Halloween party ideas 2015


मानसून के दौरान भी हर घर तक निर्बाध जारी रहे पानी सप्लाई, लीकेज व क्षतिग्रस्त लाइन रिपेयर के लिए विभाग रखें पूरी तैयारी - डीएम



*जल संकट वाले क्षेत्रों पर रखें विशेष निगरानी, प्रोएक्टिव होकर समस्या का करें समाधान।* 


*20 अप्रैल से कंट्रोल रूम 24x7 तैनात कार्मिक, अब तक मिली 130 शिकायत, 126 निस्तारित।* 


देहरादून :

 मुख्यमंत्री के जनसेवा संकल्प के तहत पेयजल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और तत्परता से पेयजल समस्या का निदान करने में जुटा है। इधर कंट्रोल रूम को शिकायत मिलते ही उधर फील्ड अधिकारी मौका मुआयना कर समस्या का समाधान कर रहें। विगत 20 अप्रैल से लेकर 09 जून तक विभिन्न माध्यमों से पेयजल की 130 शिकायतें मिली है, जिसमें से 126 शिकायतों का समाधान कर पानी की आपूर्ति सुचारू की गई है। शेष समस्या के समाधान हेतु मौके पर काम जारी है।


जिलाधिकारी सविन बंसल ने पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में जिले स्तर पर समिति गठित की गई है, जो नियमित रूप से पेयजल शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे है। डीएम के निर्देश पर पेयजल सप्लाई से जुडे 07 विभागों के अधिकारी 20 अप्रैल से जिला कंट्रोल रूम में तैनात किए गए है और डे-टू-डे पेयजल समस्याओं का त्वरित निस्तारण जारी है। 


जिलाधिकारी ने पेयजल सप्लाई से जुड़े विभागों को मानसून अवधि के लिए भी पूर तैयारी रखते हुए हर घर तक निर्बाध रूप से पानी की नियमित सप्लाई जारी रखने के निर्देश दिए है। डीएम ने निर्देश दिए कि बरसात में लीकेज, गंदा पानी की समस्या को दूर करने के साथ ही लाइन क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल मरम्मत की जाए। पानी के टैंको में रेगुलर साफ सफाई और क्लोरिनेशन किया जाए। जेई, एई एवं विभाग के अन्य सक्षम अधिकारी जनपद के सभी क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करें और परिलक्षित कमियों को तत्काल दूर करें। ताकि आम जनता के सामने पेयजल की समस्या न आए। 


जिलाधिकारी के निर्देशों पर पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में नियमित निगरानी करते हुए ट्यूबवेल व नलकूपों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। जल संस्थान एवं जल निगम के सभी डिविजनों में समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर भी प्रचारित किए गए है। इसके अलावा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-2726066 व 1077 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।    

       


 

पेड़ लगाए, पेड़ बचाए, सांसों को बढ़ाएं - कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा                                       

 शिवपुरी :



 पंचतत्व (क्षिति जल,पावक, गगन, वायु ) को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। पेड़ होंगे तो शुद्ध वायु के द्वारा मजबूत फेफड़े होंगे, हमारी सांसे लंबी होगी, जीवन स्वस्थ होगा। इसलिए "पेड़ लगाए हम, सांसों को बढ़ाएं हम"। यह शब्द अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष के जिला अध्यक्ष कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने हाथीखाना में पेड़ लगाते हुए कहे।

  कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि आजकल हम पेड़ काटते हैं, तोड़ते हैं, लगाते नहीं है । मगर फल चाहिए, फूल चाहिए, छाया चाहिए, शुद्ध हवा चाहिए, कहां से लाओगे।  पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सबका कर्तव्य है।  पर्यावरण में जो जहरीला प्रदूषण फैलता है , वह प्रदूषण मानव और अन्य जीव जंतुओं के लिए हानिकारक होता है । पर्यावरण प्रदूषण, औद्योगीकरण से निकलने वाला कचरा, वायु और धुवाँ हवा को प्रदूषित करता है ।और अम्लीय वर्षा  होती है । अपशिष्ट जहरीला पदार्थ जो निकलता है वह जल में मिल जाता है, इस प्रकार से जल भी प्रदूषित हो जाता है । और जल के प्रदूषित होने से जो जलीय जीव होते हैं , उनको नुकसान होता है । आधुनिकीकरण , आधुनिक प्रौद्योगिकी में अपनी प्रक्रियाओं से अनेक प्रकार की गैसों के साथ रसायन युक्त पदार्थ के माध्यम से जल , थल और वायु सभी को प्रदूषित करता है । 

आज  मानव जल्दबाजी में रहता है , वह साइकिल से नहीं चलता है। विभिन्न प्रकार के वाहनों से वायु प्रदूषण फैलता है ।  

श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी ने कहा कि कंपोस्ट खाद, गोबर आदि का प्रयोग कम हो गया है। खेती में रसायनों का प्रयोग बढ़ गया है ।  रासायनिक उर्वरक और कीटनाशक मिट्टी की उर्वरता को नुकसान पहुंचाते हैं । खेतों में कीट लग जाते हैं।  उनको नष्ट करने के लिए कीटनाशक का जो उपयोग किया जाता , दवाओं का जो प्रयोग किया जाता है। हमारे स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता  है। 

 महासचिव दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, यह सब पर्यावरण  प्रदूषण को बढ़ाता है । यह मिट्टी के कटाव, जल प्रदूषण , वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार होता है। पेड़ों की अंधा धुंध कटाई ,जनसंख्या वृद्धि है । कारखाने वायु प्रदूषण को जन्म देते है। वायु में कार्बन । सभी जीव जंतुओं को हानि पहुंचती है ।

सचिव अंकिता दीक्षित  ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना चाहिए । सिंगल यूज प्लास्टिक पर कठोरता के साथ बैन लगाना चाहिए। इस  अवसर पर वरिष्ठ स्काउट कमिश्नर प्रेम प्रकाश शर्मा, सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष हरवंश त्रिवेदी , श्रीमती प्रभा शर्मा , जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, श्रीमती विमला शर्मा, श्रीमती अंजना दीक्षित, श्रीमती शशि शर्मा, विनोद शर्मा, सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल, संभागीय सचिव बालमुकुंद पुरोहित, वंश पुरोहित, तरुण शर्मा, देवेंद्र शर्मा मड़वासा, हरि बल्लभ शर्मा आनंद कुमार शर्मा, कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, आयुष त्रिपाठी, पीयूष त्रिपाठी, एडवोकेट वरुण शर्मा, श्रीमती राजकुमारी शर्मा, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती संध्या शर्मा, कु  वैष्णवी पुरोहित , श्रीमती बसंती शर्मा, कु आस्था शर्मा, कु आयुषी शर्मा, कु  मोनिका शर्मा, श्रीमती प्रभा शर्मा , श्रीमती रोशनी शर्मा , पंडित अभिमन्यु शर्मा ,पंडित ऐन के शर्मा, महासचिव दिनेश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे। संचालन श्रीमती राजकुमारी शर्मा और श्रीमती प्रभा शर्मा ने आभार व्यक्त किया।


कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाईः निर्देशक राज्य समुचित प्राधिकारी डॉ. सीपी त्रिपाठी*


पीसीपीएनडीटी एक्ट का हो कड़ाई से पालन।


देहरादून :

declined sex ratio in haridwar in uttarakhand


स्वास्थ्य सेवा निदेशालय डाडा लाखोंड देहरादून के सभागार में आज निर्देशक राज्य समुचित प्राधिकारी डॉ. सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 अंतर्गत गठित राज्य सलाहकार समिति (पी.सी.पी.एन.डी.टी.) की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में कुछ पदाधिकारी व विशेषज्ञ ने वर्चुअल के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस दौरान लिंगानुपात के विस्तृत समीक्षा के उपरांत हरिद्वार जनपद में लिंगानुपात की घट रही दर चिंता जाहिर की गई, जिस पर उपस्थित पदाधिकारी द्वारा विस्तृत चर्चा करते हुए सुझाव भी दिए। 


निर्देशक राज्य समुचित प्राधिकारी श्री त्रिपाठी ने जनपद स्तर पर गठित (पी.सी.पी.एन.डी.टी.) समिति को और अधिक सक्रिय एवं मजबूती से कार्य करने की बात कही। यह भी कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेटियों की उत्थान के लिए जन्म से लेकर उच्च शिक्षा एवं विवाह तक संचालित विभिन्न योजना के माध्यम से आर्थिक के रूप से सबल करने की जानकारी जन-जन को होनी चाहिए।  जिससे कि लोगों में बेटी की जन्म होने पर उत्सव सा वातावरण का सृजन हो। साथ ही गत बैठक के अनुपालन में की गई कार्रवाई की जानकारी से अवगत कराते हुए। समिति के कार्य को और अधिक मजबूत मजबूत व सक्रिय बनाने हेतु सुझाव दिए गए।


भारत सरकार द्वारा लिंगानुपात में सुधार लाये जाने हेतु भू्रण लिंग की जांच सम्बन्धी मुखबिर इनाम योजना के सम्बन्ध में विचार-विमर्श, नये केन्द्रों के पंजीकरण, केन्द्रों के नवीनीकरण पर विचार-विमर्श किया गया। केन्द्रों के नये पंजीकरण के आवेदन के क्रम में पीसीएनडीटी टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए एक्ट के अनुसार संचालन की स्थिति पर निगरानी बनाए रखना।  टीम को समय-समय पर केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने। साथ ही भ्रूण लिंग जांच सम्बन्धी शिकायत मिलने पर त्वरित छापेमारी की जाए। आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से उनके क्षेत्रवार गर्भवती महिलाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न तंत्रों के माध्यम से मॉनिटिरिंग करना। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के माध्यम से भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रचार-प्रसार कराने आदि विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों पर सुझाव एवं चर्चा की गई।                                           


इस अवसर पर संयुक्त निदेशक  डॉ. जे एस बिष्ट, सहायक निदेशक सूचना बी सी नेगी, सहायक निदेशक डॉ अमलेश सिंह, डॉ दीपक, विधि स. अवधेश कुड़ियाल  सहित अन्य पदाधिकारी एवं बी के माध्यम से जुड़े पदाधिकारी व विशेषज्ञ उपस्थित थे।



 देहरादून: 





 अधिसूचना ::वर्ष 2019 में गठित प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) का कार्यकाल समाप्त होने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम - 2016 की धारा-130 (6) में उपबन्धित व्यवस्था के अंतर्गत शासन की अधिसूचना क्रमशः संख्या - 256316/XII (1) / 2024–86(15)/2013 / ई - 68985 दिनांक 26.11.2024 एवं संख्या - 260830 दिनांक 12.12.2024 के द्वारा ग्राम पंचायतों, अधिसूचना संख्या - 256318/XII (1)/2024-86 (15)/2013/ई-68985, के द्वारा क्षेत्र एवं 26.11.2024 संख्या - 260829 दिनांक संख्या-257503/XII (1)/2024-86 (15) / 2013/ई-68985, दिनांक 30.11.2024 के द्वारा जिला पंचायतों के कार्यकाल समाप्ति की तिथि से छः मास से अनधिक अवधि के लिए अथवा नवीन पंचायतों के गठन तक जो भी पहले हो, प्रशासकों को नियुक्त करने हेतु संबंधित जनपद के जिलाधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट को प्राधिकृत किया गया था।

 

2. अधिसूचना12.12.2024 प्रदेश की पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में उक्तानुसार नियुक्त प्रशासकों का कार्यकाल ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत में क्रमशः दिनांक 27.05.2025, दिनांक 29.05.2025 एवं दिनांक 01.06.2025 को समाप्त हो चुका है एवं अति अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण त्रिस्तरीय पंचायतों का सामान्य निर्वाचन, उपरोक्त पैरा-1 में वर्णित प्रशासकों के कार्यकाल समाप्ति की तिथि से पूर्व कराया जाना साध्य नहीं हो सका है।

3.ऐसी अपरिहार्य परिस्थिति में प्रदेश में माह जुलाई 2025 में प्रस्तावित आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) प्रक्रिया सम्पन्न होने तक / नवीन पंचायतों के गठन तक की तिथि तक अथवा 31 जुलाई, 2025 (जो भी पहले हो) तक कार्यहित, जनहित एवं पंचायतों की प्रशासनिक व्यवस्था के सुचारू संचालन किये जाने हेतु प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में उपरोक्त पैरा-1 में वर्णित प्रशासकों के स्थान पर निम्नवत् अधिकारियों को अधिकृत किया जाता है:

4.(क) जिला पंचायतों में

ख) क्षेत्र पंचायतों में

ग) ग्राम पंचायतों में

संबंधित जिलाधिकारी / जिला मजिस्ट्रेटसंबंधित उपजिलाधिकारी (अपनी क्षेत्राधिकारिता में) संबंधित विकासखण्ड में तैनात सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में प्रशासक नियुक्त किये जाने संबंधी प्रस्तर-1 में उल्लिखित पूर्व निर्गत अधिसूचनाओं में निहित शेष शर्तें यथावत् रहेंगी ।



 

*दिनाँक:-10/06/2025,मंगलवार*

चतुर्दशी, शुक्ल पक्ष, 

ज्येष्ठ


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


  *सत्यव्रत पूर्णिमा 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


जानीयात् प्रेषणे भृत्यान् बान्धवान् व्यसनागमे ।

मित्रं चापत्तिकाले तु भार्यां च विभवक्षये ।।

।। चाo नीo।।


नौकर की परीक्षा तब करें जब वह कर्त्तव्य का पालन  न कर रहा हो, 

रिश्तेदार की परीक्षा तब करें जब आप मुसीबत मे घिरें हों,

मित्र की परीक्षा विपरीत परिस्थितियों मे करें,

और जब आपका वक्त अच्छा न चल रहा हो तब पत्नी की परीक्षा करे।


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18


आयुक्तः प्राकृतः स्तब्धः शठोनैष्कृतिकोऽलसः।

 विषादी दीर्घसूत्री च कर्ता तामस उच्यते॥


जो कर्ता अयुक्त, शिक्षा से रहित घमंडी, धूर्त और दूसरों की जीविका का नाश करने वाला तथा शोक करने वाला, आलसी और दीर्घसूत्री (दीर्घसूत्री उसको कहा जाता है कि जो थोड़े काल में होने लायक साधारण कार्य को भी फिर कर लेंगे, ऐसी आशा से बहुत काल तक नहीं पूरा करता। ) है वह तामस कहा जाता है

 ॥28॥


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


Rashifal today 10June2025


🐏मेष

कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब होने से खिन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। भागदौड़ रहेगी। जोखिम न लें।


🐂वृष

आंखों को रोग व चोट से बचाएं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। मनोरंजक यात्रा की आयोजना हो सकती है। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। मित्र व संबंधियों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। जोखिम न लें।


👫मिथुन

कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अपमान हो। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। सुख के साधनों पर व्यय होगा। स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। प्रॉपर्टी के काम बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में सुख-शांति रहेंगे। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें।


🦀कर्क

कानूनी बाधा संभव है। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धनहानि किसी भी तरह हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन  दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ में वृद्धि होगी।


🐅सिंह

प्रेम-प्रसंग में हड़बड़ी न करें। विवाद हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। युवक व युवती विशेष सावधानी बरतें। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। आय में निश्चितता रहेगी।


🙍‍♀️कन्या

थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति हो सकती है। धन प्राप्ति सुगम होगी।


⚖️तुला

संतान पक्ष से स्वास्थ्‍य तथा अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यशैली में परिवर्तन करना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देंगे।


🦂वृश्चिक

शत्रु शांत रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा।


🏹धनु

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जीवनसाथी के स्वास्‍थ्य पर खर्च होगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। चिंता तथा तनाव में वृद्धि होगी। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। समय नेष्ट है। नकारात्मकता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।


🐊मकर

जल्दबाजी में कोई भी लेन-देन न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। फालतू खर्च होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।


🍯कुंभ

दुष्टजनों से सावधान रहें, हानि पहुंचा सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कहीं से बुरी खबर मिल सकती है। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय बनी रहेगी। भाइयों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। आज के काम कल पर नहीं टालें। विवेक का प्रयोग करें। लाभ होगा।


🐟मीन

कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें। कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है। कुसगंति से हानि होगी।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*


 

प्रोजेक्ट इन्क्लूजन के अंतर्गत देहरादून में 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' का लॉन्च, जो विकासात्मक  दिव्यांग बच्चों के लिए व्यापक सहायता प्रदान करेगा


देहरादून;

shri arbindo society inclusion programme doiwala uttarakhand


 आशा और समर्थन का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है, क्योंकि श्री अरबिंदो सोसाइटी की शिक्षा शाखा, रूपांतर की एक पहल 'प्रोजेक्ट इन्क्लूजन' के अंतर्गत 9 जून, 2025 को 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' का अनावरण किया जा रहा है। 


यह सेंटर  दिव्यांगता प्रभावित या जोखिम वाले बच्चों और उनके परिवारों के लिए महत्वपूर्ण सहायता और व्यापक सेवाएं प्रदान करने एवं उनके समग्र विकास और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 


देहरादून का यह 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' बच्चों और उनके देखभाल करने वालों के लिए पुनर्वास सेवाओं का एक व्यापक स्पेक्ट्रम प्रदान करेगा ।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की विविध आवश्यकताओं को समझते हुए, केंद्र निम्नलिखित निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगा:

● थेरापयूटिक इंटरवेंशन (चिकित्सीय हस्तक्षेप): इसमें ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पेशल एजुकेशन, स्पीच थेरेपी और फिजियोथेरेपी शामिल हैं।

● मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन: आवश्यक मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन और परामर्श प्रदान करना।

● समग्र विकास कार्यक्रम: आकर्षक समूह गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना।

● केयर गिवर (देखभालकर्ता) सशक्तिकरण: विशेषज्ञ के नेतृत्व में माता-पिता को परामर्श और मार्गदर्शन सेवाएं प्रदान करना।

प्रोजेक्ट इन्क्लूजन की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिम्मी महाजन कहती हैं, "हम देहरादून में अफोर्डेबल 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमारा मिशन विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को प्रारंभिक हस्तक्षेप और दीर्घकालिक विकासात्मक सहायता प्रदान करना है, यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें आगे बढ़ने का हर अवसर मिले।


 माता-पिता और देखभाल करने वालों को सशक्त बनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, ताकि उन्हें अपनी यात्रा को सफलतापूर्वक नेविगेट करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञ मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जा सके।"

इस सुविधा के लिए जगह देहरादून के एक प्रमुख सामाजिक व्यक्ति और श्री अरबिंदो सोसाइटी के सलाहकार श्री राजेश नैथानी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। 

उन्होंने कहा कि समावेशन के प्रति प्रोजेक्ट इंक्लूजन की अटूट प्रतिबद्धता ने उन्हें इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया है।

प्रोजेक्ट इन्क्लूजन के बारे में:

2016 में प्रारंभ किया गया प्रोजेक्ट इनक्लूज़न, श्री अरबिंदो सोसाइटी की रूपांतर पहल के अंतर्गत एक मिशन मोड कार्यक्रम है, जो शिक्षा में समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इसका उद्देश्य शिक्षकों, विशेष शिक्षकों, विद्यालय कर्मियों और अन्य हितधारकों को  न्यूरो-डिवेलपमेंटल डिसऑर्डर्स वाले बच्चों को प्रभावी ढंग से सहयोग करने हेतु सक्षम बनाना है। 

इसके अंतर्गत एक एंड-टू-एंड, बहुभाषी, मोबाइल-आधारित डिजिटल समाधान का विकास किया गया है, जिसके अंतर्गत अब तक 3.5 लाख से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिनमें से 1.7 लाख से अधिक शिक्षक ऐप पर पंजीकृत हैं।

मैदान स्तर पर प्राप्त अनुभवों के आधार पर Centre for Excellence (उत्कृष्टता केंद्र) स्थापित किए गए हैं, जो 1 वर्ष से 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को शारीरिक, बौद्धिक, विकासात्मक और संवेदी दिव्यान्ताओं के साथ प्रारंभिक, समावेशी और समग्र सहयोग प्रदान करते हैं। 


वर्तमान में ये केंद्र गाज़ियाबाद, तिरुपति, मुंबई और अब देहरादून में संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से बच्चों, उनके परिवारों और अन्य प्रमुख हितधारकों के लिए निःशुल्क या नाममात्र दरों पर व्यापक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । जल्द ही दिल्ली और चंडीगढ़ में भी ऐसे केंद्र शुरू किए जाएंगे।

श्री अरबिंदो सोसाइटी के बारे में:

श्री अरबिंदो सोसाइटी, श्री अरबिंदो और द मदर के दृष्टिकोण और आदर्शों के लिए समर्पित एक वैश्विक संगठन है। यह शिक्षा, संस्कृति, आध्यात्मिकता और सामाजिक विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है, जिसका लक्ष्य मानवता का उत्थान करना है।

श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अपने सक्रिय योगदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम डोभाल एवं रविन्द्र बेलवाल को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर नरेंद्र नेगी नगरपालिका अध्यक्ष, राजेश नैथानी, राहुल शर्मा, राकेश, राजेश त्रिवेदी,अमित कुकरेती, मनीष नैथानी, पुरुषोत्तम डोभाल आदि उपस्थित रहे।


स्वर्गीय श्री उमेश अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं जनसेवा कार्यक्रम


देहरादून:

late umesh  Agarwal pay tribute by foundation


स्वर्गीय श्री उमेश अग्रवाल जी की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर श्री उमेश अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 


यह कार्यक्रम न केवल स्वर्गीय अग्रवाल जी के अद्वितीय योगदान को स्मरण करने हेतु आयोजित किया गया, बल्कि समाजसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने का प्रयास भी किया गया।


कार्यक्रम में प्रदेश किसान मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष श्री जोगेंद्र पुंडीर, दर्जाधारी मंत्री श्री विनोद उनियाल एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य श्री जीवन प्रकाश जी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रकट किए। सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी के भाजपा संगठन में योगदान, मीडिया प्रबंधन में उनकी उत्कृष्ट भूमिका, एवं देहरादून महानगर अध्यक्ष रहते हुए उनके कार्यों को स्मरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।


कैंट विधानसभा देहरादून के सरदार पटेल मंडल  अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में भगवान श्री परशुराम मंदिर गोविन्द गढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

  राजपुर विधानसभा के अंतर्गत डालनवाला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा के नेतृत्व में तथा महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल की अध्यक्षता में कोरोनेशन जिला अस्पताल देहरादून में रोगियों को फल वितरित किए गए।

  स्वर्गीय श्री उमेश अग्रवाल जी की स्मृति में फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा वृक्षारोपण किया गया

  रायपुर विधानसभा के नवादा स्थित गौशाला में श्री सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा गौमाता को चारा प्रदान किया गया।

  देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज, बंजारावाला में बच्चों को मिष्ठान एवं शैक्षिक सामग्री वितरित की गई।


स्वर्गीय श्री उमेश अग्रवाल जी सदैव संगठन एवं समाज के लिए समर्पित रहे। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित यह समर्पण एवं सेवा से परिपूर्ण कार्यक्रम न केवल उनके विचारों की अभिव्यक्ति है, बल्कि समाज को प्रेरित करने वाला एक उत्कृष्ट प्रयास भी है।


www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.