Halloween party ideas 2015

 


ऋषिकेश :



क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के लिये स्वीकृत 18 करोड़ रूपये की अवस्थापना निधि की समीक्षा की। इस अवसर पर चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न होने तथा विकास कार्य अवरूद्ध न होने के लिये निर्देशित किया। 


बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मेयर व नगर निगम के अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल ने बैठक की। डा. अग्रवाल ने कहा पूर्व में शहरी विकास मंत्री रहने के दौरान 18 करोड की अवस्थापना निधि नगर निगम ऋषिकेश में विभिन्न विकास कार्यों के लिये स्वीकृत की थी। जिस पर नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने बताया कि दो करोड़ रूपये के विकास कार्य किये गए हैं, जबकि शेष निर्माण कार्य होना बाकी है। 


डा. अग्रवाल ने निर्देशित करते हुए कहा कि शेष अवस्थापना निधि से कार्य जल्द कराएं जाएं। उन्होंने सड़कों के निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर जोर देते हुए निर्देशित किया। कहा कि चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने जा रही हैं, तीर्थालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करें। 


डा. अग्रवाल ने कहा कि नगर के विकास में किसी प्रकार कमी न हो। इसका ख्याल रखा जाएं। कहा कि विकास कार्यों के लिये किसी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आएगी। इस अवसर पर मेयर शंभु पासवान, नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी, एसएनए रमेश रावत आदि उपस्थित रहे।


आज का राशिफल

*दिनांक:- 08/04/2025, मंगलवार*

एकादशी, शुक्ल पक्ष, 

चैत्र

Rashifal today 08 april2025

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *कामदा एकादशी व्रत सर्वेषां 


*सर्वार्थ सिद्धि योग 07:54 तक 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


स्वर्गस्थितानामहि जीवलोके

चत्वारि चिह्नानि वसन्ति देहे ।

दानप्रसंगो मधुरा च वाणी

देवार्चनं ब्राह्मणतर्पणं च ।।

।। चा o नी o।।


  स्वर्ग में निवास करने वाले देवता लोगो में और धरती पर निवास करने वाले लोगो में कुछ साम्य पाया जाता है.

उनके समान गुण है १. परोपकार २. मीठे वचन ३. भगवान् की आराधना. ४. ब्राह्मणों के जरूरतों की पूर्ति.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:दैवासुरसम्पद्विभागयोग :- अo-16


आढयोऽभिजनवानस्मि कोऽन्योऽस्ति सदृशो मया।,

यक्ष्ये दास्यामि मोदिष्य इत्यज्ञानविमोहिताः॥,

अनेकचित्तविभ्रान्ता मोहजालसमावृताः।,

प्रसक्ताः कामभोगेषु पतन्ति नरकेऽशुचौ॥,


मैं बड़ा धनी और बड़े कुटुम्ब वाला हूँ।, मेरे समान दूसरा कौन है? मैं यज्ञ करूँगा, दान दूँगा और आमोद-प्रमोद करूँगा।, इस प्रकार अज्ञान से मोहित रहने वाले तथा अनेक प्रकार से भ्रमित चित्त वाले मोहरूप जाल से समावृत और विषयभोगों में अत्यन्त आसक्त आसुरलोग महान्‌ अपवित्र नरक में गिरते हैं॥,15-16॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। भाइयों से कहासुनी हो सकती है। आय बनी रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में सहकर्मी विरोध कर सकते हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, धैर्य रखें।


🐂वृष

कोर्ट व कचहरी में लाभ की स्थिति बनेगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। पिछले लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। दूसरों से अपेक्षा न करें। घर-परिवार की चिंता रहेगी। अज्ञात भय सताएगा। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। व्यापार लाभदायक रहेगा। प्रयास करें।


👫मिथुन

भूमि व भवन संबंधित कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। मातहतों का सहयोग मिलेगा। कर्ज की रकम चुका पाएंगे। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। आलस्य न करें। निवेश शुभ रहेगा।


🦀कर्क

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। व्यापार ठीक चलेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर संयम रखें। अनहोनी की आशंका रहेगी। पारिवारिक जीवन सुख-शांति से बीतेगा। प्रसन्नता रहेगी।


🐅सिंह

बेवजह दौड़धूप रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोई शोक समाचार मिल सकता है। अपेक्षित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद संभव है। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगी। दूसरों को कार्य में हस्तक्षेप न करें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं।


🙍‍♀️कन्या

सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। नए काम करने की इच्छा बनेगी। प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। मनोरंजन का वक्त मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


⚖️तुला

पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। शत्रुओं का पराभव होगा। प्रमाद न करें।


🦂वृश्चिक

जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। रोजगार प्राप्ति होगी। किसी बड़ी समस्या का हल निकलेगा। प्रसन्नता रहेगी। भाग्य अनुकूल है। लाभ लें। प्रमाद न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


🏹धनु

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। यात्रा में कोई चीज भूलें नहीं। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। लापरवाही न करें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। विवेक का प्रयोग करें। लाभ होगा। लाभ में कमी रह सकती है। नौकरी में कार्यभार रहेगा। आलस्य न करें।


🐊मकर

डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यवसाय में अधिक ध्यान देना पड़ेगा। किसी अपने का व्यवहार दु:ख पहुंचाएगा। कानूनी समस्या हो सकती है।


🍯कुंभ

सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। किसी बड़ी समस्या का हल एकाएक हो सकता है। प्रसन्नता रहेगी। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। आय में वृद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रमाद न करें।


🐟मीन

कानूनी सहयोग मिलेगा। लाभ में वृद्धि होगी। रुके कार्यों में गति आएगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। शेयर मार्केट से लाभ होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यापार में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ रहेगा। थकान महसूस हो सकती है। आलस्य हावी रहेगा।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

   

    ऋषिकेश  :  



रायवाला पुलिस ने विदेशी नागरिक के समान को बरामद कर वापस लौटाया।

सोमवार को डैनी आरनोल्ड निवासी स्कांटलैण्ड ने थाना आकर बताया कि वह बीते शनिवार को नेपाली फार्म से हरिद्वार होते हुये अमृतसर पंजाब जा रहा था। 

 हरिद्वार मे उसका एक बैग जिसमे उसका कीमती  सामान ड्रोन कैमरा, माईक्रोफोन, गिम्बल, पर्स व दो एटीएम कार्ड थे। जिनकी कीमत लगभग डेढ लाख रुपए से अधिक है। 


 अमृतसर जाते समय रास्ते में कही खो गये है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला बीएल भारती ने पुलिस टीम का गठन कर  त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरो को चैक किया। विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड का खोया हुआ समस्त सामान ब्रहम्णवाला थाना पटेल नगर देहरादून से बरामद कर विदेशी नागरिक डैनी को वापस लौटाया गया।


 जिस पर विदेशी नागरिक डैनी अत्यन्त प्रसन्न हुआ और थाना रायवाला पुलिस व उत्तराखण्ड पुलिस की  भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया।

 उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2025

• सचिव संस्कृति आईएएस युगल किशोर पंत  ने केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर पहुंच यात्रा तैयारियों का लिया जायजा। बीकेटीसी तथा श्री केदारसभा ने सचिव को यात्रा व्यवस्थाओं के बावत अवगत कराया।


• श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन किये। 


देहरादून/ उखीमठ/ उत्तरकाशी :

Secretary culture in Badrinath dhaam


 4 अप्रैल मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उत्तराखंड चारधाम यात्रा तैयारियों में जुटी हुई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले तैयारियों पूरी की जा रही है।तीर्थयात्रियों को धामों में सरल सुगम दर्शन प्राथमिकता है तो तीर्थयात्रियों को मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी न रहे इसके लिए लागातार धरातल पर कार्य हो रहे है।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई, श्री केदारनाथ धाम के 2 मई तथा श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को दर्शनार्थ खुल रहे है।


 इसी संदर्भ में  प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के निर्देश पर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने  अनुभवी एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को चारों धामों की यात्रा तैयारियों के आंकलन हेतु बतौर नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।


वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा सचिव संस्कृति युगल किशोर पंत को केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों की मानिटरिंग का जिम्मा है इसी संदर्भ में सचिव युगल किशोर पंत ने बीते कल बृहस्पतिवार देर शाम तक  केदारनाथ यात्रा मार्ग में तीर्थयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं  पेयजल, विद्युत, संचार, परिवहन, स्वास्थ्य, आवासीय व्यवस्थाओं, पार्किंग की स्थिति, केदारनाथ धाम हेतु पैदल मार्ग हेतु घोड़े खच्चर, डंडी सड़क मार्ग का अवलोकन किया।

सचिव युगल किशोर पंत सड़क मार्ग से  देहरादून से होते हुए चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ावों ऋषिकेश, देवप्रयाग,श्रीनगर, रूद्रप्रयाग , अगस्त्यमुनि से होते हुए  कल उखीमठ पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रा से जुड़ी संस्थाओं श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी),स्थानीय लोगों, हक हकूकधारियों, तथा श्री केदारनाथ सभा से भी बातचीत की तथा केदारनाथ यात्रा के संबंध में सुझाव सुने।


बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंच कर सचिव युगल किशोर पंत ने श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन किये। इस दौरान बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की ओर से केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने सचिव को शीतकालीन पूजा व्यवस्था के विषय में अवगत कराया।

इस अवसर पर श्री केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने केदारनाथ धाम यात्रा के विषय में सचिव के सम्मुख सुझाव रखे।

पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी  टी गंगाधर लिंग  वेदपाठी यशोधर मैठाणी,कुलदीप धर्म्वाण सहित समिति कर्मचारी, अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं स्थानीय लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएएस नीरज खैरवाल ने बतौर नोडल अधिकारी यमुनोत्री धाम मार्ग की यात्रा तैयारियों का जायजा लिया तथा मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली पहुंचे।



उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड में शीघ्र चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने वाली है, जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा कराये जाने के दृष्टिगत चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को अत्यधिक सुदृढ़ किये जाने हेतु धामों एवं यात्रा मार्गों की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने हेतु मुख्य सचिव महोदय के निर्देशों के कम में

सचिव ,आईएएस बी,वी,आर,सी, पुरुषोतम को

श्री गंगोत्री धाम तथा सचिव आईएएस आर राजेश कुमार को श्री बदरीनाथ धाम  चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं हेतु बतौर नोडल अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।


पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया है कि अधिकारीगण देहरादून से सड़क मार्ग से धामों  तक  स्थलीय निरीक्षण करते हुए 11 अप्रैल  को पूर्वान्ह 11:30 बजे  देहरादून में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक यात्रा तैयारियों की प्रगति का खाका में प्रस्तुत करेंगे।

[07/04, 16:07] Harish Gaur new no.: श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2025


श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल।


जोशीमठ/ श्री बदरीनाथ धाम: 7 अप्रैल। श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्रा तैयारियां तेजी से चल रही है। 


श्री बदरीनाथ धाम यात्रा पूर्व तैयारियों के आंकलन हेतु बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल विगत 27 मार्च को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे थे  यात्रा पूर्व तैयारियों हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसी क्रम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी के निर्देश  से आज सोमवार को  मंदिर समिति अवर अभियंता गिरीश रावत के नेतृत्व में तीस सदस्यीय दल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा दल में 15 मंदिर कर्मचारी अधिकारी स्वयंसेवक एवं 15 मजदूर है।

अग्रिम दल आज पूर्वाह्न को श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान हुआ तथा अपराह्न को बदरीनाथ धाम पहुंच गया है। श्री केदारनाथ धाम हेतु  जल्द ही 10 अप्रैल पश्चात बीकेटीसी का अग्रिम दल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगा।


जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति का अग्रिम दल   श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति के विश्रामगृहों, कार्यालयों,  विभिन्न पूजा काउंटरों,दर्शन पंक्ति, स्वागत कार्यालय, मंदिर परिसर के आसपास ,सौंदर्यीकरण कार्य ,विद्युत, पेयजल, संचार व्यवस्था, साफ सफाई  सहित मरम्मत कार्य करेगा।श्री बदरीनाथ धाम में मौसम साफ है यद्यपि अभी भी कहीं - कहीं तथा नजदीकी  पहाड़ियों पर बर्फ देखी जा सकती है।


उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल रहे है प्रदेश सरकार द्वारा  यात्रा पूर्व चारधाम यात्रा की तैयारियां चल रही है  वहीं  बीकेटीसी के स्तर  से भी लगातार यात्रा तैयारियां की जा रही है बदरीनाथ के बाद अब 10  अप्रैल  के बाद मंदिर समिति का अग्रिम दल श्री केदारनाथ हेतु भी प्रस्थान करेगा।


मंदिर समिति के अग्रिम दल‌ में अवर अभियंता गिरीश रावत सहित,वरिष्ठ सहायक जगमोहन बर्त्वाल, सुपरवाइजर भागवत मेहता, इलैक्ट्रिशियन संजय भंडारी, अमित पंवार, विकास सनवाल‌, चालक कन्हैया लाल,प्लंबर महिपाल बिष्ट, यशपाल बिष्ट, मकर सिंह सहित  मंदिर समिति के स्वयंसेवक श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे है।

 हरिद्वार: 


बहादराबाद /इब्राहिमपुर स्थित कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, SDRF की संयुक्त टीम ने किया शव बरामद


SDRF recovered dead body, from chemical factory fire ,haridwar


आज दिनांक 07 अप्रैल 2025 को सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र बहादराबाद इब्राहिमपुर में रात्रि को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी,फायर सर्विस द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। फैक्ट्री में डेड बॉडी होने की आशंका है,जिसमें सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

 

उक्त सूचना पर SDRF वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से एसडीआरएफ की सीबीआरएन टीम उप निरीक्षक विनीत देवरानी के नेतृत्व में तथा पोस्ट लक्सर से SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


उक्त घटना के दौरान फैक्ट्री में तीन व्यक्ति लापता थे। इनमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था में फायर सर्विस द्वारा रात्रि में ही रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया था, जबकि एक अन्य व्यक्ति का शव जिला पुलिस द्वारा सुबह बरामद किया गया।


 एसडीआरएफ की सीबीआरएन टीम व पोस्ट लक्सर की SDRF 

 टीम ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से गहन सर्चिंग अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम ने केमिकल फैक्ट्री के भीतर से एक और व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसको आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

देहरादून;

Two days camp for social equivalence and justice , union minister in Uttarakhand


भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो दिवसीय 'चिंतन शिविर 2025' का उद्घाटन किया गया। यह आयोजन समावेशी नीति निर्माण, कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और उपेक्षित रहे समुदायों के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों के मध्य सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


इस चिंतन शिविर का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज्य मंत्री रामदास अठावले, राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 23 मंत्रीगण भी सम्मिलित हुए।


अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा, "सामाजिक समानता के बिना राष्ट्रीय प्रगति की कल्पना अधूरी है। 'चिंतन शिविर' केवल एक समीक्षा बैठक नहीं, बल्कि यह विचार-सृजन, अनुभव साझा करने और 'विकसित भारत' की दिशा में हमारी प्रतिबद्धताओं की मूल्यांकन प्रक्रिया का एक मंच है। इसका उद्देश्य है—हर नागरिक को सम्मानपूर्वक आगे बढ़ने के समान अवसर सुनिश्चित करना, चाहे उसकी जाति, लिंग, आयु, क्षमता या सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो।"


उन्होंने यह भी कहा कि "कल्याण से सशक्तिकरण तक की यात्रा हमारी साझा जिम्मेदारी है और यह मंच हमें आत्ममूल्यांकन का अवसर प्रदान करता है—हम कहां हैं और हमें कहां पहुँचना है।"


*प्रतिभागिता:*

इस चिंतन शिविर में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों—जैसे आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी आदि—के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।


*पहले दिन की प्रमुख चर्चा-विषय:*

विचार-विमर्श के पहले दिन शिक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक संरक्षण एवं सुगम्यता जैसे चार प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित चर्चा हुई।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) ने ADIP योजना, छात्रवृत्तियाँ, कौशल विकास और डिजिटल समावेशन से संबंधित पहलों में हुई प्रगति साझा की। राज्यों ने मोबाइल मूल्यांकन शिविर, समावेशी स्कूल ढांचे, तथा सुगम परिवहन मॉडल जैसे अभिनव प्रयास प्रस्तुत किए।


*शैक्षिक सशक्तिकरण पर विशेष सत्र:*

प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा पीएम-यशस्वी जैसी योजनाओं के अंतर्गत शैक्षिक समावेशन पर गहन चर्चा हुई। ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में डिजिटल आवेदन, सत्यापन व जागरूकता से जुड़ी चुनौती पर भी चर्चा की गई।

 

मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर प्रतिदिन दोपहर तीन बजे उड़ान भरेगा।

Heli services george everest


 जबकि जौलीग्रांट से मसूरी के लिए साढ़े तीन बजे का समय तय किया गया है। *एक तरफ प्रति यात्री किराया 2578 रुपये होगा*।


जबकि जौलीग्रांट से मसूरी के लिए टैक्सी का किराया करीब 2200 से 2400 रुपये पड़ता है।उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के एसीईओ दयानंद सरस्वती ने बताया कि राजस एयर सर्विसेस का पांच सीटर हेलीकॉप्टर अपनी सेवाएं देगा।


वहीं दूसरी और पर्यावरण भी दो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों मैं चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि


 जॉर्ज एवरेस्ट, मसूरी की पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में फ्लाइंग सफारी से पारिस्थितिकीय क्षति होने की पूरी संभावना है।इस पर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है किहम जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, मसूरी के पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र मेंउत्तराखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से संचालित *फ्लाइंग सफारी* गतिविधि को लेकर इस हेली सेवा का विरोध करते हैं हैं।

 

क्योंकि जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट, बेनोग वन्यजीव अभयारण्य (मसूरी वन प्रभाग) के अंतर्गत या समीपवर्ती क्षेत्र में स्थित है, जो जैव विविधता से भरपूर एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र है। यह क्षेत्र तेंदुआ, हिमालयी बकरी और कई प्रवासी व स्थानिक पक्षी प्रजातियों का आवास है (स्रोत: मसूरी वन्यजीव अभयारण्य – उत्तराखंड वन विभाग)।

 

हालांकि, फ्लाइंग सफारी जैसी मोटरयुक्त हवाई गतिविधियाँ निम्नलिखित समस्याएं उत्पन्न कर रही हैं:

-ध्वनि प्रदूषण जो वन्यजीवों के स्वाभाविक व्यवहार को बाधित करता है


-संरक्षण नियमों का उल्लंघन, जो संरक्षित क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियों पर रोक लगाते है

 

ये गतिविधियाँ पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत जारी ईको-सेंसिटिव ज़ोन अधिसूचना** का सीधा उल्लंघन कर सकती हैं, जो संरक्षित वनों के आस-पास यंत्रीकृत और वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाती है। *“Impacts of Tourism Development on the Physical Environment of Mussoorie”* नामक 2018 के एक अध्ययन (स्रोत: ResearchGate) में भी इस क्षेत्र में अव्यवस्थित पर्यटन के कारण बढ़ते पारिस्थितिकीय तनाव को चिन्हित किया गया है।

 

इस स्थिति को देखते हुए, हम संबंधित अधिकारियों से निम्नलिखित अनुरोध करते हैं:

 

 

- **फ्लाइंग सफारी और ऐसी अन्य उच्च-प्रभाव वाली गतिविधियों का पर्यावरणीय मूल्यांकन तुरंत दोबारा किया जाए

 

-इन गतिविधियों को वन्यजीव क्षेत्रों से दूर स्थानांतरित या निलंबित किया जाए

 

-उत्तराखंड ईको-टूरिज्म नीति और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अनुरूप कम प्रभाव वाली, पारिस्थितिकी-संवेदनशील पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए

 

जॉर्ज एवरेस्ट और आसपास के पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों की जैविक पवित्रता को अल्पकालिक वाणिज्यिक लाभ के लिए बलिदान नहीं किया जाना चाहिए।

  उत्तराखंड पर्यटन विभाग, वन विभाग, और सभी संबंधित निकायों से  उनका अनुरोध है कि वे इस क्षेत्र की पारिस्थितिकी सुरक्षा और सतत पर्यटन को प्राथमिकता दें।

 


www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.