Halloween party ideas 2015


*निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार आईआईआईडीईएम में विभिन्न बैचों में 1 लाख से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ*


*बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से बीएलओ का पहला बैच आईआईआईडीईएम में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहा है।*


*जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे निर्वाचन पदधारियों के लिए सतत, व्यावहारिक, परिदृश्य- आधारित प्रशिक्षण*


*देश भर में बीएलओ के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सुप्रशिक्षित बीएलओ को विधान सभा स्तर पर मास्टर प्रशिक्षक बनाया जाएगा*

First time  IIIDEM for BLO at all india level training prog


मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने आज निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के साथ नई दिल्ली स्थित भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में बीएलओ के पहली बार हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अगले कुछ वर्षों में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में औसतन 10 मतदान केंद्रों पर एक बीएलओ को शामिल करते हुए 1 लाख से अधिक बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा। ये सुप्रशिक्षित बीएलओ जो 100 करोड़ निर्वाचकों और आयोग के बीच पहले और सबसे महत्वपूर्ण इंटरफेस होते हैं, विधान सभा स्तर पर मास्टर प्रशिक्षकों (एएलएमटी) के एक ऐसे कोर (corps) का निर्माण करेंगे जिससे देश भर में बीएलओ का संपूर्ण नेटवर्क मजबूत बनेगा।


यह अद्वितीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम चरणबद्ध रूप में जारी रहेगा, जिसमें पहले चरण में चुनाव होने वाले राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस समय, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु के 24 ईआरओ और 13 डीईओ सहित बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के 109 बीएलओ इस 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।


प्रशिक्षण की यह योजना बीएलओ को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी अनुदेशों के अनुसार उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से परिचित कराने और निर्वाचक नामावलियों को त्रुटि-मुक्त करके अपडेट करने के लिए संगत फॉर्मों को भरने की अपेक्षाओं से उन्हें अवगत कराने के लिए बनाई गई है। उन्हें उन आईटी अनुप्रयोगों से भी परिचित कराया जाएगा जो उनके कार्य में सहायता देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।


बीएलओ राज्य सरकार के पदधारी होते हैं जो जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) के अनुमोदन के बाद निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। निर्वाचक नामावलियों को त्रुटि-मुक्त तरीके से अपडेट करने में ईआरओ और बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकारों को एसडीएम स्तर या उनके समकक्ष अधिकारियों को ईआरओ के रूप में नामित करना चाहिए, जो बीएलओ की वरिष्ठता पर सम्यक विचार करते हुए उन अधिकारियों को बीएलओ के रूप में नियुक्ति करने पर विचार करें जो उनके कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान केंद्र के सामान्य निवासी हों।


मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि संविधान के अनुच्छेद 326 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20 के अनुसार भारत के ऐसे नागरिक ही निर्वाचक बन सकते हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हों और संबंधित निर्वाचन-क्षेत्र के सामान्य निवासी हों। उन्होंने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने-अपने स्तरों पर सर्वदलीय बैठकें आयोजित करने और निर्वाचक नामावलियों को सही तरीके से अपडेट करने सहित अपने क्षेत्राधिकार से संबंधित मामलों को सुलझाने के संबंध में अपने दिए गए निदेशों को दोहराया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त महोदय ने इस बात के लिए भी सचेत किया कि ईआरओ या बीएलओ के खिलाफ किसी भी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बीएलओ को निर्वाचक नामावली को अपडेट करने के लिए घर-घर जाकर सत्यापन करने के दौरान निर्वाचकों के साथ बातचीत में विनम्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग हमेशा से लगभग 100 करोड़ मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।




आज का राशिफाल

*दिनांक:- 26/03/2025, बुधवार*

द्वादशी, कृष्ण पक्ष,

चैत्र

Rashifal today 26 march 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


*एकादशी व्रत (वैष्णव)

 

 *श्याम भट्टाचार्य एवं श्रीबालाकृष्ण शरण देवाचार्य पाटोत्सव 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


सन्तोषस्त्रिषु कर्तव्यः स्वदारे भोजने धने ।

त्रिषु चैव न कर्त्तव्योऽध्ययने जपदानयोः ।।

।। चा o नी o।।


 व्यक्ति नीचे दी हुए ३ चीजो से संतुष्ट रहे...

१. खुदकी पत्नी 

२. वह भोजन जो विधाता ने प्रदान किया. 

३. उतना धन जितना इमानदारी से मिल


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:दैवासुरसम्पद्विभागयोग :- अo-15


अहिंसा सत्यमक्रोधस्त्यागः शान्तिरपैशुनम्‌।,

दया भूतेष्वलोलुप्त्वं मार्दवं ह्रीरचापलम्‌॥,


 मन, वाणी और शरीर से किसी प्रकार भी किसी को कष्ट न देना, यथार्थ और प्रिय भाषण (अन्तःकरण और इन्द्रियों के द्वारा जैसा निश्चय किया हो, वैसे-का-वैसा ही प्रिय शब्दों में कहने का नाम 'सत्यभाषण' है), अपना अपकार करने वाले पर भी क्रोध का न होना, कर्मों में कर्तापन के अभिमान का त्याग, अन्तःकरण की उपरति अर्थात्‌ चित्त की चञ्चलता का अभाव, किसी की भी निन्दादि न करना, सब भूतप्राणियों में हेतुरहित दया, इन्द्रियों का विषयों के साथ संयोग होने पर भी उनमें आसक्ति का न होना, कोमलता, लोक और शास्त्र से विरुद्ध आचरण में लज्जा और व्यर्थ चेष्टाओं का अभाव॥,2


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। संतान संबंधी चिंता कम होगी। स्वाभाविक सोच में बदलाव आएगा। रुका पैसा प्रयास करने पर प्राप्त होने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।


🐂वृष

मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। प्रमाद न करें। आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी। अपनी योजनाओं में परिवर्तन करना होगा। प्रतिस्पर्धा, शत्रुता से परेशानी संभव है। अनसोचे कामों में हाथ नहीं डालें।


👫मिथुन

मेहमानों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धनार्जन होगा। नियमित कर्ज, लेनदेन में कटौती करना होगी। योजनाओं पर चर्चा, कार्य के प्रति लगन रह पाएगी। नौकरी, राज्यपक्ष में स्थायित्व की बात आएगी।


🦀कर्क

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ होगा। जोखिम न लें। बड़े व्यक्तियों से भेंट का लाभ मिलेगा। कानूनी कार्यों में समय सीमा का ध्यान रखें। व्यवहारकुशलता का लाभ मिलेगा। व्यावसायिक श्रेष्ठता रहेगी।


🐅सिंह

कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। शुभ समय। यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें। पैतृक संपत्ति के क्षेत्रों में उन्नति होगी। नौकरी में संयत व्यवहार आवश्यक है।


🙍‍♀️कन्या

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन भोजन का आनंद मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। मनोविनोद के अवसर मिलेंगे। भाई-बहनों से संबंध प्रगाढ़ होंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। रचनात्मक काम होंगे।


⚖️तुला

व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बुरी खबर मिल सकती है। चिंता रहेगी। मानसिक शांति रहेगी। व्यापारिक विवादों का आसान हल निकाल सकेंगे। वाणी पर संयम रखना चाहिए। अधीनस्थों से मदद मिलेगी।


🦂वृश्चिक

आ‍कस्मिक खर्च अधिक होगा। तनाव रहेगा। थकान रहेगी। जोखिम न लें। धैर्य रखें। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। संघर्ष, भागदौड़ के बाद रोजगार में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं। परिवार, समाज में आपके कार्यों को महत्व दिया जाएगा।


🏹धनु

योजना फलीभूत होगी। कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रमाद न करें। संतान, भाइयों से लाभ होगा। घरेलू उपयोग की वस्तुएँ क्रय करेंगे। सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। व्यापारिक योजनाओं को गोपनीय बनाकर रखें।


🐊मकर

राजकीय मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। सामान्य प्रतिष्ठा, सम्मान से उत्साहित रहेंगे। खर्चों में कमी का प्रयास करना होगा। व्यापार-व्यवसाय में विवेक से निर्णय लेने पर आशानुकूल लाभ के योग हैं।

 

🍯कुंभ

यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। जोखिम न लें। जल्दबाजी न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। उच्चाधिकारियों से सम्मान एवं महत्व प्राप्त हो सकेगा। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। पूँजी निवेश लाभदायी रहेगा।


🐟मीन

चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से बचें। थकान रहेगी। परिवार में आर्थिक समस्या को लेकर विचार-विमर्श होगा। दूसरों से अपमानजनक व्यवहार न करें। कार्यक्षेत्र में इच्छित सफलता व संतोष रहेगा।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 पालिकाध्यक्ष ने सुनी जनता की समस्याएं, जल्द हल का दिया भरोसा

डोईवाला :



नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने जब से शपथ ग्रहण किया है वह जनता के बीच जाकर समस्या के समाधान के लिए हर वार्ड में बैठक कर वहां के स्थानीय निवासियों से वार्ड की समस्याओं का संज्ञान ले रहे हैं! पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी को वार्ड संख्या एक के लोगों ने बिजली,पानी,सड़क आदि की समस्याओं से अवगत कराया! पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जन सेवा मेरे लिए सर्वोपरि है उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहां कि जनता की समस्या का समाधान निष्ठा से करना उनकी पहली प्राथमिकता है! बद्री केदार की पूर्व सदस्य चंद्रकला ध्यानी ने वार्ड की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने की बात कही! इस मौके पर रेखा कौशल, भरत सिंह रावत, राज गुप्ता, प्रीति शर्मा, चैत सिंह आदि वार्ड के लोग मौजूद रहे!888 ou


अवैध मदरसों के खिलाफ कांग्रेस की तिलमिलाहट स्वाभाविक: चौहान


बदलती डेमोग्राफी के बजाय समुदाय विशेष के प्रति प्रेम दुर्भाग्यपूर्ण


देहरादून :



 भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने  राज्य मे अवैध मदरसों की फंडिंग की जांच को लेकर विपक्षी कांग्रेस की तिलमिलाहट को स्वभाविक बताते हुए कहा कि समुदाय विशेष के प्रति उसके प्रेम का आकलन और जवाब जनता देगी। 


पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने इस पर हो रही कार्रवाई के विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि

उत्तराखंडियत का ज्ञान बांटने वाले  देवभूमि का स्वरूप बिगाड़ने की मंशा से खुले अवैध मदरसों के पक्ष में खड़े हैं। यदि इस शैक्षणिक सफाई के अभियान में वे साथ नहीं आए तो जनता द्वारा अगले चुनावों में उन्हे जवाब देगी। 


 उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा से देवभूमि की संस्कृति, पहचान और शांत माहौल के लिए कटिबद्ध रही है। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इन तीन सालों में जन भावनाओं के अनुसार ऐसे तमाम निर्णय लिए हैं जिससे राज्य की डेमोग्राफी और उसके स्वरूप को पूर्णतया संरक्षित किया जाए। राज्य मे यूसीसी, धर्मांतरण, दंगारोधी और अवैध धार्मिक अतिक्रमणों पर कार्रवाई के बाद ऐसे शिक्षण संस्थानों पर भी रोक लगाने की जरूरत महसूस की जा रही थी, जहां शिक्षा की आड़ में कट्टरता परोसी जा रही है। आज पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और देवभूमि वासी मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर अवैध मदरसों के खिलाफ उठाये गए कदमों से बेहद खुश है। वहीं उम्मीद जताई कि शेष बचे अवैध मदरसों पर भी शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने स्पष्ट किया, जहां तक अवैध पाए गए मदरसों को हुई फंडिंग के जांच की बात है तो पार्टी इसका पुरजोर समर्थन करती है। हम पहले से इस बात के हिमायती रहे हैं कि छोटे और सनातन संस्कृति वाले  राज्य में इतनी बड़ी संख्या में मदरसों की क्या आवश्यकता है। जब समुदाय विशेष के बच्चों की संख्या सीमित है तो इन तमाम तथाकथित मदरसों में कहां के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे? जब इनमें शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या बेहद कम थी तो इन संस्थाओं को संचालित करने के लिए धन कहां से आता था? यह जानना भी जरूरी है कि इन संस्थाओं के आय के स्रोत क्या थे और वह कौन से लोग थे जो इनकी मदद कर रहे थे?  


 उन्होंने कहा कि पूर्व मे जब अवैध धार्मिक कब्जों से भूमि मुक्त कराई गई तो भी उन्हें बहुत तकलीफ हुई। राज्य के खान पान और बोली भाषा मे उन्हे

उत्तराखंड की याद आती है, लेकिन राज्य के देवभूमि स्वरूप को बचाना उनके लिए अहम नही है। कांग्रेस nycका यही दोहरा रवैया उसे जनता से दूर कर रहा है। 


देहरादून :


सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष कार्यक्रम के दूसरे चरण को लेकर आज भाजपा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। 

जिसमें ब्लॉक स्तरीय बहुउद्देशीय एवं चिकित्सीय शिविरों का लाभ अधिकतम लोगों को दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

 ताकि सरकार के शानदार कार्यों को जन जन में स्थापित कर दुष्प्रचार का ज़बाब रचनात्मक कार्यों से दिया जा सके। 


प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी के संचालन में आयोजित इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार एवं सरकार स्थापना कार्यक्रम के समन्वयक श्री ज्योति गैरोला द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान श्री अजेय कुमार ने कहा, प्रथम चरण में 23 मार्च को हुए जिले स्तर के सभी कार्यक्रम बहुत ही सफल हुए हैं। अब इसके दूसरे चरण में ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को हमे पहले से अधिक भव्य और उपयोगी बनाना है। इन तीन वर्षों में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की जो नई गाथा रची है हमें जनता के बीच ऐसे धरातलीय कार्यक्रमों से स्थापित करना है। राज्य की जनता भी मानती है कि सरकार ने शानदार कार्य किए हैं और इस तरह के शिविरों की सफलता उनके  विश्वास को और अधिक मजबूत करने का काम करेगी। वहीं उन्होंने ऐसे सारे प्रयासों की जानकारी मीडिया सोशल मीडिया आदि तमाम माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाने पर भी जोर दिया। वहीं स्पष्ट किया कि हमें विरोधियों के दुष्प्रचार का विरोध इसी तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों और उनके प्रचार प्रसार से देना है। 


बैठक में दूसरे चरण के कार्यक्रमों के संदर्भ में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रयास होना चाहिए, जितने भी बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर इस दौरान सरकार के माध्यम से संचालित हों, उसमें जनता की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो।

 हमारा मकसद एकदम स्पष्ट होना चाहिए कि आम लोगों को इन शिवरों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो, जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो और सरकार और समाज के मध्य, समन्वय आगे की योजनाओं के क्रियान्वहन में अधिक बेहतर हो। उन्होंने कहा, 30 मार्च तक होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए विधानसभा स्तर पर निर्धारित संयोजकों एवं कार्यकर्ताओं की टीम को संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना है। सरकार इन शिविरों के लिए संसाधन और व्यवस्था करेगी, लेकिन हमारा फोकस इनसे बड़ी संख्या में आम लोगों को जोड़ना और उन्हें लाभान्वित करना है। 


बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, श्री खिलेंद्र चौधरी, विधायक श्री फकीर राम टम्टा, श्री राम सिंह कैड़ा, श्री मदन बिष्ट, श्रीमती सरिता आर्या, श्रीमती सविता कपूर, श्रीमती आशा नौटियाल, श्री मदन कौशिक, श्री राजकुमार पोरी के अतिरिक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं दायित्वधारियों में श्री बलराज पासी, श्री सुरेश भट्ट, डाक्टर देवेंद्र भसीन, मुफ्ती शमून काजमी, शादाब शम्स, श्रीमती मीरा रतूड़ी, श्री आदित्य चौहान, श्री कुस्तुभानंद जोशी,श्री मनवीर सिंह चौहान, श्री जोगेंद्र पुंडीर, समेत जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी सह प्रभारी, निकायों एवं पंचायतों के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।



 देहरादून:

Raidas on home cylinder


जिला पूर्ति कार्यालय की संयुक्त टीम, जिसमें पूर्ति निरीक्षक श्री विजय कैतूरा, श्री शशांक चौधरी, श्री रजत नेगी एवं श्री विजय नैथानी शामिल थे, ने जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर घरेलू गैस सिलिंडरों के संबंध में छापेमारी की।  


स्थान 14 कांवली रोड

श्रीमती लक्ष्मी काजल जयसवाल पत्नी श्री विपिन जयसवाल के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई, जिसमें कुल 09 घरेलू गैस सिलिंडर(4 बड़े घरेलू सिलिंडर, 5 किलोग्राम का 1 सिलिंडर, 3 किलोग्राम के 3 सिलिंडर, और 2 किलोग्राम का 1 सिलिंडर) ज़ब्त किए गए। जब्त किए गए सिलिंडरों को दून गैस सर्विस, चकराता रोड के सुपुर्द कर दिया गया।  


स्थान : शास्त्री नगर खाला (समय: सायं 5:10 बजे)

एक अन्य छापेमारी के दौरान, **श्री जयपाल सिंह (पुत्र श्री मिट्ठ लाल)** के प्रतिष्ठान पर घरेलू गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडरों में अवैध रीफ़िलिंग करते हुए पकड़ा गया। मौके पर ही अवैध रीफ़िलिंग की सूचना 100 नंबर पर देकर पुलिस को बुलाया गया।  

मौके से जब्त सामग्री:  

01 रीफ़िलिंग किट

01 तराज़ू  

04 घरेलू गैस सिलिंडर 

93 छोटे गैस सिलिंडर

उक्त मामले में थाना वसंत विहार में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने हेतु तहरीर दी गई है । 

 दावतों और होर्डिंग्स का दौर शुरू


ऋषिकेश : 


Panchayat election rishikesh


उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित प्रत्याशियों की हलचल तेज हो गई है। ऋषिकेश के ग्रामीण इलाकों में 16 पंचायतों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, जहां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रिश्तेदारी निकाली जा रही है और दावतों का आयोजन किया जा रहा है।


क्षेत्र में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि प्रत्याशी चुनाव की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। हालांकि, इन चुनावी तैयारियों के बीच क्षेत्र के अहम मुद्दे पूरी तरह से गायब नजर आ रहे हैं।


गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होना है, लेकिन अब तक सीटों के आरक्षण की घोषणा नहीं हुई है। इसके बावजूद संभावित प्रत्याशी चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर खर्च कर रहे हैं।


ग्रामीण मतदाता भी इन गतिविधियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर जब अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है, तो प्रत्याशी इतने उत्साहित क्यों हैं? चुनावी तैयारियों में हो रहे इस बड़े खर्च को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद वाकई जनता की सेवा करेंगे या फिर यह सब सत्ता हासिल करने की रणनीति मात्र है?


अब देखना यह होगा कि पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा कब होती है और क्या चुनाव प्रचार में जनता के असल मुद्दों को भी जगह मिलेगी या फिर यह सिर्फ व्यक्तिगत संबंधों और दावतों तक ही सीमित रहेगा।oo

डोईवाला:



आप सभी को सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर  श्री बृजभूषण गैरोला  विधायक डोईवाला एवं माननीय डॉक्टर गीता खन्ना जी अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड की गरिमा में उपस्थिति में दिनांक 26 मार्च 2025 को आर्शीवाद वाटिका डोईवाला में सुबह 10:00 बजे रखा गया है जिसमें सभी विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेंगे लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनको सुनकर उनका निस्तारण भी किया जाएगा तथा सभी प्रकार के प्रमाण पत्र एवं पेंशन आदि के फॉर्म भी भरे जाएंगे इसके लिए आप सभी  जनप्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान वार्ड सदस्य समस्त पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को सूचित करने की कृपा करें फॉर्म भरने के लिए अपने साथ में आधार कार्ड राशन कार्ड पैन कार्ड जमीन की फर्द व वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन हेतु फोटो अवश्य साथ लेकर आए .

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.