ऋषिकेश :
रायवाला पुलिस ने विदेशी नागरिक के समान को बरामद कर वापस लौटाया।
सोमवार को डैनी आरनोल्ड निवासी स्कांटलैण्ड ने थाना आकर बताया कि वह बीते शनिवार को नेपाली फार्म से हरिद्वार होते हुये अमृतसर पंजाब जा रहा था।
हरिद्वार मे उसका एक बैग जिसमे उसका कीमती सामान ड्रोन कैमरा, माईक्रोफोन, गिम्बल, पर्स व दो एटीएम कार्ड थे। जिनकी कीमत लगभग डेढ लाख रुपए से अधिक है।
अमृतसर जाते समय रास्ते में कही खो गये है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला बीएल भारती ने पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरो को चैक किया। विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड का खोया हुआ समस्त सामान ब्रहम्णवाला थाना पटेल नगर देहरादून से बरामद कर विदेशी नागरिक डैनी को वापस लौटाया गया।
जिस पर विदेशी नागरिक डैनी अत्यन्त प्रसन्न हुआ और थाना रायवाला पुलिस व उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें