Halloween party ideas 2015

 *बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का कोटद्वार एवं यमकेश्वर क्षेत्र मे नागरिक अभिनंदन* 

   *उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पैतृक निवास पंचूर पहुंचकर उनकी माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।*

• *अपने पैतृक गांव में कुल देवता की पूजा-अर्चना में शामिल हुए*। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी

कोटद्वार/ यमकेश्वर:

BKTC chairman reached his and CM Yogi house town


श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने  आज उप्र के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के पेतृक गांव पंचूर पहुंच कर उनकी माता जी का आशीर्वाद लिया। तथा उनकी  कुशल क्षेम जानी। योगी जी के छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट ने इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गांववासी एवं योगी जी के परिजन‌ मौजूद रहे।


 इससे पहले बीकेटीसी अध्यक्ष अपने पैतृक गांव खोबरा पहुंचे जहां पारिवारिक जनों से स्नेह भेंट की। एवं  कैंतुर देवता के मंदिर में कुल देवता की पूजा-अर्चना संपन्न की।

इसके बाद सामूहिक भोज में शामिल हुए।

वहीं  पैतृक गांव में‌ उत्साहपूर्वक पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊं के साथ ग्रामवासियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत किया, फूलमालाओं पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये।


 इससे पहले श्री महाबगढ़ शिव मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना की।इसके पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए ।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान कोटद्वार जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, प्रशांत बडोनी,देवी प्रसाद बडोनी, विकास मित्तल, विजयानंद पोखरियाल,यमकेश्वर मंडल अध्यक्ष अनिल रावत, विजय लखेड़ा,प्रधान हनुमान सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह आर्य,ओपी द्विवेदी कैलाश रावत, हरीश द्विवेदी महेंद्र द्विवेदी,नरेश द्विवेदी, श्रेयांस द्विवेदी ,दीपक ध्यानी, सुबोध नेगी, मनोज खत्री, दिगंबर कुकरेती,   शशि  देवी जनार्दन गौड़, सरोज देवी,मनोरमा देवी, चंडीप्रसाद कुकरेती, देवेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


आज का राशिफल

*दिनांक:- 25/05/2025, रविवार*

त्रयोदशी, कृष्ण पक्ष,

ज्येष्ठ  

rashifal today 25 may 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *सर्वार्थ सिद्धि योग 11:11 तक 


*नौ तपा प्रारम्भ 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


स्वहस्तग्रथिता माला स्वहस्ताद घृष्टचन्दनम् ।

स्वहस्तलिखितं शक्रस्यापि श्रियं हरेत् ।।

।। चा o नी o।।


   आपको इन्द्र के समान वैभव प्राप्त होगा यदि आप..

अपने भगवान् के गले की माला अपने हाथो से बनाये.

अपने भगवान् के लिए चन्दन अपने हाथो से घिसे.

अपने हाथो से पवित्र ग्रंथो को लिखे.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18


अधिष्ठानं तथा कर्ता करणं च पृथग्विधम्‌ ।,

विविधाश्च पृथक्चेष्टा दैवं चैवात्र पञ्चमम्‌ ॥,


इस विषय में अर्थात कर्मों की सिद्धि में अधिष्ठान (जिसके आश्रय कर्म किए जाएँ, उसका नाम अधिष्ठान है) और कर्ता तथा भिन्न-भिन्न प्रकार के करण (जिन-जिन इंद्रियादिकों और साधनों द्वारा कर्म किए जाते हैं, उनका नाम करण है) एवं नाना प्रकार की अलग-अलग चेष्टाएँ और वैसे ही पाँचवाँ हेतु दैव (पूर्वकृत शुभाशुभ कर्मों के संस्कारों का नाम दैव है) है॥,14॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। भेंट आदि की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में उन्नति के योग हैं। संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी। प्रयास की मात्रा के अनुसार लाभ की अधिकता रहेगी। अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें।


🐂वृष

नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ अधिकाधिक लेना चाहिए। नवीन उपलब्धियों की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।


👫मिथुन

वाणी पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है, जोखिम न लें। अजनबी व्यक्ति पर विश्वास न करें। उदर विकार के योग के कारण खान-पान पर संयम रखें। विवादों से दूर रहना चाहिए। आर्थिक प्रगति में रुकावट आ सकती है।


🦀कर्क

नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। पूछ-परख रहेगी। रुके कार्य बनेंगे। जोखिम न लें। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। व्यवहार कुशलता एवं सहनशीलता के बल पर आने वाली बाधाओं का समाधान हो सकेगा। खानपान पर नियंत्रण रखें।


🐅सिंह

कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नेतृत्व गुण की प्रधानता के कारण प्रशासन व नेतृत्व संबंधी कार्य सफल होंगे। शत्रुओं से सावधान रहें।


🙍‍♀️कन्या

मेहमानों का आवागमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। जल्दबाजी न करें। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा। अभिष्ट कार्य की सिद्धि के योग हैं। उलझनों से मुक्ति मिलेगी।


⚖️तुला

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ के योग हैं। स्थायी संपत्ति क्रय करने के योग बनेंगे। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भेंट होगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। दूसरों की जमानत न लें।


🦂वृश्चिक

व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखें। वास्तविकता को महत्व दें। प्रयासों में सफलता के योग कम हैं। परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दु:खद समाचार मिल सकता है। चिंता बनी रहेगी।


🏹धनु

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। आपके व्यवहार एवं कार्यकुशलता से अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा। संतान के कार्यों पर नजर रखें। पूँजी निवेश बढ़ेगा। प्रचार-प्रसार से दूर रहें।


🐊मकर

संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। धन की आवक बनी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य न करें। लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी। शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा। व्यापारिक निर्णय लेने में देर नहीं करें।


🍯कुंभ

मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शत्रु शांत रहेंगे। धनार्जन होगा। आज विशेष लाभ होने की संभावना है। बुद्धि एवं मनोबल से सुख-संपन्नता बढ़ेगी। व्यापार में कार्य का विस्तार होगा। सगे-संबंधी मिलेंगे।


🐟मीन

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। प्रमाद न करें। व्यापार-व्यवसाय में इच्छित लाभ की संभावना है। भाइयों की मदद मिलेगी। संपत्ति के लेनदेन में सावधानी रखें।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

बिहार/लखीसराय;

रिपोर्ट: विवेक यादव




लखीसराय.आज जब भारत में नारी को देवी माना जाता है, जब उसे “मातृशक्ति” और “जननी” के रूप में पूजा जाता है, तब उसी भारत में एक शिक्षिका की आस्था, आत्मा और गरिमा को जिस बर्बरता से कुचला गया, वह “द्रौपदी के चीरहरण” की पुनरावृत्ति जैसा प्रतीत होता है।


बिहार के लखीसराय जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला शिक्षिका को घर और ज़मीन दिलाने का झांसा देकर न सिर्फ़ 50 लाख रुपये की ठगी की गई, बल्कि लगातार बलात्कार, मारपीट, अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकियाँ भी दी गईं। यह मामला नारी अस्मिता, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के नाम पर देश-प्रदेश की चुप्पी पर करारा तमाचा है।


पीड़िता जो उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंघौल, लखीसराय में संगीत शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं, ने थाने में दायर शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि आरोपी अबोध कुमार, पिता-मिट्ठू ताँती, लोसघानी हाई स्कूल अभयपुर लखीसराय में BPSC से संगीत शिक्षक के रूप में नियुक्त है और काजी टोला, सूर्यगढ़ा का निवासी है , ने पहले उन्हें विश्वास में लिया, जमीन और घर दिलाने का झांसा दिया और फिर विभिन्न माध्यमों से कुल ₹50 लाख रुपये ठग लिए। इनमें नकद, चेक और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के साक्ष्य पीड़िता ने संलग्न भी किए हैं।


जब शिक्षिका ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो अबोध कुमार ने उन्हें अपने घर पर बुलाकर जबरदस्ती बलात्कार किया और धमकाया। यह शारीरिक शोषण कई बार दोहराया गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने चुपके से उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और धमकी दी कि अगर वह किसी से कुछ कहेगी, तो यह सब वायरल कर दिया जाएगा।


इस घटना को लेकर पीडिता के अंदर डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। आरोपी ने न सिर्फ़ पीड़िता को, बल्कि उनके 14 वर्षीय बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी। उसने खुद को एक प्रभावशाली व्यक्ति “प्रहलाद यादव का आदमी” बताया और धमकाया कि वह पीड़िता को बालु घाट कियूल नदी में में ज़िंदा गाड़ देगा और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।


इतना ही नहीं, आरोपी ने शिक्षिका से जबरन उसका मोबाइल छीन कर उसके ही फोन से अश्लील मैसेज खुद को भेजे ताकि बाद में उसे बदनाम किया जा सके। उसने महिला को बैंक लोन के लिए गारंटर भी बनाया, जिससे पीड़िता अब और भी आर्थिक और मानसिक त्रासदी में फंसी हुई है।


अब तो सुशासन बाबू के राज में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का नारा साक्षात दिखाई देने लगा है । जहां बेटी पढ़ाओ तक मामला तो ठीक है लेकिन बेटी बचाओ को लेकर सरकार की योजना में घुन लग और दीमक लग गई है। यह मामला न केवल एक व्यक्ति विशेष की दरिंदगी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बिहार में महिलाएं—भले ही वे शिक्षिका जैसे गरिमामय पद पर हों—कितनी असुरक्षित हैं। यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “नारी सशक्तिकरण” के नारों पर गहरे प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। लग रहा है की बिहार में लॉ एण्ड ऑर्डर विधवा हो गई है । क्या बिहार सरकार, महिला आयोग और कानून व्यवस्था अब भी सोती रहेगी? इस घटना के बाद समाज का हर संवेदनशील नागरिक यह पूछने को बाध्य है कि—क्या यही है “सुशासन” का चेहरा? क्या बिहार में कोई महिला सुरक्षित है? क्या अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है?


अब देखना यह है कि प्रशासन, महिला आयोग, शिक्षा विभाग और सरकार इस मामले में किस प्रकार की त्वरित, पारदर्शी और कठोर कार्रवाई करती है। यदि अबोध कुमार जैसे दरिंदों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह न केवल न्याय प्रणाली बल्कि समाज की नैतिकता पर भी कलंक होगा। यह कोई एक महिला की लड़ाई नहीं, यह हर बेटी, बहन और माँ की अस्मिता की लड़ाई है। अब वक्त है कि समाज इस अपराध के विरुद्ध एकजुट हो।


महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल, समाज को चाहिए सख्त कदम

यह मामला सिर्फ एक शिक्षिका का नहीं, बल्कि उन सैकड़ों महिलाओं की आवाज़ है जो डर, सामाजिक दबाव और बदनामी के भय से चुप रहती हैं।


इस मामले में IPC की गंभीर धाराएं लगाई जा सकती है जैसे:


धारा 376 (बलात्कार)

धारा 420 (धोखाधड़ी)

धारा 506 (धमकी)

धारा 354 (शारीरिक शोषण)

आईटी एक्ट 67 (अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी)

लागू होती हैं, जिनके तहत तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई अनिवार्य है।

मुख्य मांगे और सुझाव:

आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की जाए

पीड़िता को सुरक्षा और मनोवैज्ञानिक सहायता दी जाए

आरोपी के स्कूल में जांच कमिटी गठित हो

महिला शिक्षकों और छात्राओं के लिए हेल्पलाइन और लीगल सपोर्ट यूनिट बने

यदि ऐसे अपराधों को समय रहते गंभीरता से न लिया गया, तो समाज में भरोसे और सुरक्षा की बुनियाद कमजोर हो जाएगी।

समाज को इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील और जागरूक होना चाहिए। महिलाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की ठगी या शोषण होने पर तुरंत पुलिस और महिला आयोग को सूचित करना चाहिए।

 सहारनपुर/ऋषिकेश : 


यमकेश्वर ब्लॉक की उमरोली जिला पंचायत सीट से सदस्य रही आरती गौड़  

को हिरासत में लिया गया है.

 उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा उन समेत चार महिलाओं को हिरासत में लिए जाने की खबर है.

 मामला उत्तराखंड से लगता हुआ जिला  सहारनपुर,  उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ है.  यमकेश्वर ब्लॉक की उमरोली जिला पंचायत सीट से सदस्य रही आरती गौड़ को सहारनपुर के सदर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है.


  उन पर आरोप है कि उन्होंने उर्मिला  नाम की महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. शनिवार को उर्मिला ने सहारनपुर के थाना सदर पुलिस को अपने रेलवे रोड, गोविंदनगर स्थिति घर पर आरती समेत चार  महिलाओं द्वारा कब्जा करने की नीयत से घुसने की शिकायत की थी ।

 आरोप लगाया कि उक्त महिलाओं ने घर में तोड़फोड़ की है. CCTV कैमरे तोड़ दिए. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरती समेत चार  महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. 

 इसमें एक यमकेश्वर ब्लॉक की एक जिला पंचायत सीट से सदस्य रही आरती गौड़ शामिल है. 


सदर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने माना कि चार  महिलाओं को हिरासत में लिया है. इसमें एक महिला आरती गौड़ स्वयं को निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य बता रही है. आरती ने उर्मिला पर उसे बदनाम करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. 

फिलहाल महिलाएं थाने में हैं. इस मामले में अभी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.  इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य रही आरती गौड़ का कहना है, एक महिला ने मेरे खिलाफ SC/ST का मुक़दमा झूठा मुक़दमा दर्ज करवाया हुआ है. मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही थी. पैसे मांग रही थी. ऐसे में पुलिस के पास मामला था. पुलिस कुछ इसमें कर भी नहीं रही थी. फिर हम उस महिला  के घर गए तो वह नहीं मिली. उसके बाद हमने भी तोड़फोड़ कर दी. आरती का कहना है… फेसबुक पर उन्होंने उर्मिला पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि महिला पहले मांफी मांगे।

    साथ ही उन्होंने पुलिस से भी उर्मिला को मौके पर बुलाने की मांग की हैं.  पुलिस भी   कार्रवाई कर रही है जो भी इसमें कानूनी कार्रवाई बनती है. मामले में गिरफ़्तारी नहीं हुई है.   खबर लिखे जाने तक गतिरोध जारी था.

ऋषिकेश :



क्षेत्रीय विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य संगठनों की ओर से किया गया। इस मौके पर श्री अग्रवाल को विभिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिए बधाई संदेश दिए गए। इस दौरान डॉ अग्रवाल को घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।


शनिवार को डॉ अग्रवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर बापूग्राम स्थित माहेश्वरी गार्डन में भाजपा के चारों मंडल की ओर से आंचलिक भोज भड्डू दाल भात का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, सुरेंद्र कुमार, चंद्रमोहन पोखरियाल, सुरेंद्र बिष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


वहीं, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरभद्र अरविंद चौधरी के नेतृत्व में कृष्णा नगर कॉलोनी में शरबत वितरण किया गया। इस मौके पर रविंद्र कश्यप, आरती दूबे, पार्षद दिनेश रावत, राजेश कोठियाल, निर्मला उनियाल, प्रताप सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।


उधर, अभाविप नेता विवेक शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल के जन्मदिन पर राजकीय महाविद्यालय पौधरोपण किया गया। इस दौरान मयंक भट्ट, अनिरूद्ध शर्मा, ऋषभ आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता लव कोहली के नेतृत्व में तिलक मार्ग पर केक सेरेमनी कर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रदीप कोहली उपस्थित रहे।


वहीं, महिला मोर्चा के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को फल वितरण किये गए। इस दौरान महिलाओं ने डा. अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना भी की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, मंडल अध्यक्ष रूचि जैन, सुधा असवाल, दुर्गा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।


उधर, कैलाश गेट भजन गढ़ रोड स्थित कुष्ठ रोग कॉलोनी में डॉ अग्रवाल ने परिजनों के साथ पहुंचकर रोगियों और उनके परिजनों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा फल वितरित किए। साथ ही ईश्वर से उनपर सदैव अपनी कृपा बनाए रखने की कामना की। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने आश्रम परिसर पर ही फलदार, औषधीय पौधे रोपे गए। इस मौके पर शशिप्रभा अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, ललित जिंदल, ताजेन्द्र नेगी, राजेन्द्र थलवाल, सुभाष चौहान, रोहित गोड़ियाल, अरविंद नेगी, विनोद लेखवार, सुमित ब्रिजवान आदि उपस्थित रहे।


वहीं, पंजाबी महासभा की ओर से त्रिवेणी घाट मार्ग पर धूमधाम से डॉ अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर तथा गले लगकर डॉ अग्रवाल को महासभा के सदस्यों ने बधाई दी। इस मौके पर केके लाम्बा, प्रदीप कोहली, धीरज मखीजा, प्रतीक कालिया, पदम शर्मा, सरोज डिमरी, माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुभाष कोहली, अनिता बहल आदि उपस्थित रहे।


वहीं, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री शिवम टुटेजा के नेतृत्व में घाट मार्ग के व्यापारियों ने डॉ अग्रवाल के जन्मदिन पर आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर केक काटकर बधाई दी गयी। इस दौरान नगरभर के व्यापारीगण व भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।


उधर, छिद्दरवाला में भी डॉ अग्रवाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, अनिता राणा, समा पंवार, आयुष रावत, सरदार बलविंदर सिंह, भगवान सिंह मेहर, अमर खत्री, अंबर गुरूंग आदि उपस्थित रहे।


वहीं, त्रिवेणी घाट पर पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल जी के जन्मदिन पर हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पार्षद माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता, राजपाल ठाकुर, देवदत्त शर्मा, ज्योति पांडेय, शशि मिश्रा, उषा मंडल आदि उपस्थित रहे।


उधर, डॉ अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट में आयोजित सांध्यकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया। उन्होंने मां गंगा की आरती करते हुए विश्व में सद्भावना, देश में भाईचारा बनाये रखने की कामना की। इस अवसर पर गंगा में दुग्धाभिषेक भी किया गया। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता व सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा शिव कुमार गौतम, जितेंद्र पाल, एकांत गोयल ने भी केक काटकर डा. अग्रवाल का जन्मदिन मनाया।


वहीं, डॉ अग्रवाल को उनके निवास पर बधाई देने वालों में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नंद किशोर जाटव, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, अनिता प्रधान, सरोज डिमरी, पुष्पा धयानी, नीलम चमोली, ममता सकलानी, भावना भट्ट, रिंकी राणा, अनिता तिवाड़ी, रेखा चौबे, भावना किशोर गौड़, सुभाष वाल्मीकि, गोविंद सिंह रावत आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।


अपने जन्मदिन के अवसर डॉ अग्रवाल जी ने सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों, माताओं, बहनों और तमाम अन्य संगठनों का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी लोगों ने उनके व्यक्तिगत आग्रह को स्वीकारते हुए जन्मदिन पर सामाजिक कार्य कर अपनी शुभकामनाएं दीं है, आप सभी अपना आशीर्वाद दें, जिससे वह प्रदेश के विकास और उन्नति की दिशा में अग्रसर करने के लिए मजबूती के साथ कार्य कर सकें।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए मुख्य सचिव को निर्देश ,नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन के लिए  ठोस रणनीति बनाएं



मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने  मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जिन बिंदुओं पर राज्यों को मार्गदर्शन और निर्देश दिए गए हैं, उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर स्पष्ट और व्यवहारिक रणनीति तैयार की जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा "विकसित भारत @2047" के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं और नीतियों को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करना होगा। 


मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए और उसकी सतत मॉनिटरिंग की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए हर स्तर पर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व तय किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में पूर्ण निष्ठा से सहभागी है।

 उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मसूरी में स्थित जॉर्ज एवरेस्ट में टोल टैक्स वसूली पर रोक लगा दी है. 

toll tax stopped in Mussourie George everest


यह रोक लीजधारक कंपनी द्वारा लीज की शर्तों का उल्लंघन करने और आम रास्ते से टोल टैक्स वसूले जाने के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका के बाद लगाई गई है.

https://www.facebook.com/share/v/1G1vrS5cjQ/

 हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कंपनी को लीज की शर्तों का पालन करने और आम जनता के लिए मार्ग को खुला रखने का निर्देश दिया है.

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.