*


*उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव बहाली तथा इसके विनियम हेतु नया कानून आवश्यक: अभाविप*


*CUET प्रवेश प्रक्रिया को एकीकृत बनाने तथा एकल आवेदन शुल्क लागू करने की उठाई गई मांग*

ABVP representative meet to UGC secretary  CUET


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में अभाविप के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव प्रो. मनीष आर. जोशी से मुलाकात कर उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव कराने तथा इस हेतु कानून लाने, सीयूईटी (CUET) प्रवेश परीक्षा हेतु केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया अपनाने व एकल आवेदन शुल्क लागू करने, स्नातक, परास्नातक तथा शोध पाठ्यक्रमों हेतु अकादमिक कैलेंडर नियमित करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन सहित विभिन्न अकादमिक मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। 

देहरादून में आयोजित अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के आलोक में अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं से यूजीसी सचिव को अवगत कराया और इन विषयों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।


अभाविप अपनी उन्नयन काल से ही सकारात्मक शैक्षिक परिवेश एवं विद्यार्थियों के हित में कार्य कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप आज यह छात्र शक्ति विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में स्थापित हुई है। 


आज दिए गए ज्ञापन में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा की जटिलताओं को दूर कर केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया एवं एकल आवेदन शुल्क करने, स्नातक, परास्नातक तथा शोध पाठ्यक्रमों के सत्रों को नियमित करने हेतु अकादमिक कैलेंडर के अनुकूल कार्य करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी करने व उनका ऑडिट कराने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नाम पर शिक्षण संस्थानों द्वारा की जा रही निरंतर शुल्क वृद्धि पर रोक लगाने, सभी संस्थानों में छात्रसंघ चुनावों की बहाली व विनियमन हेतु नया कानून लाने, प्रत्येक संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) व राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (NCC) की इकाई शुरू करने तथा महिला सुरक्षा के लिए आंतरिक शिकायत समिति को अधिक सशक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषय अभाविप द्वारा इस ज्ञापन में सम्मिलित किए गए हैं।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, "आज अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने यूजीसी सचिव को विभिन्न अकादमिक समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है, जिसमें शिक्षा जगत से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों को प्रमुखता से उठाया गया है। यह ज्ञापन अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के आलोक में दिया गया है। अभाविप द्वारा दिए गए सुझावों एवं ज्ञापन पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और इन समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन भी दिया है।"


ऋषिकेश : 





*जनता की बीच पहुंचे डीएमः ऋषिकेश में जन समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान,*

*डीएम की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, शाम 7ः30 बजे रात तक की मैराथन जनसुनवाई, शिकायतों का निकला हल*


देहरादून :

जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार ऋषिकेश तहसील परिसर में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन सुनवाई में 326 फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी समस्याएं सुनी और अधिकांश शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान किया। शेष मामलों पर अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में समाधान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं को गंभीरता से ले और प्राथमिकता पर उनका समाधान सुनिश्चित करें। जन सुनवाई के दौरान लोगों ने पेयजल, सडक, भूमि विवाद, प्रमाण पत्र निर्गमन, पेंशन,  खाता खतौनी, राजस्व संबंधी मुद्दों सहित विभिन्न समस्याएं रखीं। 


जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता आमजन की शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण करना है। जनता और प्रशासन के बीच संवाद मजबूत होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।


ऋषिकेश में डीएम की जनसुनवाई में जनसैलाब उमडा। शाम 7ः30 बजे रात तक नान स्टाप मैराथन जन सुनवाई में कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ। ऋषिकेश में समाज कल्याण की शिकायतों की भरमार को देखते हुए डीएम ने तत्काल प्रभाव से ऋषिकेश में सहायक समाज कल्याण अधिकारी की तैनाती के आदेश दिए।


ऋषिकेश में प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से मीट की दुकान संचालित होने तथा बिना लाइसेंस के पशुओ का बध करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व एसडीएम ऋषिकेश को फूड सेफ्टी ऑफिसर के साथ टीम बनाकर छापेमारी करते हुए अवैध रूप से संचालित दुकानों पर कडी कार्रवाई करने  के निर्देश दिए।


जन सुनवाई में जोगीवाला के समस्त ग्रामवासियों ने नशामुक्ति केंद्र से हो रही परेशानियां डीएम के सामने रखी। इस पर एसडीएम को जांच करते हुए केंद्र के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


गणेश विहार निवासी 80 वर्षीय मनीराम ने डीएम से गुहार लगाई कि उनके बेटे मनमाने ढंग से उन्हें उनकी ही संपत्ति से बेदखल कर रहे हैं। इसके साथ ही बुजुर्ग धर्मराज सिंह पुंडीर व विमला देवी को अपनी भूमि संबंधी मामलों पर भी जिलाधिकारी ने सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण को विधिक सलाह तथा निशुल्क सरकारी वकील उपलब्ध कराने को प्रेषित किया ।


भटोंवाला निवासी व्यथित विधवा अनीता ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि उनके पति द्वारा बैंक से ऋण लिया गया था जिसका बीमा भी कराया था, पति की वर्ष 2024 में मृत्यु हो गई जिस कारण बैंक वाले अल्मोड़ा कोऑपरेटिव बैंक उन सभी के नाम नोटिस भेज रहे हैं जिसमें 12 वर्षीय नाबालिक बच्चों के नाम में नोटिस भेजा जा रहा है। इसका बच्चों पर मानसिक दुष्प्रभाव पड रहा हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से बीमा का क्लेम दिलाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने बैंक की आरसी जारी करने के निर्देश दिए।


नगर निगम के पार्षदों ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया कि यूपीसीएल के आवासों में किराएदार रखें गए है जो खुलेआम बिजली चोरी करते हैं। इसके अलावा निगम क्षेत्र में विद्युत के कई पल जर्जर स्थिति में है जिनको विभाग द्वारा ठीक नहीं कराया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए है।


फरियादी पंकज गुप्ता ने हीरालाल लाल मार्ग पर सीवर लाइन न होने की समस्या पर पेयजल निगम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। रेलवे रोड ऋषिकेश पर कोई भी शौचालय न होने और यहां नगर निगम की खाली भूमि पर महिला शौचालय बनाने की मांग पर निगम को समस्या का समाधान करने को कहा गया। सीमा डेन्टल और गुमानी वाला में खाली भूमि पर निराश्रित गौवंश के लिए गौशाला सचालन हेतु सीवीओ को कार्रवाई करने को कहा।


जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने राइका सत्य मित्रानंद हरीपुर कलां में शिक्षकों की कमी, रायवाला मुख्य बाजार में ट्रैफिक लाइट की समस्या और निराश्रित पशुओं के लिए गौशाला न होने की समस्या पर जिलाधिकारी में संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। फरियादी अभिषेक चावला ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने सरकारी रास्ता बंद कर दिया है जिससे वह अपने प्लॉट पर मकान नहीं बना पा रहे। 


ऋषिकेश नगर निगम में शामिल किए गए 17 ग्रामीण वार्डों में पानी का बिल ज्यादा आने की शिकायत पर डीएम ने अधिशासी अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। गड़ी एवं भल्ला फार्म में सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराने की निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में रजिस्ट्री में गडबडी, निजी भूमि पर अतिक्रमण, जमीन धोखाधडी, सीवर लाईन, यूनीपोल, सामाजिक पेंशन आदि मुद्दे छाए रहे


जन सुनवाई के दौरान ऋषिकेश विधायक प्रेम चन्द्र अग्रवाल, महापौर शंभू पासवान, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीएमओ डा. एमके शर्मा, एसडीएम योगेश मेहरा, पीडी डीआरडीए विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिकेश तहसील परिसर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ा। जनसुनवाई देर शाम 7:30 बजे तक नॉनस्टॉप मैराथन के रूप में चली, जिसमें कुल 326 फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी शिकायतें सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि शेष मामलों में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में पेयजल, सड़क, भूमि विवाद, प्रमाण पत्र, पेंशन, खाता-खतौनी, राजस्व, सीवर, विद्युत, सामाजिक पेंशन सहित अनेक मुद्दे छाए रहे। समाज कल्याण विभाग से जुड़ी शिकायतों की अधिकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ऋषिकेश में सहायक समाज कल्याण अधिकारी की तैनाती के आदेश दिए।

इसी जनसुनवाई के दौरान एडवोकेट नरेन्द्र रागड़ ने तहसील रोड एवं गौरा देवी चौक से लगी लगभग 500 मीटर सड़क पर चारों ओर अवैध रूप से खड़े ट्रकों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अवैध ट्रक पार्किंग से यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में ग्राम सभा साहब नगर से जुड़ी जनहित की तीन प्रमुख समस्याएं भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी गईं। ग्राम प्रधान साहब नगर भावना गुरूंग ने लिखित मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत साहब नगर डांडी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा को लेकर सिंचाई विभाग के कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। इसके साथ ही जल संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों में भी लापरवाही का मामला सामने आया है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं छिद्दरवाला साहब नगर की वर्षों पुरानी जंगलात सड़क के निर्माण की मांग रखते हुए इसे मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने का आग्रह किया गया, जिस पर जिलाधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

जनसुनवाई में अवैध मीट दुकानों, बिना लाइसेंस पशु वध, नशामुक्ति केंद्र की शिकायतें, बुजुर्गों व विधवाओं के भूमि व बैंक ऋण संबंधी मामलों, बिजली चोरी, जर्जर पोल, सीवर लाइन, शौचालय, गौशाला, पानी के बिल, सिंचाई नहर क्षति, सरकारी रास्ता बंद करने जैसी शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, महापौर शंभू पासवान, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीएमओ डॉ. एमके शर्मा, एसडीएम योगेश मेहरा, पीडी डीआरडीए विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 आज का राशिफल

दिनाँक 16 दिसंबर,2025

दिन मंगलवार

मार्गशीर्ष

कृष्ण पक्ष

rashifal today 16 december 2025


मेष


अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो

धनार्जन सुगम होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। पठन-पाठन में मन लगेगा। दूर यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। बेचैनी रहेगी।



वृषभ

ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा।


मिथुन

का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है। फालतू खर्च होगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।


कर्क

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार में तनाव रह सकता है। शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें।


सिंह

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी।


कन्या

ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी विवाद में उलझ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न उठाएं। घर-बाहर असहयोग मिलेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। आय में कमी हो सकती है।



तुला

रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे।


वृश्चिक

तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है। समय का लाभ लें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कानूनी बाधा आ सकती है। विवाद न करें।


धनु

ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा। कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें।



मकर

भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश संभव है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है। तनाव रहेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे।


कुंभ

गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। मातहतों से संबंध सुधरेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। जल्दबाजी न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।


मीन

दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें। प्रमाद न करें।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.