Halloween party ideas 2015

 

 मुख्यमंत्री के जनभाव से निर्बल  असहाय बालिकाओं को  सशक्त देवियां बनाता डीएम का प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा 

 प्राची बिटिया को प्रतिष्ठित संस्थान में MCA दाखिला  पश्चात आवागमन हेतु प्रशासन ने  25000 रूपये वाहन  शुल्क भी किया जमा

बेटियों में शिक्षा की गंगा बहाता; जिला प्रशासन का भागीरथ प्रयास प्रोजेक्ट ‘‘नंदा-सुनंदा‘‘

शिक्षा हैं दुनिया सबसे शक्तिशाली हथियार, शिक्षा के लिए अपनी स्पार्क को जिंदा रखें बेटियाँः डीएम

शिक्षित बनेगी बेटियां; तो सशक्त बनेगा समाज

देहरादून ;

09 girls helped under nanda sunanda project uttarakhand


मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा बोया गया प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा बेटियों की शिक्षा एवं बेटियों को सशक्त बनाने में एक भागीरथ प्रयास है जिसके द्वारा निर्बल बेटियों की शिक्षा की स्पार्क जगाकर शिक्षा की गंगा बहा रहा है। डीएम के प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से अब तक लगभग 10 लाख से अधिक धनराशि से 28 बेटियां की पढ़ाई को पुनर्जीवित किया गया है। आज भी 9 बेटियां नंदा-सुनंदा बनी। 

मा0 मुख्यमंत्री के जनभाव से निर्बल  असहाय बालिकाओं को  सशक्त  बनाता डीएम का प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा। आज 9 बालिकाओं की पढ़ाई पुनर्जीवित प्राची बिटिया को प्रतिष्ठित संस्थान में MCA  दाखिला  पश्चात प्रशासन ने  रुपए 25000 वाहन सुविधा शुल्क भी जमा किया। ओवरऑल  उदेश्य प्राची को कंप्युटर engineer ही बनाना प्रशासन का लक्ष्य, बेटियों में शिक्षा की गंगा बहाता; जिला प्रशासन का भागीरथ प्रयास प्रोजेक्ट ‘‘नंदा-सुनंदा’’। डीएम ने कहा कि  शिक्षा हैं दुनिया सबसे शक्तिशाली हथियार, उन्होंने बेटियों से शिक्षा के लिए अपनी स्पार्क को जिंदा रखने को कहा। साथ कहा कि बेटियों के शिक्षित होने से समाज भी सशक्त बनेगा।

जिलाधिकारी ने कहा की बेटी को सशक्त बनाने का निंदा सुनंदा एक ग्लोबल प्रयास है हम रहे ना रहे यह चलता रहेगा। उन्होंने बेटियों की हौसला बजाई करते हुए कहा कि आप अपनी शिक्षा की स्पार्क को जारी रखें आपकी शिक्षा का वहन जिला प्रशासन करेगा, डीएम ने महिला अधिकारियों का उदाहरण देते हुए बालिकाओं को उनकी तरह बनने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा निर्बल के द्वारा असहाय बालिकाएं जिनकी शिक्षा पारिवारिक मजबूरी के कारण छूट जा रही है उनको पुनर्जीवित कर उनके सपनों में उड़ान भरने तथा सुरक्षित भविष्य की नीव रखने का एक आधार है। उन्होंने बेटियों में लक्ष्य प्राप्त करने की ललक जगाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है दुनिया का कोई भी हथियार शिक्षा से बड़ा नही है। इसलिए कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें, जिला प्रशासन आपका सहयोग करता रहेगा। आज खुशी कौर कक्षा 04, 13425 रू०, जैनब कक्षा 05 को 7900, तथा प्राची जिनकी पढाई के लिए पूर्व डीआईटी में एडमिशन कराया था किन्तु आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिवहन का वहन नही कर पा रही थी के लिए 2500 रू० का चैक दिया गया है।  आज  9 नंदा-सुनंदा देवीयों को कुल 308760 रू0 मात्र के चैक दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।


 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को  मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत और अभिनंदन  किया।


- कृषि उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण विकास के लिए केंद्रीय मंत्री ने की उत्तराखंड की सराहना


- केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा*


देहरादून : 

Union agriculture minister shivraj chohan in uttarakhand CM Dhami



केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास देहरादून में कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उत्तराखंड के कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्री विनय रोहिला भी उपस्थित थे।


केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों तक वैज्ञानिकों की पहुंच सुनिश्चित कराए जाने के लिए वैज्ञानिकों की 2 हजार टीमें बनाई जा रही हैं। वैज्ञानिकों की टीमें देश के प्रत्येक जनपद में जाकर वहां की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से उत्पादन में वृद्धि, किसानों को आधुनिक खेती और तकनीकी से जोड़ने, कृषि और बागवानी से जुड़े विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी देंगी। उन्होंने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्तराखंड में अच्छा कार्य हो रहा है। राज्य में कृषि का क्षेत्रफल घटा है, लेकिन उत्पादन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि के क्षेत्र में लंबी अवधि की कार्ययोजना पर कार्य किया जाए, इसके साथ ही राज्य में तात्कालिक रूप से कृषि के क्षेत्र में जो कार्य होने हैं, उनके लिए भारत सरकार से जो अपेक्षा है, उसका प्रस्ताव भेजा जाए।


केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के यशस्वी, कर्मठ और कल्पनाशील मस्तिष्क के धनी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड अद्भुत प्रगति और विकास कर रहा है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के मूलमंत्र को अपनाते हुए चाहे वो इंफ्रास्ट्रक्चर का सवाल हो, चाहे खेती का मामला हो, ग्रामीण विकास हो, प्रधानमंत्री आवास के मकान हो, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो या आजीविका मिशन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का काम हो, यहां तेजी से दीदियां आगे बढ़ रहीं हैं और लखपति दीदी बन रहीं हैं। 


उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कृषि के क्षेत्र में अद्भुत काम हुआ है। बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण जब नया राज्य बना तो खेती क्षेत्रफल में कम हो गई, लेकिन उत्पादन लगातार बढ़ता जा रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी को श्री चौहान ने बधाई दी।उन्होंने कहा कि , राज्य के ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री भी लगातार इन कामों को गति दे रहे हैं।


श्री शिवराज चौहान ने कहा कि बैठक में कई विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ''मुझे बताते हुए खुशी है, कई एक्सीलेंट आइडियाज यहां से मिले जैसे ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्तराखंड ने अपनी इच्छा व्यक्त की 'हाउस ऑफ हिमालयाज' को एक एंकर संस्थान के रूप में स्थापित किया जाए, यह बहुत सराहनीय विचार है और हमने तय किया है कि चाहे महिलाओं द्वारा संचालित सेल्फ हेल्प ग्रुप हो, एफपीओज हो उनके गठन से लेकर एसएजी उत्पादन के एकत्रीकरण, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, जीआईटेक और फिर जो यहां की फसलें हैं चाहे वो लाल चावल हों, फिंगर, बाजरा हो, जंगली शहद हो इनकी पहुंच को हम कैसे जनता तक बढ़ाएं, इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग, हमारा एनआरएलएम एक उपयुक्त टीम भेजेगा और राज्य सरकार के साथ मिलकर इस विचार को जमीन पर क्रियान्वित करेगा ताकि जो विशिष्ट उत्पाद है उनके लिए देश और दुनिया को हम बाजार बना सकें उनकी पहुंच वहां तक बढ़ा सकें और इस काम में लगे भाई और बहनों की आय बढ़ सके"।



श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास के लिए भी अभी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के रूप में 2018 के आवास प्लस की जो सूची थी उनको सबको आवास प्रदान किए जा चुके हैं , लेकिन अब चाहे वो पहाड़ों पर रहने वाले भाई-बहन हों या मैदानों में रहने वाले भाई-बहन हों इसके लिए एक व्यापक सर्वे होगा ताकि जो कच्चे आवासों में भी रह रहे हों उनको पक्का मकान प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक लाख से ज्यादा लाभार्थी चिन्हित हुए हैं तो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से उनको आवास प्लस प्रदान किए जाएंगे, अभी कई बसावटें ऐसी बचीं हैं जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नहीं जुड़ीं हैं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में इन सब बसावटों को सम्मिलित कर लिया जाएगा और लखपति दीदी अभियान जो प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हर बहन को लखपति बनाना है उसमें उत्तराखंड सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है, उसके लिए भी जितनी आवश्यक है धनराशि यहां प्रदान की जाएगी, कौशल विकास में भी हम यहां कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


बैठक में मुख्य सचिव श्री आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्रीमती राधिका झा, श्री चंद्रेश यादव, श्री एस.एन. पांडेय, श्री रणवीर सिंह चौहान, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमेंद्र कौशल, भारत सरकार से अपर सचिव श्री आर. आनंद, संयुक्त सचिव श्री अमित शुक्ला और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 देहरादून/डोईवाला:


1-  दिनांक 30/04/2025 को वादी श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री घसीटाराम निवासी खदरी श्यामपुर फाटक, थाना ऋषिकेश, देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा  उनकी मो0सा0 सख्या - UP20AW- 6002 को गुडविल कम्पनी लालतप्पड के बाहर से चोरी कर लिया है, प्रा0 पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 116/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 


*02-* दिनांक 02/05/2025 को वादी श्री सन्दीप नेगी पुत्र स्व0 श्री चन्दन सिंह नेगी निवासी गढी मयचक एसएन टैम्पल, थाना ऋषिकेश, देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा उन की मो0सा0 सं0- UK07DP-1768 सुपर स्पलेन्डर HDFC AMT लालतप्पड के पास चोरी कर ली है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 120/2025 धारा 303(3) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर घटनाओ के अनावरण हेतु थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।  गठित टीम द्वारा घटना स्थल व आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, साथ ही वाहन चोरी की घटनाओ में जेल गए अभियुक्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जनपद में नियमित रूप से की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान चौकी लालतप्पड, डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 04/05/2025 को घटना में शामिल अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र मामचन्द को चोरी की मो0सा0 सख्या - UP20AW- 6002 सुपर स्पेलेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया। 


 अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अलग अलग स्थानों से 02 अन्य मो0सा0 व 01 स्कूटी को भी चोरी कर बाल कुआंरी के जंगल मे छुपाना बताया गया, जिन्हें अभियुक्त की निशान देही पर पुलिस टीम द्वारा बाल कुआंरी के जंगल से बरामद किया गया, जिनमे से 01 मोटरसायकिल थाना डोईवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 120/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित होनी पाई गयी।  बरामद 02 अन्य वाहनों के संबंध में जनपद के अन्य थानो से जानकारी की जा रही है।  


 *पूछताछ का विवरण*  


पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से मौहल्ला गुलालपट्टी, रनखण्डी, थाना देवबन्द, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 का रहने वाला है, वर्तमान में अपने परिवार के साथ हरिआश्रय नगर कालोनी, बहादराबाद, हरिद्वार में किराये पर रहता है, वर्तमान में कोई काम न होने तथा जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसके द्वारा उक्त वाहनो को चोरी किया गया था। अभियुक्त को जानकारी थी कि लालतप्पड औधोगिक क्षेत्र मे सोलटेक कम्पनी व मोचिको कम्पनी के बाहर पार्किग में काफी मोटर साईकिले खडी रहती थी, जिस कारण अभियुक्त ने योजना बनाकर उक्त स्थानों से मोटर साईकिलो को चोरी किया, जिन्हें अभियुक्त हरिद्वार, ज्वालापुर में कबाडी वालों को बेचने की फिराक में था।  चोरी किये गए वाहनो को अभियुक्त द्वारा बाल कुंवारी के जंगल में छुपाया था, जिनकी नंबर प्लेट अभियुक्त द्वारा पूर्व में ही निकालकर फैंक दी गयी थी।  अभियुक्त द्वारा चोरी किये गए वाहनो में से एक मोटरसायकिल UP20AW- 6002 सुपर स्पेलेन्डर को बेचने के इरादे से रूडकी व हरिद्वार आदि जगह ले जाया गया था किन्तु मोटर साईकिल के बिकने के कारण अभियुक्त उक्त मो0सा0 को वापस जंगल में छुपाने के लिए आ रहा था, जिसको पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान पकड लिया गया।  


 *विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*


राजेश कुमार पुत्र मामचन्द निवासी मौहल्ला गुलालपट्टी, रनखण्डी, थाना देवबन्द, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 हाल निवासी हरि आश्रय नगर कालोनी, बहादराबाद, हरिद्वार, उम्र- 41 वर्ष


 *आपराधिक इतिहास अभियुक्त*  


1- मु0अ0स0- 116/2025 धारा 303(1)/317(2) BNS 

2-मु0अ0स0- 120/2025 धारा 303(1)/317(2) BNS


*बरामदगी विवरण* 


01- मो0सा0 स्पलेण्डर (काला रंग) सं0- UP20AW-6002 


 *( संबंधित मु0अ0स0-116/25 धारा 303(2)/317 (2) BNS, थाना डोईवाला)*


02- मो0सा0 सख्या- UK07DP-1768 सुपर स्पलैन्डर (काला रंग)  *(संबंधित मु0अ0स0-120/25 धारा 303(2)/317(2) BNS, थाना डोईवाला देहरादून)*


03- मो0सा0 हीरो डिलेक्स(काला रंग) बिना नंबर की

04- स्कूटी एक्टिवा (सफेद रंग) बिना नंबर की


      *पुलिस टीम:-*


01- उ0नि0 जयवीर सिंह, चौकी प्रभारी लाल तप्पड़

02- अ0उ0नि0 मनोज कुमार

03- हे0का0 प्रवीण सिन्धु 

04- कानि0 सचिन सैनी 

05- कानि0 कुलदीप कुमार

06- कानि0 सलेकचन्द

 देहरादून :


उत्तराखण्ड प्रदेश  कांग्रेस   राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक श्री ललित फर्स्वाण द्वारा प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए श्री संदीप चीमा, श्री कुल्दीप तडियाल, श्री शीशपाल पोखरियाल, श्री आरिफ अंसारी, श्रीमती सुमना रमोला एवं श्री हरीश परमार को प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री मनोहर आर्य, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री विक्रम सिंह रावत, श्री गणेश ंिसह मेहता, श्री हेमू पलडिया, श्रीमती राजकुमारी पंवार, श्रीमती ममता पंवार, श्री शंकर बोहरा, श्री गणेश रावल, श्रीमती मालती आर्य एवं श्री राजपाल रावत को प्रदेश महासचिव, श्री मनोज बिष्ट, श्री गोपाल गुरूरानी, श्री कुबेर सिंह निगल्टिया, श्रीमती पूजा आर्य, श्रीमती मंजू राणा एवं श्री प्रकाश जोशी को सचिव बनाया गया है।

साथ ही श्री नीरज तिवारी को कुमाऊं मंडल प्रभारी, श्री महेश त्रिकोटी को गढ़वाल मंडल प्रभारी तथा श्री गम्भीर सिंह जयाडा को प्रदेश कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी संगठन द्वारा सभी प्रदेश पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने पद के अनुरूप पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा कांग्रेस पार्टी की नीतियों को पंचायत स्तर तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।

 रुद्रप्रयाग:


FIR on social media workers on fake news about kedarnath


   

तथ्यहीन व भ्रामक खबरों या यूट्यूब, इंस्टाग्राम या फेसबुक लिंक इत्यादि को डाउनलोड करने के बाद व्यूज या लाइक्स बढ़ाने के लिए विकृत वीडियोज का उपयोग करने वालों का चिन्हीकरण कर पंजीकृत किया जाएगा अभियोग

जनपद रुद्रप्रयाग के कोतवाली रुद्रप्रयाग में जिला सूचना अधिकारीध्नोडल अधिकारी, मीडिया, चार धाम जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा तहरीर दी गयी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) पर दो व्यक्तियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम में भगदड़ होने की झूठी सूचना की रीलेंध्वीडियोज प्रसारित की जा रही है, जो कि झूठी एवं भ्रामक है। सम्बन्धित प्लेटफार्म पर यात्रा व्यवस्था हेतु बनाये गए टोकन काउंटरध्अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी भ्रामक बयानों के साथ पोस्ट डाली गयी है। जबकि श्री केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में 15 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफीध्वीडियो ग्राफीध्रील बनाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। इन वीडियोंध्रील्स के माध्यम से श्रीकेदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में झूठी एवं भ्रामक तथा गलत जानकारियां प्रसारित कर आम जनता एवं यात्रियोंध्श्रद्धालुओं में केदारनाथ के विषयक चिंता, डर व असुरक्षा की भावना उत्पन्न की जा रही है इससे कानून व्यवस्था व लोक शांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है व आम जन एवं यात्रियों की धार्मिक आस्थाओं को भी चोट पहुंच रही है। सोशल मीडिया यूजर्स विराट मीणा निवासी टांक, राजस्थान और देवजीत दास निवासी हुगली पश्चिम बंगाल ने इंस्टाग्राम पर भ्रामक वीडियो प्रसारित करने पर इनके विरुद्व धारा 352 (2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग की विवेचना प्रचलित है। इसके अतिरिक्त उक्त पंजीकृत अभियोग में इसी प्रकार के भ्रामक खबरों, लिंक या रील्स इत्यादि साझा करने वालों को भी सम्मिलित किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रकार के भ्रामक वीडियो को डाउनलोड कर स्वयं के प्रोफाइल पर या इस प्रकार के वीडियो को शेयर या फॉरवर्ड न करें, अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। केदारनाथ धाम में यात्रा सकुशल एवं शान्ति पूर्वक चल रही है। कृपया यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भ्रामक व फर्जी खबरें न चलायें।

 ऋषिकेश :


 कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिज़र्व  की मोतीचूर रेंज में ट्रांसलोकेट किए गए बाघ को वन मंत्री ने बाड़े से रिलीज कर दिया। 

राजाजी के पश्चिमी क्षेत्र में अब बाघों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इनमें दो बाघ व तीन बाघिन हैं।

सोमवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ को बाड़े से रिलीज़ किया। 

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाघों को ट्रांसलोकेट करने के बाद राजाजी के पश्चिमी क्षेत्र में इनकी संख्या बढ़ेगी और यहां फिर से बाघों को आवाज गूंजेगी।

 उन्होंने कहा कि इससे परिस्थितिक संतुलन भी बेहतर होगा।

जिम  कॉर्बेट से एक मई को 5 वर्षीय बाघ को मोतीचूर रेंज के बाड़े में रखा गया था। इस दौरान पशु चिकित्सकों ने बाघ को पूरी तरह स्वस्थ पाया। 

इसके बाद अधिकारियों ने हार्ड रिलीज का फैसला किया। टाइगर की मोनिटरिंग के लिए एक टीम गठित की गई है।

इस मौके पर पीसीसीएफ वन्यजीव रंजन कुमार मिश्र, डॉ0 विवेक पांडेय एपीसीसीएफ, डॉ0 साकेत बडोला निदेशक जिम कॉर्बेट, डॉ0 कोको रोसे निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व, वैभव कुमार, महातिम यादव, डॉ0 राकेश नौटियाल, अजय लिंगवाल मौजूद रहे |

 


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान की धर्मपत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

CM Dhami grief over death of wife of state BJP media incharge



मुख्यमंत्री ने बलवीर रोड स्थित उनके आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से भेंट की और दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुःखद घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.