ऋषिकेश :
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिज़र्व की मोतीचूर रेंज में ट्रांसलोकेट किए गए बाघ को वन मंत्री ने बाड़े से रिलीज कर दिया।
राजाजी के पश्चिमी क्षेत्र में अब बाघों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इनमें दो बाघ व तीन बाघिन हैं।
सोमवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ को बाड़े से रिलीज़ किया।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाघों को ट्रांसलोकेट करने के बाद राजाजी के पश्चिमी क्षेत्र में इनकी संख्या बढ़ेगी और यहां फिर से बाघों को आवाज गूंजेगी।
उन्होंने कहा कि इससे परिस्थितिक संतुलन भी बेहतर होगा।
जिम कॉर्बेट से एक मई को 5 वर्षीय बाघ को मोतीचूर रेंज के बाड़े में रखा गया था। इस दौरान पशु चिकित्सकों ने बाघ को पूरी तरह स्वस्थ पाया।
इसके बाद अधिकारियों ने हार्ड रिलीज का फैसला किया। टाइगर की मोनिटरिंग के लिए एक टीम गठित की गई है।
इस मौके पर पीसीसीएफ वन्यजीव रंजन कुमार मिश्र, डॉ0 विवेक पांडेय एपीसीसीएफ, डॉ0 साकेत बडोला निदेशक जिम कॉर्बेट, डॉ0 कोको रोसे निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व, वैभव कुमार, महातिम यादव, डॉ0 राकेश नौटियाल, अजय लिंगवाल मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें