Halloween party ideas 2015

 डोईवाला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब.





आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को डोईवाला नगर पालिका परिषद के कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सागर मनवाल की महारैली में हजारों लोगों का अपार समर्थन देखने को मिला।  विशाल रैली लच्छीवाला के शिव मंदिर से शुरू होकर जॉली ग्रांट चौक तक आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका परिषद डोईवाला के सभी 20 वार्डों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।  


इस अवसर पर सागर मनवाल ने कहा:

जनता का यह अविश्वसनीय समर्थन सराहनीय है। मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं और अपील करता हूं कि 23 तारीख को हमारे द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर कांग्रेस को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाएं। यह रैली हमारे प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक है।


परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा:  

यह रैली यह सिद्ध करती है कि डोईवाला की जनता कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करती है। मैं सभी क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि इस बार डोईवाला में कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर विजयी होगी।


पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा:

डोईवाला की जनता ने आज जिस तरह कांग्रेस को समर्थन दिया है, यह बदलाव का संकेत है। हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और विकास के हर पहलू पर काम करेंगे।


मनोज नौटियाल ने कहा:

"यह जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि डोईवाला की जनता कांग्रेस के साथ है। सागर मनवाल की जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि डोईवाला के हर नागरिक की जीत होगी।"  


अनिल प्रधान ने कहा:

यह रैली कांग्रेस की शक्ति और जनता के विश्वास का प्रतीक है। मैं डोईवाला की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि इस बार नगर पालिका में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से विजयी होगी।


तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने सागर मनवाल को विजय की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जनसैलाब यह संकेत देता है कि कांग्रेस न केवल अध्यक्ष पद पर, बल्कि डोईवाला नगर पालिका परिषद के अधिकतर वार्डों में भी विजयी होने जा रही है।  


इस रैली में शामिल होने वाले प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता:

सागर मनवाल, गौरव चौधरी, मोहित उनियाल, नीरज त्यागी, मनोज नौटियाल, रमेश सोलंकी, अनिल प्रधान, मंजू जोशी, आशीष मनवाल, अर्जुन सिंह रावत, हेमा पुरोहित,हाजी अमीर हसन,सुनील सैनी, राजेश गुरुंग,महेंद्र भट्ट,उमेद बोरा, जीतेन्द्र कुमार,राहुल सैनी,मुकेश प्रसाद,भव्य चमोला,बलविंद्र सिंह,भारत भूषण,बाला देवी,सुशील सैनी,गौरव मल्होत्रा,आरिफ अली,सुशीला सैनी,देवराज सावन,रंजीत सिंह,सावन राठौर तथा हजारों की संख्या में समर्थक। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.