Halloween party ideas 2015

 आज 4 मई प्रात: 6 बजे खुले श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 



•मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साक्षी बने, इस अवसर पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी चारधाम यात्रा हेतु दिया आमंत्रण।


• कपाट खुलने के अवसर पर  15 हजार से अधिक श्रद्धालु रहे मौजूद।

बदरीनाथ धाम ;

Shri badrinath kapaat opened


  विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट सेना की गढ़वाल स्काउट रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच जय बदरीविशाल के उदघोष के साथ बैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी,पुष्य नक्षत्र में  आज रविवार 4 मई को  प्रात: 6 बजे खुल गये है। 


इस अवसर पर श्री बदरीनाथ मंदिर को भब्य रूप से 40 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया था तथा दानीदाता श्रद्धालुओं ने तथा सेना, आईटीबीपी ने भंडारे आयोजित किये, सीमांत गांव माणा तथा बामणी की महिलाओं ने परंपरागत भक्तिमय नृत्य संगीत प्रस्तुत किये तथा भजनों का भी आयोजन हुआ।

 इस दौरान आसमान से हैलीकॉप्टर से मंदिर परिसर एवं श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गयी।

मंदिर सिंह द्वार पर वेदवेदांग संस्कृत विद्यालय जोशीमठ के छात्रों ने स्वास्तिवाचन किया।

इस अवसर पर  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 15 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने एवं अखंड ज्योति दर्शन के साक्षी रहे।।

इससे पहले 30 अप्रैल को श्री यमुनोत्री  तथा गंगोत्री धाम तथा 2 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके है।


श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी देश विदेश के  तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी है तथा चारधाम यात्रा पर आने का भी आमंत्रण दिया।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजनाओं को क्रियान्वित कराया है तथा तीर्थयात्रियों के लिए हर संभव सुविधाएं मुहैया करवायी  गयी है 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा इस वर्ष नये कीर्तिमान स्थापित करेगी तीर्थयात्रियों को यात्री सुविधाओं हेतु हर संभव कदम उठाये गये है मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश एवं देश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की 

बीकेटीसी द्वारा प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से भगवान बदरीविशाल की प्रथम महाभिषेक पूजा की जायेगी।


पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने संदेश में श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन कराये है यह आंकड़ा 25 लाख के निकट है।


श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के उत्तराखंड सरकार द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

मंदिर समिति तीर्थयात्रियों के हित मे बेहतर प्रबंधन करेगी।


बीकेटीसी के नव नियुक्त उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने भी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है।


पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने तीर्थयात्रियों को सरल- सुगम दर्शन करने हेतु मंदिर समिति हेतु पर्यटन विभाग को दिशा-निर्देश जारी किये है रजिस्ट्रेशन की जांच एवं टोकन सिस्टम पर जोर दिया है।


कपाट खुलने की प्रक्रिया के अंतर्गत रविवार प्रातः को चार बजे श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मंदिर परिसर सें आ गये। साढे चार बजे श्री कुबेर जी ने बामणी गांव से चल कर दक्षिण द्वार से श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया। पांच बजे रावल अमरनाथ नंबूदरी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष/राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट , जिलाधिकारी संदीप तिवारी,बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, राजपुरोहित कांता प्रसाद नौटियाल पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट हक-हकूकधारियों डिमरी पंचायत प्रतिनिधियों मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों, भारतीय सेना के अधिकारियों ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया तथा द्वार पूजा में सम्मिलित हुए।


ठीक साढ़े पांच बजे से द्वार पूजा शुरू हो गयी तथा ठीक छ: बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिये गये। इससे पहले माता लक्ष्मी ने बदरीनाथ मंदिर से अपने मंदिर परिक्रमा स्थित मंदिर में

प्रवेश किया तथा श्री उद्वव जी श्री कुबेर जी, श्री गरूड़ जी श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में विराजमान हो गये। इसके पश्चात भगवान बदरीविशाल को ओढाया गया घृत कंबल को अलग किया गया तथा श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के निर्वाण दर्शन किये। कुछ देर में 10 बजे भगवान बदरीविशाल का अभिषेक शुरू हो जायेगा।



विगत रविवार को श्री गरूड़ जी, उद्धव जी, श्री कुबेर जी, तथा  आदिगुरु शंकराचार्य जी की गद्दी सहित  गाडू घड़ा तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गया था।



श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कपाट खुलने के अवसर पर सभी को बधाई दी सबके मंगलमर यात्रा की कामना की।तथा यात्रा से जुड़े सभी विभागों का आभार जताया।

कहा कि मंदिर समिति तीर्थयात्रियों की सेवा हेतु तत्पर है।


बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने  बताया कि आज ही  बदरीनाथ धाम मंदिर परिक्रमा स्थित सभी मंदिरों माता लक्ष्मी श्री गणेश जी, घंटाकर्ण जी, आदि केदारेश्वर श्री शंकराचार्य मंदिर, सहित माता मूर्ति मंदिर माणा, भविष्य बदरी मंदिर सुभाई के कपाट भी खुल गये है। पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने माता मूर्ति मंदिर माणा तथा पुजारी संजय डिमरी ने भविष्य बदरी मंदिर सुभाई तपोवन के कपाट खोले।


इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी, स्वामी सविदानंद,बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला,वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद अध्यक्ष रामचंद्र गौड़ एवं  बीकेटीसी नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजय कपरवाण,दायित्वधारी बलबीर  घुनियाल , ठाकुर भवानी प्रताप सिंह,सहित बीकेटीसी पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार,सचिव हरिश चंद्र सेमवाल ,  पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ  डिमरी पंचायत उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, पूर्व सदस्य वीरेंद्र असवाल,हरीश डिमरी ,कृपाराम सेमवाल,श्री बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,  नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी,बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित थाना प्रभारी नवनीत उनियाल प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल प्रबंधक अजय सती, संतोष तिवारी कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट,  जगमोहन बर्त्वाल पीताम्बर मोल्फा,विनोद डिमरी  पंकज डिमरी, चंडीप्रसाद थपलियाल,अमित बंदोलिया,केदार सिंह रावत, अनसूया नौटियाल आदि मौजूद रहे।


आज का राशिफल

*दिनांक:- 04/05/2025, रविवार*

सप्तमी, शुक्ल पक्ष, 

वैशाख

Rashifal today 04 may 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *सर्वार्थ सिद्धि योग 12:52 तक 


*रवि पुष्य योग 12:52 तक 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


रूपयौवनसंपन्ना विशालकुलसम्भवाः ।

विद्याहीना नशोभन्ते निर्गन्धा इवकिंशुकाः ।।

।। चा o नी o।।


   जो लोग दिखने में सुन्दर है, जवान है, ऊँचे कुल में पैदा हुए है, वो बेकार है यदि उनके पास विद्या नहीं है. वो तो पलाश के फूल के समान है जो दिखते तो अच्छे है पर महकते नहीं.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17


मूढग्राहेणात्मनो यत्पीडया क्रियते तपः।,

परस्योत्सादनार्थं वा तत्तामसमुदाहृतम्‌॥,


 जो तप मूढ़तापूर्वक हठ से, मन, वाणी और शरीर की पीड़ा के सहित अथवा दूसरे का अनिष्ट करने के लिए किया जाता है- वह तप तामस कहा गया है॥,19॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। समय की अनुकूलता मिलेगी। आलस्य हावी रहेगा। घर में सुख-शांति रहेगी। लाभ होगा।


🐂वृष

भूमि व भवन की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। कुसंगति से बचें। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी बड़े काम में हाथ डाल पाएंगे।


👫मिथुन

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। प्रसन्नता तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे। कारोबार लाभदायक रहेगा। भाइयों से सहयोग मिलेगा। कुसंगति से हानि होगी। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। जल्दबाजी न करें। जोखिम व जमानत के कार्य बि‍लकुल न करें।


🦀कर्क

बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। मेहनत अधिक होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। समय पर बाहर से धन नहीं मिलने से निराशा रहेगी। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। नौकरी में अधिकारी अधिक की अपेक्षा करेंगे। मातहतों का साथ नहीं मिलेगा। थकान रहेगी। व्यवसाय-व्यापार से मनोनुकूल लाभ होगा।


🐅सिंह

सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। धन प्राप्ति सु्गम होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सभी काम समय पर होने से प्रशंसा प्राप्त होगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें। पारिवारिक चिंताओं में कमी होगी। प्रमाद न करें।


🙍‍♀️कन्या

पुराने साथियों तथा रिश्तेदारों से मुलाकात सुखद रहेगी। अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे। मान बढ़ेगा। किसी नए उपक्रम को प्रारंभ करने पर विचार होगा। लंबी यात्रा की इच्छा रहेगी। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी न करें।


⚖️तुला

नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। नए काम मिल सकते हैं। कार्य से संतुष्टि रहेगी। प्रसन्नता तथा उत्साह का वातावरण बनेगा। कारोबार लाभदायक रहेगा। निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। प्रमाद से बचें।


🦂वृश्चिक

फालतू खर्च होगा। शत्रुओं से सावधानी आवश्यक है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। वाणी पर नियंत्रण रखें। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। इच्‍छाशक्ति प्रबल करें।


🏹धनु

डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोनुकूल रहेगी। नए काम हाथ में आएंगे। कारोबारी वृद्धि से प्रसन्नता रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। अज्ञात भय रहेगा। पारिवारिक सहयोग से प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।


🐊मकर

योजना फलीभूत होगी। कार्यपद्धति में सुधार होगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। मेहनत सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी से बचें। विवेक का प्रयोग करें। भाग्य का साथ मिलेगा। वरिष्ठ व्यक्तियों का मार्गदर्शन मिलेगा।


🍯कुंभ

अध्यात्म में रुचि रहेगी। किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का मौका हाथ आएगा। सुख-शांति बने रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल चलेगा। मित्रों का सहयोग लाभ में वृद्धि करेगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। निवेश शुभ रहेगा। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रमाद न करें।


🐟मीन

अज्ञात भय रहेगा। अनहोनी की आशंका रहेगी। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। कारोबार से लाभ होगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। आय बनी रहेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 

• श्री ऋषि प्रसाद सती एवं विजय कपरवाण बने उपाध्यक्ष 


BKTC chairman hemant Diiwedi and deputy chairman Rishi sati



देहरादून 3 मई।सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर "श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति" में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए है। इस बार अध्यक्ष के अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किये गए हैं । 

श्री हेमन्त द्विवेदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल को "श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति" में "अध्यक्ष" के पद पर जबकि श्री ऋषि प्रसाद सती, जनपद चमोली और श्री विजय कपरवाण, जनपद रूद्रप्रयाग को "श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति" में "उपाध्यक्ष" के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नामित किया गया है।


"श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति" के कार्यक्षेत्र में विस्तार, तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन और समिति के कार्यों का कुशल संचालन और बेहतर समन्वय के लिए एक से अधिक उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। पौङी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से स्थानीय जनप्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। इससे निर्णय प्रक्रिया तेज़ होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

__________________________

श्री हेमन्त द्विवेदी जी को ‘श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति’ के अध्यक्ष पद पर तथा श्री ऋषि प्रसाद सती जी और श्री विजय कपरवाण जी को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं। 


इन दायित्वों के माध्यम से मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी सम्मानित पदाधिकारीगण अपने अनुभव, समर्पण और दूरदृष्टि से समिति के कार्यों को नई गति और दिशा प्रदान करेंगे।*

दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति का निर्णय तीर्थ क्षेत्रों के व्यापक संचालन, बेहतर समन्वय और यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे आशा है कि यह नई टीम भगवान बद्री-केदार के दिव्य धामों के प्रबंधन को और अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाएगी। सरकार की ओर से हर संभव सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।"*


*पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री*



 ऋषिकेश:

Nagar nigam rishikesh cleaning work before monsoon


नगर निगम ऋषिकेश द्वारा मानसून पूर्व तैयारियों के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र मे सभी बड़े एवं छोटे नालों की सफाई का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।


 इस अभियान के अंतर्गत  वार्ड गीता नगर , अपर गंगानगर तथा मनसा देवी मे नालों की सफाई संबंधित वार्ड मेंबर की देखरेख में की जा रही है।  यह अभियान नगर निगम ऋषिकेश के सभी प्रमुख नालों की सफाई के लिए चलाया जा रहा है ताकि मानसून के दौरान जल भराव की समस्या का निस्तारण किया जा सके। साथ ही डेंगू एवं मलेरिया रोकथाम भी हो सके।


 इस अभियान में श्री दिनेश रावत पार्षद गीता नगर, श्रीमती पायल बिष्ट पार्षद अपर गंगानगर तथा श्री विनोद नाथ पार्षद मनसा देवी के साथ श्री अभिषेक मल्होत्रा श्री अमित नेगी श्री सुभाष सेमवाल सफाई निरीक्षक तथा श्री अमन कुमार  सहायक नगर आयुक्त इस कार्य को फील्ड स्तर पर कर रहे हैं । 


शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि विगत वर्ष भी नगर निगम द्वारा सभी बड़े एवं छोटे नालों की सफाई मानसून से पहले करवा ली थी जिस कारण मानसून सत्र के दौरान कोई भी जल भराव की घटना नहीं हुई तथा डेंगू की रोकथाम में बहुत अधिक सफलता प्राप्त हुई थी। इसी के दृष्टिगत इस वर्ष भी यह कार्य जोर-जोर से किया जा रहा है।

  ऋषिकेश  : 




वीकेंड पर हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले ट्रैफिक को छिद्दरवाला की ओर डायवर्ट करने से छिददरवाला क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही | जिससे स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पडा। ऋषिकेश मे पर्यटको की भारी भीड को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले ट्रैफिक को नेपाली फार्म से भानियावाला की ओर डायवर्ट किया। 


इस बीच छिददरवाला क्षेत्र मे हाईवे मे कुछ देर लगा जाम से निकले के लिये एक एम्बुलेंस रास्ता खोजती रही। 

काफी देर तक जाम के बीच फंसी रही। वही एक वीआईपी वाहन भी जाम से निकलने की फिराक में टॉय-टॉय का सायरन बजाती रही। 

जाम में फंसे वीआईपी वाहन को निकलने के लिए ड्यूटी पर तैनात रायवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वीआईपी वाहन को जाम से निकालने की जुगत लगाने में जुट गई।

 जबकि  एम्बुलेंस खुद जाम से पार पाने का रास्ता ढूंढती रही।

हरिद्वार:


बहादराबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में गैंगरेप, धर्म परिवर्तन का दबाव और नेपाल भेजने की साज़िश जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है।

Gang rape with  girl  and pressure to change religion

दरअसल मामला बीती 1 मई को सामने आया जब बहादराबाद क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के स्कूल से वापस न लौटने पर थाना बहादराबाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना बहादराबाद प्रभारी नरेश राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने त्वरित जांच शुरू की।



पुलिस ने संभावित स्थानों पर सर्च अभियान चलाते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और 2 मई को पीड़िता को हरिद्वार बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही मुख्य आरोपी तनवीर पुत्र मोहम्मद अनवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी तनवीर से दोस्ती हुई थी और उसी दौरान आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

 बाद में तनवीर ने उसे वकील नाजिम पुत्र सलीम अहमद के पास रोशनाबाद ले जाकर धर्म परिवर्तन का दबाव डलवाया और कहा गया कि धर्म बदलने के बाद उसकी शादी करवा दी जाएगी और दोनों को नेपाल भेजा जाएगा। 

इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को सलेमपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में रुकवाया, जहां 2 मई को तनवीर और नाजिम दोनों ने पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया।


गंभीर धाराओं में केस दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार….

चूंकि घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब पीड़िता नाबालिग थी, इस आधार पर पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम सहित सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

 पुलिस ने नामजद दोनो आरोपी तनवीर पुत्र अनवर निवासी ग्राम भारापुर भौरी व नाजिम पुत्र सलीम अहमद निवासी दादुपुर गोविंदपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनो को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

एक अन्य मामला नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का है-0

नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार


डोईवाला;


दिनांक 29/04/2025 को डोईवाला क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना डोईवाला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त अतुल सिंह उनकी नाबालिग पुत्री उम्र -15 वर्ष को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया तथा उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये। उक्त घटना के संबंध में उनकी पुत्री द्वारा घर वापस आने पर उन्हें जानकारी गई गयी।  प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर  मु0अ0सं0 -114/2025 धारा – 64(1)/137(2) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम अतुल पंजीकृत किया गया।


  घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा  अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये, ज़िज़ पर थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई।  



गठित टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 02/05/2025 को अभियुक्त अतुल सिंह पुत्र छब्बालाल को बाल कुंआरी चौक, लालतप्पड, डोईवाला से गिरफ्तार किया गया।


 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री श्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में 10 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। 

CM dhami meet to delegation of nepal


इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के मित्रतापूर्ण संबधों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया।


 सीमावर्ती जिलों में आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गति देने, सांस्कृति और धार्मिक संबंधों को बढ़ावा देने, पर्यटन विकास एवं आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। 


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड और नेपाल की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत साझा हैं और दोनों क्षेत्रों के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिंक संबंध हैं। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं इन्फ्रास्टक्चर विकास में सहयोग के लिए उत्तराखण्ड सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 


इस अवसर पर नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मंत्री श्री वीर बहादुर थापा, सदस्य श्री घनश्याम चौधरी, श्री नरेश कुमार शाही, श्री झपत बहादुर सौद, श्री शेर बहादुर भण्डारी, प्रमुख सचिव सुदूर पश्चिम प्रांत डॉ. कमल प्रसाद पोखरेल शर्मा, सचिव श्री सूरत कुमार बम, राजनीतिक सलाहकार डॉ. जितेन्द्र उपाध्याय मौजूद थे। उत्तराखंड सरकार से प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु और सचिव श्री विनोद कुमार सुमन इस दौरान मौजूद थे।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.