Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

Suicide committed by labourman


 दिनांक 21.01.2025 को कोतवाली डोईवाला पर 112 कन्ट्रोल देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि सौंग नदी पुल के नीचे, ऋषिकेश रोड, डोईवाला मे एक पुरूष का शव पेड से लटका है, उक्त पुरूष द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है


 उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक डोईवाला थाना डोईवाला से आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस बल रवाना किया गया ।

 डोईवाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी करने पर पाया कि सौंग नदी पुल के नीचे, ऋषिकेश रोड, डोईवाला पर एक व्यक्ति द्वारा गमछे का फंदा बनाकर पेड से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है, प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना पाया गया। 

आस-पास व स्थानीय लोगो से पूछने पर मृतक की शिनाख्त विकास पुत्र श्री सहदेव निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 25 वर्ष के रूप मे हुयी है, मृतक मजदूरी/मिस्त्री का कार्य करता था, जानकारी करने पर मृतक द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना प्रकाश मे आया।

 मृतक उपरोक्त के मुख से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी। मौके पर मृतक के परिजनो को बुलाया गया तथा परिजनो की उपस्थिति मे शव का पंचायतनामा भरा गया।

  शव को नावक्त होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से हिमालयन अस्पातल की मोर्चरी मे रखवाया गया। कल प्रातः अग्रिम/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.