Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला:




 भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र खालसा के नेतृत्व में काफी संख्या में स्थानीय कृषकगण एकत्रित होकर चीनी मिल डोईवाला में पहुँचे, जहाँ उनके द्वारा पेराई सत्र 2025-26 प्रारम्भ होने के 03 सप्ताह के भीतर शुगर मिल डोईवाला द्वारा 03 किश्तों में दिनांक 10.12.2025 तक कृषकों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने का कुल भुगतान रू0 1521.19 लाख करने पर मिल के अधिशासी निदेशक श्री डी०पी०सिंह का आभार व्यक्त किया गया तथा सम्मान स्वरूप उन्हें शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। कृषकों ने सामूहिक रूप से अधिशासी निदेशक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दिनों में कृषकों को गेहूँ बोने के लिए धनराशि की अत्यन्त आवश्यकता रहती है तथा शुगर मिल डोईवाला द्वारा ऐतिहासिक रूप से पेराई सत्र 2025-26 प्रारम्भ होने के 03 सप्ताह के भीतर 03 बार गन्ना मूल्य भुगतान किया गया जिससे कृषकों में खुशी की लहर है। श्री सुरेन्द्र खालसा ने कहा कि श्री डी०पी०सिंह, अधिशासी निदेशक ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगातन हेतु पारदर्शिता और तत्परता से किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ससमय गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया है उससे मिल एवं किसानों के बीच एक नये विश्वास की शुरूआत हुई है।

श्री डी०पी० सिंह, अधिशासी निदेशक ने बताया कि किसानों का भरोसा ही चीनी मिल की असल पूँजी है उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी कृषक हैं तथा कृषकों को होने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । उन्होंने कहा कि मिल में कृषकों की सुविधा के लिए जो भी सकारात्मक कदम उठाये जा सकते हैं उसके लिए वे सदैव तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं।

अधिशासी निदेशक ने समस्त कृषकगणों से मिल में साफ-सुथरा ताजा, जड़ एवं अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। सम्मानित कृषकगणों द्वारा शुगर मिल से गन्ना मूल्य भुगतान की तीन किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री डी०पी० सिंह जी का आभार व्यक्त किया गया।

उपस्थिति

श्री सुरेन्द्र खालसा, अजीत सिंह पिन्स्, विजय बख्शी, जनेल सिंह, हरभजन सिंह, अनूप कुमार, प्रताप सिंह, अमित सैनी, एस०पी० सिंह, साहब सिंह, फुलेल सिंह, सुरजीत सिंह रिंकू, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, मनोज राठी, महेन्द्र सिंह, सर्वजीत सिंह, सुषमा आर्य, पका इत्यादि कृषकगण एवं अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

नरेन्द्रकुमार

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.