Halloween party ideas 2015

 देहरादून 21 जनवरी:


राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के लिए मतदान एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की।


 राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान और सुरक्षा दलों की तैनाती आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। 


राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पोस्टल बैलेट के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थलों में भी स्टॉल लगाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कंट्रोल रूम्स को निर्धारित समय पर सक्रिय कर दिया जाए। 


राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया देर तक चलने की दशा में सभी मतदान केंद्रों में लाइट की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को मतदान केंद्रों में दिव्याग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाए। 


इस अवसर पर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राहुल कुमार गोयल एवं संयुक्त सचिव श्री कमलेश मेहता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

*

 

देहरादून :

Briefing of EC Uttarakhand with police jawan regarding voting day


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिहं एवं प्रेक्षक नागर निकाय निर्वाचन अहमद इकबाल  अभिषेक रूहेला द्वारा नागर निकाय निर्वाचन में लगे जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट, जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारियो एवं ड्यूटी में लगे पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवानों की पुलिस लाईन रेसकोर्स  में ब्रीफिंग की गई। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव में पोलिंग पार्टी इलैक्शन की भुजा होते हैं, सफल एवं निष्प्पक्ष निर्वाचन केे लिए पोलिंग पार्टी में आपस में समन्वय होना जरूरी है। पोलिंग पार्टियों को बूथ तक सुरक्षित पंहुचाना सैक्टर जोनल की जिम्मेदारी है। स्थानीय निर्वाचन में लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन की तुलना में परिस्थिति अलग होती हैं, तथा प्रशिक्षण में लिया गया ज्ञान तथा पिछले निर्वाचन के अनुभव से निर्वाचन सम्पादित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्मिक की कोई शंका हो तो  उसका समय रहते समाधान कर लें। कहा कि 22, 23 एवं 25 तारीख अहम है। उन्होंने कहा कि पार्टी रवानगी के दौरान नोडल, लिंक अधिकारी, आरओ, एआरओ का आपसी समन्वय रहे।  

प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग अहमद इकबाल ने कहा कि निर्वाचन को इस नजरिये से देखने की आवश्यकता है कि यह पहला चुनाव है, इससे चूक की गुंजाईश नही रहती। उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्वाचन संवेदनशील होते हैं, इसमें अपने दायित्वों को जिम्मेदारी एवं सचेत होकर निर्वहन की करने की आवश्यकता है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी एवं वीवीआईपी ड्यूटी महत्वपूर्ण होती है, इसमें किसी प्रकार की गलती के लिए कोई गुंजाईश नही होती है, सभी को अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है, पुलिस कार्मिक, फोर्स को अपने पोलिंग पार्टी के साथ ही जाना है तथा अपने पीठासीन अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करना है। यदि कानून व्यवस्था आदि की संभावना दिख रही हो 112 नम्बर का कॉल किया जा सकता है, साथ पुलिस मोबाईल क्यूआरटी टीम एक कॉल पर सम्बन्धित स्थल पर पंहुच जाएगी। 

मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित सफल निर्वाचन हेतु कार्मिकों को एक माह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों का आपस में समन्वय बना रहे। यह आवश्यक है कि निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का शत्प्रतिशत् परिपालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सैक्टर अधिकारी जिम्मेदारी अहम है पार्टी को बूथ तक पंहुचाकर सूचित करने के साथ निर्वाचन दिवस के समय-समय पर अपने-अपने कन्ट्रोलरूम को सूचनाएं देंगे। पुलिस अधीक्षक यातायात ने कार्मिकों रूट प्लान समझाया तथा एसपी सदर जया बलूनी ने कार्मिको निर्वाचन ध्यान योग्य रखने वाली समुचित जानकारी सैक्टर/जोनल एवं फोर्स को दी गई।  

इस अवसर प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक रोहिला, मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सदर जया बलूनी, सहित उप जिलाधिकारी चकराता, विकासनगर विनोद कुमार सहित सम्बन्धित आरओ, एआरओ, सैक्टर, जोनल मजिस्टेªट, सैक्टर पुलिस अधिकारी सहित पुलिस फोर्स, होमगार्ड पीआरडी के जवान उपस्थित रहे।  

-


आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्री सतपाल महाराज गणेश जोशी भाजपा महामंत्री संगठन अजेय कुमार के साथ विधायक खजानदास विनोद चमोली बृजभूषण गैरोला एवं निवर्तमान  मेयर सुनील उनियाल गामा हजारों की संख्या में ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो आयोजित किया गया। 




रोड शो भाजपा महानगर देहरादून कार्यालय से प्रारंभ हुआ रोड शो गांधी पार्क पर कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री के रथ पर पुष्प वर्षा की गई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी कार्यकर्ताओं को पुष्प माला भेट की रोड शो पलटन बाजार होते हुए राजा रोड एवं द्रोण होटल तक चला रोड शो की प्रथम पंक्ति में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे मोर्चा के द्वारा नारेबाजी भारत माता की जयकारे के साथ रैली में पूर्ण जोश दिखाई दे रहा था द्वितीय पंक्ति में महिला के द्वारा नृत्य करते हुए अपनी खुशी को जाहिर किया गया । महिलाएं एवं युवाओं के द्वारा  मुख्यमंत्री एवं प्रत्याशी के नारों के साथ पलटन बाजार गूंज रहा था कई स्थानों पर व्यापारियों के द्वारा सौरभ थपलियाल को अग्रिम शुभकामनाएं दी गई कई स्थानों पर मुख्यमंत्री एवं सौरभ थपलियाल को पुष्प माला रुद्राक्ष माला पहनकर अभिनंदन हुआ। रोड शो के दौरान जनता का अपार स्नेह प्राप्त हुआ साथ ही कार्यकर्ताओं में इतना जूस देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने रैली के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा  हम निश्चित तौर पर अपना नगर निगम बोर्ड बनाने वाले हैं सौरभ थपलियाल अधिक से अधिक वोट्स से जीतकर नगर निगम में इतिहास रचने का काम करेगा। रैली में सौरभ थपलियाल जी के द्वारा हजारों कार्यकर्ताओं की साथ मिलकर कचहरी परिसर में शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को अपने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण पर कोटि-कोटि नमन कर पुष्पांजलि की।


रोड शो में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सतपाल महाराज भाजपा महामंत्री संगठन अजेय कुमार जी चुनाव संयोजक कुलदीप कुमार महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल विधायक गण विनोद चमोली खजानदास बृजभूषण गैरोला सुनील उनियाल गामा महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत दर्जाधारी मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल विश्वास डाबर जोगेंद्र पुंडीर श्याम अग्रवाल कुलदीप बूटोला भगवत प्रसाद मकवाना मानिक निधि शर्मा राजेंद्र ढिल्लों संतोष  सुनील शर्मा संकेत नौटियाल संदीप मुखर्जी राकेश डोभाल दिलीप कंडारी अक्षत जैन आशीष शर्मा विपिन खंडूरी देवेंद्र बिष्ट पारस गोयल तरुण जैन राजेश छेत्री आलोक शर्मा पूनम शर्मा भावना शर्मा संध्या थापा कमलेश रमन लक्ष्मी अग्रवाल गीता अंजलि रावत शैलेंद्र तिवारी आशीष रावत राहुल रावत अंशुल चावला शुभम  हिमांशु कुमार अवधेश तिवारी आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित है 



 डोईवाला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब.





आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को डोईवाला नगर पालिका परिषद के कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सागर मनवाल की महारैली में हजारों लोगों का अपार समर्थन देखने को मिला।  विशाल रैली लच्छीवाला के शिव मंदिर से शुरू होकर जॉली ग्रांट चौक तक आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका परिषद डोईवाला के सभी 20 वार्डों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।  


इस अवसर पर सागर मनवाल ने कहा:

जनता का यह अविश्वसनीय समर्थन सराहनीय है। मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं और अपील करता हूं कि 23 तारीख को हमारे द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर कांग्रेस को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाएं। यह रैली हमारे प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक है।


परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा:  

यह रैली यह सिद्ध करती है कि डोईवाला की जनता कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करती है। मैं सभी क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि इस बार डोईवाला में कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर विजयी होगी।


पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा:

डोईवाला की जनता ने आज जिस तरह कांग्रेस को समर्थन दिया है, यह बदलाव का संकेत है। हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और विकास के हर पहलू पर काम करेंगे।


मनोज नौटियाल ने कहा:

"यह जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि डोईवाला की जनता कांग्रेस के साथ है। सागर मनवाल की जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि डोईवाला के हर नागरिक की जीत होगी।"  


अनिल प्रधान ने कहा:

यह रैली कांग्रेस की शक्ति और जनता के विश्वास का प्रतीक है। मैं डोईवाला की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि इस बार नगर पालिका में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से विजयी होगी।


तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने सागर मनवाल को विजय की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जनसैलाब यह संकेत देता है कि कांग्रेस न केवल अध्यक्ष पद पर, बल्कि डोईवाला नगर पालिका परिषद के अधिकतर वार्डों में भी विजयी होने जा रही है।  


इस रैली में शामिल होने वाले प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता:

सागर मनवाल, गौरव चौधरी, मोहित उनियाल, नीरज त्यागी, मनोज नौटियाल, रमेश सोलंकी, अनिल प्रधान, मंजू जोशी, आशीष मनवाल, अर्जुन सिंह रावत, हेमा पुरोहित,हाजी अमीर हसन,सुनील सैनी, राजेश गुरुंग,महेंद्र भट्ट,उमेद बोरा, जीतेन्द्र कुमार,राहुल सैनी,मुकेश प्रसाद,भव्य चमोला,बलविंद्र सिंह,भारत भूषण,बाला देवी,सुशील सैनी,गौरव मल्होत्रा,आरिफ अली,सुशीला सैनी,देवराज सावन,रंजीत सिंह,सावन राठौर तथा हजारों की संख्या में समर्थक। 

 

राष्ट्रीय खेल : हर खिलाड़ी को मिलेगा उसकी पसंद का खाना

गेम खत्म होने तक ना करें मेरे प्रोटोकॉल की चिंता, किसी भी बात के लिए अधिकारी सीधा मुझे करें फोन, लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही को रहे तैयार अधिकारी:-रेखा आर्या*


 *सभी 9800 खिलाड़ियों से कंट्रोल रूम कर रहा व्यक्तिगत  *खेल मंत्री ने दिए निर्देश - हर खिलाड़ी को पहले से दी जाए रहने, खाने, ठहरने की जानकारी*


देहरादून :

Sports minister meeting


राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने के लिए आ रहे खिलाड़ियों को उनकी मनपसंद का खाना मिलेगा। मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर कंट्रोल रूम हर एक खिलाड़ी को फोन करके उनके रहने, खाने, ट्रांसपोर्ट आदि सुविधाओं की जानकारी दे रहा है । अभी तक लगभग 7000 चयनित खिलाड़ियों को फोन किए जा चुके हैं।


 मंगलवार को रजत जयंती खेल परिसर स्थित खेल सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में  व्यवस्थाओं की समीक्षा की । खेल मंत्री ने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के ट्रांसपोर्ट, खाने, रहने आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली । उन्होंने बिजली विभाग से कहा कि आयोजन स्थलों पर निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा आयोजन स्थलों से हर दिन वेस्ट मैनेजमेंट कैसे किया जाएगा इसकी भी  जानकारी ली । 


खेल मंत्री रेखा आर्या ने  बैठक  के बाद बताया कि हम दूसरे प्रदेशों से आने वाले हर खिलाड़ियों को यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि उनकी सभी व्यवस्थाओं की उत्तराखंड में व्यक्तिगत रूप से चिंता की जा रही है। इसलिए कंट्रोल रूम हर चयिनत खिलाड़ी को उसके मोबाइल पर कॉल कर रहा है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि लगभग 7000 खिलाड़ियों से संपर्क साधा जा चुका है। अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले खिलाड़ियों की खानपान की विशेष व्यवस्था की जा रही है । सरकार का प्रयास है कि हर खिलाड़ी को उनकी पसंद के व्यंजन उपलब्ध कराए जाएं। 


बैठक में  विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उप  निदेशक शक्ति सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


 *गेम खत्म होने तक अधिकारी ना करें मेरे प्रोटोकॉल की चिंता* 


खेल मंत्री रेखा आर्य में बैठक में सभी जिलों के खेल अधिकारियों से कहा कि वह हर तरह की व्यवस्थाओं के प्रति स्वयं जिम्मेदार होंगे, इसलिए सभी विभागों से कोऑर्डिनेट करके काम करें । खेल मंत्री ने कहा कि आयोजन में किसी भी तरह की खामी मिली तो सीधे-सीधे जिला खेल अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जिला क्रीड़ा अधिकारियों से कहा कि जब तक राष्ट्रीय खेल खत्म नहीं होते, मेरे किसी प्रोटोकॉल की चिंता मत करिए। मुझे सीधे कभी भी फोन कर सकते हैं, लेकिन काम सही और समय से होना चाहिए।



 *चार गेम के लिए स्पेशल डॉक्टर की टीम*


 बैठक में यह भी तय किया गया कि चार गेम पावर लिफ्टिंग, स्विमिंग, रग्बी और बॉक्सिंग जिन जगहों पर होने हैं वहां फीजियाथैरेपिस्ट और जनरल डॉक्टर के अलावा कार्डियोलॉजिस्ट भी मौजूद रहें। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इन गेम्स में कई बार गंभीर इंजरी या हार्ट प्रॉब्लम होने की आशंका रहती है, इसलिए हर समय *कार्डियोलॉजिस्ट* उपलब्ध रहना चाहिए। इसके लिए सरकारी अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल हर जगह से कोर्डिनेट किया जाए।

डोईवाला;

Suicide committed by labourman


 दिनांक 21.01.2025 को कोतवाली डोईवाला पर 112 कन्ट्रोल देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि सौंग नदी पुल के नीचे, ऋषिकेश रोड, डोईवाला मे एक पुरूष का शव पेड से लटका है, उक्त पुरूष द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है


 उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक डोईवाला थाना डोईवाला से आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस बल रवाना किया गया ।

 डोईवाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी करने पर पाया कि सौंग नदी पुल के नीचे, ऋषिकेश रोड, डोईवाला पर एक व्यक्ति द्वारा गमछे का फंदा बनाकर पेड से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है, प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना पाया गया। 

आस-पास व स्थानीय लोगो से पूछने पर मृतक की शिनाख्त विकास पुत्र श्री सहदेव निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 25 वर्ष के रूप मे हुयी है, मृतक मजदूरी/मिस्त्री का कार्य करता था, जानकारी करने पर मृतक द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना प्रकाश मे आया।

 मृतक उपरोक्त के मुख से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी। मौके पर मृतक के परिजनो को बुलाया गया तथा परिजनो की उपस्थिति मे शव का पंचायतनामा भरा गया।

  शव को नावक्त होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से हिमालयन अस्पातल की मोर्चरी मे रखवाया गया। कल प्रातः अग्रिम/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।

 ऋषिकेश :


 श्यामपुर स्थित रामेश्वरपुरम लेन नं 2 के सामने सड़क पार रेलवे लाइन पर करीब 01:20 बजे एक अधेड़ (लगभग 65 वर्ष) की पंजाब गंगा नगर जा रही ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई।

सूचना पर श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मी ने मृतक की तलाशी लेने पर आधारकार्ड से ज्ञात हुआ कि बुर्जुग  टिहरी निवासी था।

मृतक हाईवे से पैदल रेलवे लाइन पार कर रहा था। इतने में ऋषिकेश की तरफ से 4816 गंगानगर पंजाब जा रही ट्रेन आ गई। जिससे ट्रैन की चपेट मे आने से बुर्जुग की मौके पर ही मौत हो गई।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.