Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश:

Robotic knee surgery at AIIMS Rishikesh


एम्स ऋषिकेश में "रोबोटिक नी- सर्जरी सप्ताह" का आयोजन किया गया। जिसके तहत अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक का उपयोग कर 16 घुटनों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया। 

अस्थि रोग विभाग के तत्वावधान में रोबोटिक नी- सर्जरी सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज कंडवाल और अर्थ्रोप्लास्टी यूनिट प्रमुख प्रो. रूप भूषण कालिया के मार्गदर्शन में चिकित्सकीय टीम द्वारा सर्जरी की गई।

इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि  रोबोटिक तकनीक पारंपरिक घुटना प्रत्यारोपण की तुलना में अधिक सटीकता, सुरक्षित परिणाम और तेज रिकवरी सुनिश्चित करती है। इस तकनीक की मदद से घुटने की संरेखण (alignment) और लिगामेंट बैलेंसिंग बेहतर होती है, जिससे मरीज को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होते हैं। यह तकनीक सर्जरी के दौरान डॉक्टर को 3D इमेजिंग और कंप्यूटर असिस्टेंस के माध्यम से बेहतर नियंत्रण और उच्च परिशुद्धता प्रदान करती है।


इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया, साथ ही उन्होंने इस  उपलब्धि के लिए अस्थि रोग विभाग के प्रयासों की सराहना की। निदेशक एम्स ने कहा कि इस तरह की तकनीक को आम जनता तक पहुंचाना चिकित्सा जगत में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

कहा कि, एम्स ऋषिकेश हमेशा नई और उन्नत चिकित्सा तकनीकों को अपनाने के लिए प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में यह आयोजन संस्थान के सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लक्ष्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि एम्स ऋषिकेश भविष्य में अपने रोगियों को अत्याधुनिक देखभाल प्रदान करने के लिए इस रोबोटिक तकनीक को प्राप्त करने की योजना बना रहा है । साथ ही साथ संस्थान इस तरह की नवीनतम तकनीकों को अपनाकर मरीजों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सदैव तत्पर है।

अस्थि रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पंकज कंडवाल ने बताया कि इस विशेष सप्ताह के दौरान उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 10 मरीजों को इस अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिला। इन सर्जरी के माध्यम से मरीजों को बेहतर गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा प्रदान की गई, जिससे उनका घुटना प्रत्यारोपण अधिक सफल और दीर्घकालिक रूप से प्रभावी हो सका। बताया गया है कि यह सुविधा सभी मरीजों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के प्रदान की गई।

इस अवसर पर प्रो. रूप भूषण कालिया ने रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण तकनीक की कार्यप्रणाली और इस तकनीक के इस्तेमाल से मरीजों को होने वाले स्वास्थ्य संबंधी लाभ विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह तकनीक किस तरह से पारंपरिक सर्जरी की तुलना में अधिक सटीक परिणाम देती है।


प्रदेश में अब नगर निकायों के अन्तर्गत सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों के नाम परिवर्तन किये जाने के लिये शासन की अनुमति ली जानी होगी।

CM dhaami review meeting higher education, games and participayedvUPCL workers programme


 इस संबंध में अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार द्वारा सभी नगर आयुक्तों, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया गया है, कि कतिपय निकायों द्वारा शासन की अनुमति प्राप्त किये बिना सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों के नाम परिवर्तित किये जा रहे हैं। अब स्थानीय निकायों द्वारा सडकों एवं सार्वजनिक स्थानों के नाम परिवर्तित किये जाने सम्बन्धी प्रस्तावों पर शासन की अनुमति प्राप्त की जाए तथा शासन की अनुमति के बाद ही नाम परिवर्तन कार्यवाही की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।



*राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर टेक्नॉलोजी के माध्यम से पारदर्शिता लाने का हुआ कार्य।*


*इकाॅनोमी और इकॉलोजी के बीच समन्वय बनाकर ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को दिया जा रहा प्रोत्साहन*



मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन, देहरादून में ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। 


मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अभिनंदन की असली हकदार उत्तराखंड प्रदेश की जनता है, जिन्होंने प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड की मूल अवधारणा में था। उत्तराखण्ड को पॉवर सरप्लस राज्य बनाने के लिए सबको समन्वय के साथ आगे बढ़ना होगा।। मुख्यमंत्री ने कहा भारत सरकार का राज्य सरकार को हर योजना पर सहयोग मिल रहा है। विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी रैंकिंग में यूपीसीएल ने विशेष श्रेणी डिस्कॉम में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, उत्तराखण्ड को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पित है। बिजली उत्पादन के लिए लखवाड़ बांध परियोजना, जमरानी बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना औऱ देहरादून में आने वाले 50 सालों में पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए सौंग बांध परियोजना पर कार्य गतिमान है। राज्य में अत्याधुनिक जीआईएस (गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन) उपकेंद्रों की स्थापना भी जारी है। उन्होंने कहा राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर टेक्नॉलजी के माध्यम से पारदर्शिता लाने का कार्य किया गया है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून शहर की बिजली लाइनें भूमिगत की जा रही हैं। यूपीसीएल द्वारा अत्याधुनिक ओटोमेटेड डिमान्ड रिसपॉन्स सिस्टम के उपयोग से  ओवरड्राल की स्थिति पर रियल टाइम पर नियंत्रण कर हर वर्ष करोड़ो रूपये की बचत की है। उन्होंने कहा 2023 में देहरादून में विश्व स्तरीय आपदा प्रबंधन सम्मलेन आयोजित किया गया था। आपदाओं को रोका नहीं जा सकता पर आपदाओं के प्रभाव को कम किया जा सकता राज्य सरकार ने इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन वाले विकास के मॉडल को चुना है। इकॉनमी और इकॉलजी के बीच समन्वय बनाकर ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अन्तर्गत लगभग 20,000 रूफटॉप सोलर संयंत्र किए गए स्थापित। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को  हमने अपने राज्य में भी अपनाना है। राज्य सरकार आने वाले 10 , 25, 50 सालों को देखते हुए भी विकास के मॉडल तैयार कर रही है। 


इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीआर मीनाक्षी सुंदरम, एम.डी यू.जे.वी.एन.एल श्री संदीप सिंघल और उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। 


व्यावसायिक, उद्यमिता एवं रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। उच्च शिक्षा से डिग्री प्राप्त करने के बाद युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उनके कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। विदेशों में मानव संसाधन की आवश्यकता के अनुसार युवाओं को विदेशी भाषा के साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाए। विदेशों में रोजगार के लिए राज्य से दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विदेशी दूतावासों से सम्पर्क कर विभिन्न देशों की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। ये निर्देश मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में गुणवत्तापरक और रोजगारपरक शिक्षा के लिए प्राध्यापकों को भी आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाए। शिक्षण गतिविधियों को रूचिकर बनाने के लिए शिक्षण सहायक सामग्री की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की लाइब्रेरी में पुस्तकों की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही प्रयोगशालाओं में आवश्यक उपकरणों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के लिए राज्य सरकार की भारत दर्शन योजना के तहत देश के प्रमुख संस्थानों में भ्रमण कराया जाए। राज्य के अधिकतम विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को नैक ग्रेडिंग सिस्टम में लाने के प्रयास किये जाएं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार राज्य में उच्च शिक्षा उन्नयन की दिशा में तेजी से कार्य किये जाएं। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पाठ्यक्रम को नवाचार से जोड़ा जाए। इसके लिए शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिष्ठित संस्थानों से भी सहयोग लिया जाए। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा और शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पुस्तकें आसानी से और निःशुल्क उपलब्ध हो, इसके लिए ई-लाइब्रेरी सिस्टम को मजबूत बनाया जाए। महाविद्यालयों में व्यावसायिक कोर्स भी शुरू कराए जाएं। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री आर.मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. रंजीत सिन्हा उपस्थित थे।

राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 

इससे खिलाड़ियों को एक मंच के साथ ही नई प्रतिभाओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। युवाओं में बढ़ते ई-कल्चर ( इलेक्ट्रॉनिक संस्कृति)  को पी-कल्चर ( प्ले ग्राउंड संस्कृति) में बदला जाए। यह बात मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए कही। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को खेलों से जोड़ा जाए। युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उन्हें साहसिक खेल गतिविधियों का प्रशिक्षण, सेना, अर्द्धसेना और पुलिस बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाए। उनके बेहतर भविष्य के लिए परामर्श केंद्र स्थापित कर उन्हें, शिक्षा, रोजगार और अन्य पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया जाए। युवाओं में नशे की प्रवृति को रोकने के लिए नियमित जागरूकता कार्यक्रम किये जाए। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग की समस्त खेल परिसंपत्तियों को अधिकतम उपयोग में लाने के साथ ही उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य के सभी बहुद्देशीय हॉल में खेल गतिविधियों के साथ ही स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित होती रहे। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अच्छे प्रशिक्षण के साथ ही अधिकतम सुविधा देने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव को गेम चेंजर योजनाओं की नियमित समीक्षा के भी निर्देश दिए। सीएस पूर्व से चल रही योजनाओं में सुधार के लिए बनाई गई कार्ययोजना की अपने स्तर से समीक्षा करेंगे। जिससे योजनाओं को बेहतर तरीके से धरातल पर क्रियान्वयन किया जाएगा और पात्र व्यक्तियों को अधिकतम लाभ मिलेगा। 


बैठक में उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण विकास परिषद श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन,

प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित सिन्हा, निदेशक खेल श्री प्रशांत आर्या सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


डोईवाला:

 

Board meeting  doiwala NPP


आज दिनांक को पालिका अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में विशेष प्रस्ताव के क्रम मे वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अनुमानित आय रू0 63.35 करोड एवं अनुमानित व्यय 62.70 करोड व अनुमानित अन्तिम अवशेष 65.35 लाख का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया, सदन द्वारा बजट पर विचार विमर्श करते हुए बजट प्रस्ताव पारित किया गया।


 इसके अतिरिक्त समस्त वार्डो में रू0 512.98 लाख की धनराशि से 87 निर्माण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया गया। पालिका प्रंगण में 100 सीटिंग कैपिसीटी का मिटिंग हॉल निर्मित किये जाने, वार्ड की सीमाओ में सम्पत्तियो, सडको की लम्बाई, सैप्टीक टैक, सोकपिटो आदि की जी0आई0एस0 मैपिग का कार्य किये जाने, बरसात से पूर्व नालो की सफाई के लिये 30 कार्मिक आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाने, डेगू से बचाव हेतु बडी फॉगिंग मशीन, स्प्रे मशीन, कीटनाशक औजार क्रय किये जाने, स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 की तैयारियो हेतु कार्य कराये जाने, आवारा श्वान पशुओ का बन्ध्याकरण करने, पालिका में कन्सल्टेन्सी कार्यो हेतु फर्मो का पंजीकरण किये जाने, पालिका स्टोर में खराब एल0ई0डी0 लाईटो की मरम्मत कराये जाने, निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी कराये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किये गये। इसके अतिरिक्त पालिका द्वारा निर्मित किये गये कैफेटेरिया की नीलामी एवं लाईब्रेरी का संचालन किये जाने हेतु सभासदो की कमेटी गठित करते हुए नीलामी किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया गया। मा0 विधायक जी द्वारा सदन को सम्बोधित करते हुए पालिका की आय मे वृद्धि किये जाने, जनता को बेहतर सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था प्रदान किये जाने, पालिका के संसाधनो मे वृद्धि किये जाने हेतु सुझाव दिये गये साथ ही प्रत्येक वार्ड की भोगोलिक स्थिति एवं निर्माण कार्य की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्यो हेतु बजट आवंटन किये जाने, मुख्य मार्गो का नामकरण शहीदो, स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियो के नाम पर रखे जाने हेतु सुझाव दिया गया। बोर्ड बैठक मे सभासद श्री मनीष धीमान, श्री सुरेश सैनी, श्रीमती कल्पना नेगी, श्री अरूण, श्री राकेश डोभाल, श्री राजेश भटट, श्री संदीप सिंह नेगी, श्री प्रदीप नेगी, श्री ईश्वर सिंह रौथाण, श्री अमित कुमार, श्रीमती बबीता, श्री गौरव मल्होत्रा, श्रीमती सुशीला सैनी, श्री रियासत अली, श्री सुन्दर लोधी, श्री विनीत, श्रीमती सुनीता सैनी, श्रीमती जमना देवी, श्रीमती रीना कोठारी एवं समस्त पालिका अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बोर्ड बैठक के दौरान जनप्रतिनिधि गौरव मल्होत्रा ने  विधायक ब्रजभूषण गैरोला एवं  अध्यक्ष  नरेंद्र नेगी के समक्ष रेलवे रोड के सौंदर्य करण, चांदमारी रोड अमर शहीद भगत सिंह द्वारका निर्माण, डोईवाला में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण इसके अलावा अन्य सड़क के निर्माण का प्रस्ताव पालिका के सदन में रखें ।


अंत मे मा0 अध्यक्ष द्वारा बोर्ड बैठक मे सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।

ऋषिकेश:

Outsource asst forest worker gave memorandum to BJP district chairman

 आज दिनांक 16 /4 /2025 को आउटसोर्स सहायक वन कर्मचारी एसोसिएशन देहरादून( रजिO) के प्रतिनिधियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  श्री राजेंद्र तडियाल   से ऋषिकेश कार्यालय में भेंट कर राजाजी टाइगर रिजर्व में कार्यरत समस्त आउटसोर्स वन कर्मचारियो एवं उत्तराखंड वन विभाग में कार्यरत समस्त आउटसोर्स वन कर्मचारियों को भी उपनल की भांति नियमितीकरण किए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया l

 वन विभाग में आउटसोर्स वन कर्मचारी के रूप में विगत 10 -15 वर्षों से बहुत ही कम वेतन में विकट परिस्थितियों में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं .

 उपनल कर्मचारी की भांति ही आउटसोर्स वन कर्मचारी भी वन विभाग में वन्यजीवों एवं वन संपदा की सुरक्षा का निर्वहन कर रहे हैं ।

जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र तडियाल जी द्वारा आउटसोर्स वन कर्मचारी के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री  से आउटसोर्स वन कर्मचारियो के हितों के लिए उनसे वार्ता करेंगे और आउटसोर्स वन कर्मचारियों को उपनल की भांति  नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाये जाने में सम्मिलित किया जाएl 

ज्ञापन देने वालों में राकेश चौहान, (अध्यक्ष) शमशाद, बलवंत सिंह, सुजीत कुमार (उपाध्यक्ष) इत्यादि l

  ऋषिकेश  :

People protesting  drug rehabilation centre


  ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी स्थित एक मकान में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। बुधवार को ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर नशा मुक्ति केंद्र से सम्बंधित गतिविधियों को बंद करने को कहा।

 ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ले गई है। इस मौके पर ग्राम प्रशासक जोगीवाला माफी सोबन सिंह कैन्तुरा, शैलेंद्र रांगड़, राकेश मेहर, बलदेव सिंह, राजवीर सिंह, कुसुम कौर, कुसुम चौहान, रीना चौहान आदि उपस्थित रहे।

आज का राशिफल

*दिनांक:- 17/04/2025, गुरुवार*

चतुर्थी, कृष्ण पक्ष,

वैशाख

Rashifal today 17 april 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *अनुसूया जयंती 


*विश्व हमोफिलिया दिवस 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


दीपो भक्षयते ध्वान्तं कज्जलं च प्रसूयते ।

यदन्नं भक्ष्यते नित्यं जायते तादृशी प्रजा ।।

।। चा o नी o।।


 दीपक अँधेरे का भक्षण करता है इसीलिए काला धुआ बनाता है. इसी प्रकार हम जिस प्रकार का अन्न खाते है. माने सात्विक, राजसिक, तामसिक उसी प्रकार के विचार उत्पन्न करते है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17


ये शास्त्रविधिमुत्सृज्य यजन्ते श्रद्धयान्विताः।,

तेषां निष्ठा तु का कृष्ण सत्त्वमाहो रजस्तमः॥,


  अर्जुन बोले- हे कृष्ण! जो मनुष्य शास्त्र विधि को त्यागकर श्रद्धा से युक्त हुए देवादिका पूजन करते हैं, उनकी स्थिति फिर कौन-सी है? सात्त्विकी है अथवा राजसी किंवा तामसी?॥,1॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

दूसरों के काम में कमियाँ न निकालें। आप निर्णय लेने में थोड़ी बहुत चूक कर सकते हैं। परिवार के लोगों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। पति-पत्नी के बीच सम्बन्धों में दबाव महसूस होगा। समय रहते हुये मामलों को सुलझा लें। जरूरी काम लम्बित हो सकते हैं।


🐂वृषभ

कारोबारियों के लिये दिन बहुत शुभ है। नौकरीपेशा लोगों को आधिकारिक यात्रा करनी पड़ सकती है। समाज में आपकी योग्यता की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार होगा। कम समय में उच्चतम गुणवत्ता का काम करेंगे।


👫मिथुन

मित्रों के स्वभाव में आया अचानक बदलाव आपको दुखी करेगा। अपनी गुप्त बातें किसी से शेयर न करें। परिवार की इच्छाओं के लिये आपको त्याग करना पड़ सकता है। अत्यधिक काम के कारण आपको आराम नहीं मिलेगा जिसके कारण थकान महसूस हो सकती है। जल्दबाज़ी में कोई बड़ा निर्णय न लें।


🦀कर्क 

व्यवसाय में कुछ धीमेपन के बाद अच्छी गति रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है। शेयर मार्केट में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों के लिये दिन बहुत अच्छा है। आप परोपकार के कार्यों में लगे रहेंगे। उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है।


🐅सिंह

आय के नये स्रोत बन सकते हैं। अवसरों का लाभ उठाने में चूक न करें। परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग अपनी कूटनीतिक क्षमता का परिचय देंगे। पैतृक व्यवसाय में तेजी आयेगी। पुरानी यादें दोबारा ताजा हो सकती है।


🙎‍♀️कन्या

छोटी-छोटी बातों पर विचलित होने से बचें। युवा प्रेम सम्बन्धों को लेकर सावधान रहें। माता-पिता की अवहेलना न करें। बनते कार्यों में रुकावटे आने की आशंका है। मन में नकारात्मक विचार जन्म ले सकते हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करने से बचें।


⚖️तुला 

नकारात्मक बातों पर ज्यादा ध्यान न दें। आज आपका मन कुछ अप्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें। गैरकानूनी कार्यों की तरफ रुचि लेना उचित नहीं है।


🦂वृश्चिक

पैतृक सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। व्यापारिक गतिविधियाँ शानदार रहेंगी। घर के सभी सदस्य आपके ऊपर काफी प्रसन्न रहने वाले हैं। उच्च अधिकारी आपकी काफी प्रशंसा करेंगे। प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। अपनी रुचि के अनुसार काम करने से आप प्रसन्न होंगे।


🏹धनु

सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से बड़ा धन लाभ होगा। घर में निकट सम्बन्धी और रिश्तेदार आ सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण अनुबन्ध होने के योग बन रहे हैं। दिल की बजाय दिमाग से काम लें। परिवार में आपसी प्रेम और स्नेह बढ़ेगा। जॉब में उच्च पद प्राप्त होगा।


🐊मकर

नयी नौकरी की शुरुआत करने के लिये दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदिता के कारण परेशानी होगी। व्यर्थ की गतिविधियों में धन खर्च न करें। पढ़ाई में थोड़ी परेशानी होगी। खानपान में संयम रखें। नसों में खिंचाव और दर्द की शिकायत हो सकती है।


 🍯कुम्भ

व्यवसाय में बड़ी डील को लेकर परेशानी हो सकती है। जॉब में आपका मन नहीं लगेगा। निजी मामलों को लेकर बाहरी लोगों से सलाह न लें। योग और व्यायाम करने से आप स्वस्थ रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों को लेकर लापरवाही न करें। शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय रहेंगे।


 🐟मीन

अविवाहित लड़कियों का विवाह तय हो सकता है। बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यवसाय को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिजनों के साथ बहुत अच्छा समय बितायेंगे। मीडिया से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष रूप से शुभ है। मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकते हैं


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

   

ऋषिकेश :  


रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने एक कन्या के शादी का संपूर्ण खर्च वहन कर विवाह संपन्न कराया। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। 

छिद्दरवाला स्थित विघ्नेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित विवाह कार्यक्रम में  प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करता है। निर्धन छात्रों, जरूरतमंद लोगों की मदद को रोटरी क्लब सदैव अग्रसर रहता है। उन्होंने कहा कि अन्य संगठनों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने क्लब के सदस्यों को पुनीत कार्य के लिये बधाई दी। 

क्लब के अध्यक्ष सरदार बलराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक निर्धन कन्या के विवाह को क्लब ने संपूर्ण खर्च किया है। उन्होंने बताया कि विवाह के लिये समस्त आवश्यक खर्च अलमारी, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, कपड़े आदि क्लब की ओर से प्रदान किये गए । 

इस अवसर पर क्लब महासचिव बृजेश विश्नोई, कोषाध्यक्ष पूरण चंद रमोला, केके थापा, त्रिलोक बेंदवाल, अनुराग शर्मा, हेमंत, कमल रावत, मोर सिंह असवाल,  मोहन सिंह रावत, रवि पोखरियाल, गौरव क्वात्रा, मनोज पोखरियाल, अंबर गुरूंग आदि उपस्थित रहे।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.