Halloween party ideas 2015

 बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने दिलाई पदाधिकारियों को शपथ

 देहरादून: 


श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति ( बीकेटीसी ) के नव निर्वाचित कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह आज समिति के मां चंद्रवदनी मंदिर विश्राम गृह परिसर कारगी चौक में संपन्न हो गया है। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं कार्य निष्ठा की शपथ दिलाई।


इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी  विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि एकता में ही शक्ति है उन्होंने "संघे शक्ति कलौयुगे"  उक्ति के अनुरूप एक होकर संस्थान एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने सभी  अधिकारियों कर्मचारियों को  रंगों के उत्सव होली की भी शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर बीकेटीसी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी , धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता विपिन तिवारी ने भी नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी।समारोह का संचालन वेदपाठी तथा संघ उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट ने किया।


बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, पारेश्वर त्रिवेदी महामंत्री भूपेंद्र रावत,कोषाध्यक्ष अमित राणा,केदार सिंह रावत, संयुक्त मंत्री अजय सती, भगवती सेमवाल संगठन मंत्री संदीप कपरवाण, दीपक पंवार,संयोजक संजय भट्ट,

प्रचार मंत्री अतुल डिमरी सहित  संघ के सदस्य क्रमशः ओम प्रकाश शुक्ला, सरिता भण्डारी,नारायण भट्ट नरेन्द्र खाती,हरेन्द्र कोठारी,संजय कुमार,बलवीर बिष्ट,पंकज कुमार विजय सिंह,प्रदीप भट्ट,राम सिंह राणा ने  पद एवं कार्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण की।


इस अवसर  संघ के पूर्व पदाधिकारी जगमोहन बर्त्वाल, देवीप्रसाद तिवारी,प्रबंधक किशन त्रिवेदी, वीरेंद्र सेमवाल,बल्लभ सेमवाल, विश्वनाथ, संजय भंडारी , मोहन प्रसाद मैखुरी, दिनेश भट्ट , मंजेश भुजवाण, चंद्रप्रकाश भट्ट, भरत कुंवर ,रामू  सहित  स्थानीय आगंतुक भी मौजूद रहे।

 


हरिद्वार:


घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। उत्तराखंड में स्कूल पढ़ने वाली बेटियां आये दिन गायब हो रही है। ऐसा ही मामला रोशनाबाद हरिद्वार से आया है।

नवोदय नगर के पुंडीर परिवार की बेटी कल  देवभूमि स्कूल जो कि रोशनाबाद हरिद्वार  में है ,स्कूल में 11 वीं की  परीक्षा देने  बस से ही गयी थी,परन्तु स्कूल से वापिस नही आई।

 परिजनों का कहना है कि  स्कूल से न आने पर उन्होंने स्कूल में पता लगाया तो उन्होंने कहा कि वह आज अनुपस्थित थी। जबकि उसके साथ पड़ने वाले विद्यार्थियों ने उसे स्कूल में देखा परन्तु किसी कार्य से वह अचानक बाहर गयी तो वापिस नही आई।

 छात्र के  मां-बाप ने सिडकुल थाने में कल ही तहरीर  दे दी है ।पुलिस भी जांच में जुटी है परन्तु अभी  तक कुछ पता नही चल पाया है,अतः परिजनों ने  किसी को भी पता चलने पर नम्बर  जारी किया है

श्री विजय सिंह पुंडीर  919818776866


 हरिद्वार; 

 महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा अपनी बच्चियो की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

समाज में हलचल पैदा करने वाली घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण के संबंध में एसपी सिटी से वार्ता की गई और सीओ ज्वालापुर को हर पहलू पर जाँच करते हुए घटना के सही अनावरण हेतु निर्देशित किया एवं काम कर रही टीमों से समय-समय पर स्वयं वार्ता की गई।

ज्वालापुर सर्किल पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, वादी के घर के आसपास/पड़ोसियों/जान पहचान वाले अनेकों व्यक्तियों से गंभीरतापूर्वक पूछताछ की गई। आसपास के कैमरों को चैक किया गया। इन सबके उपरांत कई महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस के संज्ञान में आए जैसे वादी की पत्नी शिवांगी का सुबह के समय दूध लेने जाने और घर वापस आने तक किसी भी व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं पाया गया।

वादी महेश सकलानी द्वारा बताया कि 06 मार्च को सिडकुल में कंपनी में काम करने गया था मेरे पास फोन आया कि मेरी दोनों जुड़वा बच्चियों की तबीयत खराब है वह आनन फानन में घर पहुंचा इस दौरान मेरी पत्नी दोनों बच्चियों को रानीपुर मोड़ स्थित देवभूमि अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया एवं बताया कि मेरी पत्नी ने बताया कि दोनों बच्चियों को सुलाकर घर का दरवाजा बंद कर दूध देने के लिए गई थी जब कुछ देर बाद वापस घर लौटी तो दोनों बच्चियां बेहोश मिलीं इसके बाद वह पड़ोसियों के साथ उन्हें अस्पताल ले गई थी। इसके अतिरिक्त पूछताछ एवं अन्य कई छोटे-बड़े कारणों से वादी की पत्नी से महिला कांस्टेबल की निगरानी में हरिद्वार पुलिस द्वारा कई घंटों तक गहनता से पूछताछ की गई तो वादी की पत्नी ने बताया कि मेरी दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन अक्सर रोती रहती थी, अभियुक्ता को जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था, कम उम्र व साथ में कोई परिजन न होने की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ता गया जिससे रात में नींद/आराम पूरा न होने के कारण अभियुक्ता ने गुस्से व झल्लाहट में बार-बार रो रही बच्चियों को पहले रजाई से दबाया लेकिन उनके ज्यादा चिल्लाने पर स्कार्फ/चुन्नी से गला दबाकर बच्चियों की हत्या कर दी और सुबह के समय दूध लेने के लिए और दोनों की भांति घर से गई/आई।


ब्लाइंड केस के खुलासे पर कप्तान के नेतृत्व की सराहना


समाज को झकझोरने वाली मासूम बच्चियों की हत्या से न सिर्फ जनपद बल्कि राज्य स्तर पर आम जनता मामले का जल्द खुलासा चाहती थी जिसपर खरा उतरते हुए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुशासन से भरे नेतृत्व में काम करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल खुलासा किया गया। सभी क्षेत्रवासियों द्वारा कप्तान के नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस टीम की सराहना की गई।


गिरफ्तार अभियुक्ता


महिला पत्नी महेश सकलानी निवासी मोहल्ला धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष।


ऋषिकेश  :


  महिला दिवस पर शनिवार को  ग्राम पंचायत छिदरवाला  में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। विशिष्ठ अतिथि एम्स ऋषिकेश प्रोफेसर डा भानु दुग्गल ने कहा यह दुनिया तभी है जब महिलाये है वही संसार को चलाती है |उनको उनकी शक्तियो के लिये हमे सम्मान देना चाहिये |  इससे पूर्व  कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र नेगी ने किया।इस दौरान सास्कृतिक कार्यक्रम की शुभारम्भ मागल गीत से शुरू हुआ | इस दौरान छिदरवाला, चकजोगीवाला,जोगीवाला, साहबनगर क्षेत्र की महिला समूह से जुडी महिलाओं ने गढवाली,नेपाली गानों मे  नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी |  कार्यक्रम का संचालन अनीता राणा एवं सुशीला नेगी ने किया |  इस दौरान आयोजक  ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, भगवान सिंह मेहर, चंद्रमोहन पोखरियाल, कमलदीप कौर, बिमला नैथानी,समा पंवार ,भूपेन्द्र सिह रावत ,बलविंदर सिंह, सुरेंद्र बिष्ट, हुकुम सिंह रांगड़, शैलेंद्र रांगड़, कैलाश रतूड़ी आदि  रहे।

 हरिद्वार:

6 months Twin sisters murder case  garidwar

जहां 08 मार्च को महिला दिवस मनाया जा रहा था वहीं ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक  मामला सामने आया है, जहां  मोहल्ला धीरवाली में छह माह की जुड़वा बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई।


मासूम स्नेहा और ईशानी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई थी। 

बच्चियों के परिजनों ने हत्याकांड की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को अज्ञात के खिलाफ ताहिर दी थी जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम किया उसमें बड़ा खुलासा हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार ये किराए पर मकान में रह रहे है है, जब बच्चियों की मां बाहर गयी तो वापस लौटने पर बच्चों को बेसुध पाया गया।

माता-पिता आनन-फानन में बच्चियों को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 इस हृदयविदारक घटना के बाद पिता ने हत्या की आशंका जताई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से  बाद में खुलासा हुआ कि उनकी गला दबाकर  हत्या की गई है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृत बच्चियों की मां को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। 

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हो चुकी है कि स्नेहा और ईशानी की मौत गला घोंटने से हुई है, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।  बढ़ते अपराध के दृष्टिगत किरायदारों के सत्यापन पर भी सवाल उठ गए है।क्योंकि इस क्षेत्र में  सिडकुल में कार्य करनेवाले मजदूर बड़ी संख्या में किराए पर रहते है।

पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और घर के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।


वारदात हर किसी को झकझोर देने वाली है, और पूरे क्षेत्र में इस निर्मम हत्या की चर्चा जोरों पर है।

 विविधता में एकता की झलक..


CM Dhami in tulip garden with wife Geeta Dhami


जिस प्रकार ये रंग-बिरंगे फूल हमारी धरती की सुंदरता को बढ़ाते हैं, ठीक उसी तरह हमारा उत्तराखंड भी समृद्ध लोक संस्कृति, परंपराओं, प्राचीन विरासत और सामाजिक समरसता का एक अद्भुत गुलदस्ता है। 


हमारे फूलों के बगीचे हमारी एकता और शुद्ध पर्यावरणीय विरासत के प्रतीक हैं, जो प्रकृति और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उत्तराखंड के हर त्योहार, लोक कला और परंपरा में वही रंगों की छटा है जो इन फूलों में नजर आती है।

पुष्कर धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार

 *अब परिवहन क्षेत्र पर भी छाएंगी महिलाएं : रेखा आर्या*


*एक सप्ताह महिला सारथी देंगी फ्री राइड, मंत्री नें सभी सारथीयों को किया सम्मानित* 


*महिला सारथी के साथ शहर में मंत्री रेखा आर्या नें ली राइड*


*मुख्यमंत्री के साथ किया महिला सारथी योजना का शुभारंभ*


देहरादून :

Free women saarthi ride uttarakhand


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च से देहरादून की सड़कों पर महिला सारथी अब महिला मुसाफिरों को मंजिल तक पहुंचाने का काम करेंगी। योजना की लांचिंग के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि परिवहन क्षेत्र में महिलाएं पीछे थी लेकिन अब इस क्षेत्र में भी महिलाएं अपना परचम लहराएंगी।


आईआरडीटी सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने महिला सारथी योजना की लांचिंग की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण दिशा में लगातार प्रयासरत है और हमने हाल ही में कई योजनाएं सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की है।


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की शुरुआत एक बालिका के जन्म के समय से ही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में सबसे ज्यादा योगदान खुद महिलाओं का होना चाहिए। 


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिला सारथी योजना प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट की प्रगति 6 महीने देखने के बाद इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है। कार्यक्रम में पांच विभिन्न पुरुष प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में नाम कमाने वाली पांच महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। 


इस अवसर पर विधायक खजान दास, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष गीता खन्ना, सचिव चंद्रेश कुमार, निदेशक प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।


*संगोष्ठी में किया समस्याओं पर मंथन* 


 इससे पहले सभागार में प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वयं सहायता समूह से जुड़कर काम करने वाली महिलाओं की संगोष्ठी भी आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों ने लघु महिला उद्यमियों के सामने आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर आपसी चर्चा की। महिलाओं ने छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करके उसका बड़ा विस्तार करने की सफलता की कहानियां भी शेयर की।


*भविष्य में महिलाओं को दिया जाएगा लोन*


महिला सारथी के पायलट प्रोजेक्ट के लिए वाहनों की व्यवस्था चेंबर ऑफ़ बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योर (india) काउंसिल के द्वारा की गई है। जिसमें आज से एक सप्ताह के लिए मुफ्त राइड रखी गयी है और जब इस योजना का विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा और उसके लिए अधिक वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी तब प्रशिक्षित महिलाओं को आसान शर्तों पर लोन दिलवाकर वाहनों का इंतजाम किया जाएगा।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.