देहरादून :
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक श्री ललित फर्स्वाण द्वारा प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए श्री संदीप चीमा, श्री कुल्दीप तडियाल, श्री शीशपाल पोखरियाल, श्री आरिफ अंसारी, श्रीमती सुमना रमोला एवं श्री हरीश परमार को प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री मनोहर आर्य, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री विक्रम सिंह रावत, श्री गणेश ंिसह मेहता, श्री हेमू पलडिया, श्रीमती राजकुमारी पंवार, श्रीमती ममता पंवार, श्री शंकर बोहरा, श्री गणेश रावल, श्रीमती मालती आर्य एवं श्री राजपाल रावत को प्रदेश महासचिव, श्री मनोज बिष्ट, श्री गोपाल गुरूरानी, श्री कुबेर सिंह निगल्टिया, श्रीमती पूजा आर्य, श्रीमती मंजू राणा एवं श्री प्रकाश जोशी को सचिव बनाया गया है।
साथ ही श्री नीरज तिवारी को कुमाऊं मंडल प्रभारी, श्री महेश त्रिकोटी को गढ़वाल मंडल प्रभारी तथा श्री गम्भीर सिंह जयाडा को प्रदेश कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी संगठन द्वारा सभी प्रदेश पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने पद के अनुरूप पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा कांग्रेस पार्टी की नीतियों को पंचायत स्तर तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें