Halloween party ideas 2015

 नाबालिक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने रोहतक, हरियाणा से किया गिरफ्तार, 

Doiwala police


🔷अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक युवती को किया बरामद, 


🔶अभियुक्त 03 माह से लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को कर रहा था गुमराह, 


#कोतवाली_डोईवाला

👉दिनांक 16/10/2024 को थाना डोईवाला पर डोईवाला निवासी एक महिला ने दिनांक 15/01/2024 को अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री उम्र -17 वर्ष को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।  प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर  मु0अ0सं0 -305/24 धारा – 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


 👉 अपहृता की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु #एसएसपी_देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया साथ ही नाबालिक युवती के दोस्तों व अन्य परिचितों से जानकारी की गई तो राजन साहनी नाम के युवक द्वारा वादी की नाबलिग पुत्री का अपहरण किया जाना प्रकाश मे आया। 


 ➡️पुलिस टीम द्वारा अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की तलाश मे लगातार उसके सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गयी, पर अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से  दिनांक 17/01/2025 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम खरावड़, जिला रोहतक, हरियाणा से नाबालिक युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त राजन साहनी पुत्र स्व0 किशोरी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, देहरादून को गिरफ्तार करते हुए उस के कब्जे से वादी की नाबालिग पुत्री को बरामद किया गया। 


➡️पूछताछ में नाबालिक युवती ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की बात बताई गई, जिस पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा - 96/64(2)(M) BNS एवं 5(J)(II)/5L/6 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी।


*पुलिस टीम*   

---------------

01- उ0नि0 मुकेश कुमार 

02- म0उ0नि0 सरोज नौटियाल

03- म0हे0का0 372 सम्पत्ति राणा

04- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

05- कानि0  कुलदीप सिंह

06- हे0का0 किरन कुमार –SOG देहरादून(तकनिकी सहयोग)

 

*खिलाड़ियों के साथ साये की तरह रहेगी पुलिस*


*10 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे ड्यूटी में तैनात*


*सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे खिलाड़ी, कन्ट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग*

DG police  high level meetingmeeting


 दिनांक 18 जनवरी, 2025 को *श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय* की अध्यक्षता में *38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों* के दृष्टिगत गढ़वाल व कुमाऊँ परिक्षेत्र सहित समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं सम्बन्धित ईवेन्ट मैनेजमेन्ट एजेन्सियों के साथ त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स व्यस्थापन प्लान, यातायात प्लान, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक उपकरण के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एक उच्च स्तरीय समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी।


गोष्ठी के दौरान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा *सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने* हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया, दिनांक 28 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल प्रदेश के 09 जनपदों में 19 आयोजन स्थलों पर आयोजित होंगे। जिसमें 44 स्पर्धाओं में लगभग 10 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। सभी जनपदों द्वारा ग्राउन्ड लेवल पर प्लानिंग कर खेलों के क्रियान्वयन हेतु पूरी तैयारी कर ली गयी है। प्रतिदिन उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने *सभी अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को त्रुटिरहित और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। यह आयोजन उत्तराखण्ड की क्षमता और सौंदर्य को देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर है। जिसे सकुशल व सुरक्षित तरह से आयोजित कराने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।*


▪️ *38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां के सम्बन्ध में निर्देश-*


▪️ *खिलाड़ियों के साथ साये की तरह रहेगी पुलिस*- खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उनके प्रवास स्थलों, वहां से आयोजन स्थलों जाने के मार्ग, अभ्यास सत्र, प्रतिस्पर्धी ईवेन्ट में प्रभावी एक्सेस कन्ट्रोल सुनिश्चित किया जाये। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये।


▪️ *10 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे ड्यूटी में तैनात*- सभी जनपद प्रभारी सम्बन्धित ईवेन्ट मैनेजमेन्ट एजेन्सियों (Deepali Design, Grant Thorton (SPMU), और Thomas Cook (ACT)) के साथ समन्वय कर समय से खिलाड़यों की सुरक्षा, आवास व्यवस्था, यातायात प्लान, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कर लें और सभी आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक उपकरण स्थापित करा लें।


▪️ *सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे खिलाड़ी, कन्ट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग* सुरक्षा के दृष्टिगत  आयोजन /  प्रवास स्थलों पर सीसीटीवी से लैस कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं।


▪️सभी एजेन्सियों व अधिकारियों के मध्य एक प्रभावी और रियल टाइम कम्यूनिकेशन हो।


▪️खिलाड़ियों के प्रवास स्थलों में कार्यरत कर्मियों का समय से सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाये।


▪️रूट यातायात/एन्ट्री व एक्जिट प्लान, पार्किंग व्यवस्था को निदेशक यातायात एवं सम्बन्धित जनपद प्रभारी स्वयं मॉनिटरिंग करें।


▪️आयोजन स्थलों पर फायर सेफ्टी/सिक्योरिटी प्लान के अनुसार अग्निशमन के समस्त उपाय जैसे मोटर फॉयर इंजन, फॉयर एक्सटिंग्यूशर आदि पर्याप्त संख्या में मौके पर उपलब्ध हों।


▪️एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, आयोजन स्थलों व खिलाड़ियों के प्रवास स्थलों की सुरक्षा मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।


▪️निर्धारित कण्टीजेंसी व इवैक्यूएशन प्लान का अभ्यास किया जाये तथा सभी को इसके विषय में ब्रीफ भी किया जाये।


▪️अभिसूचना संकलन के लिए विभिन्न टीमें का गठन सम्बन्धित जनपद प्रभारियों द्वारा किया जाये।


▪️ एन्टी सबोटाज व BDS की टीमें 24x7 तैनात रहेंगी।


▪️ विधुत विभाग, पेयजल, PWD, फायर, एसडीआरएफ व अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजन को सफलतापूर्वक कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।

*गोष्ठी में श्री वी0 मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड श्री ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन / अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय/पी एंड एम, श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, श्री कृष्ण कुमार वी के, पुलिस महानिरीक्षक, दूरसंचार/अभिसूचना, श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक फायर, श्री नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री के एस नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, श्री अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात, श्री जनमेजय खण्डूरी, पुलिस महानिरीक्षक/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड, श्री सेंथिल अब्दई कृष्ण राज. एस, पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।*



 डोईवाला:




चुनाव कार्यालय  डोईवाला में नगर पालिका डोईवाला अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं सभासद प्रत्याशियों की चुनावी रणनीति की समीक्षा बैठक आहुत हुई ।नगर चुनाव प्रभारी शमशेर पुंडीर ने वार्ड प्रभारी एवं चुनाव संचालन समिति से चुनाव प्रचार को गति एवं जनसम्पर्क अभियान की  प्रगति पर विचार विमर्श कर ,  सभी वार्ड प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क हेतु पूरी ताकत के साथ जन समर्थन जुटाने हेतु निर्देशित किया,  पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा ने कहा कि नगर निकाय म् भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हेतु सभी कार्यकर्ताओं को बूथ जीता,  चुनाव जीता  का मंत्र  भी दिया ।बैठक में मुख्य रूप से चुनाव संचालन समिति प्रभारी रामेश्वर लोधी,  जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,  चुनाव सहसंयोजक पुरुषोत्तम डोभाल, जिला मंत्री विनय कंडवाल राजकुमार राज,  रामकिशन, चंद्रभान पाल , विशाल छेत्री , सुंदर लोधी इस्लाम अहमद , मनिंदर सिंह प्रेम पुंडीर ,प्रकाश कोठारी , मोहित ककड़ , ममता नयाल, दिनेश वर्मा, विनीत राजपूत, दीवान सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

 

जितना विकास कांग्रेस ने कराया, भाजपा सांसद-विधायक नहीं करा पाएः जोशी

डोईवाला में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की प्रेस वार्ता

डोईवाला:



 कांग्रेस के स्थानीय निकाय चुनाव के देहरादून जिला प्रभारी प्रकाश जोशी ने कहा, डोईवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। कांग्रेस प्रत्याशियों को जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता एवं नगर पालिका परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल के कार्यकाल में जितने विकास एवं जनहित के कार्य हुए हैं, उतने कार्य यहां भाजपा के सांसद और विधायक ने नहीं कराए।  

डोईवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव के संबंध में डोईवाला में आयोजित मीडिया से वार्ता में जोशी ने कहा, नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अपने पूर्व कार्यकाल के ऐतिहासिक कार्यों की वजह से दमदार स्थिति में हैं। पालिका के पूर्व कार्यकाल में डोईवाला क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सड़कों का निर्माण कराया है। सफाई व्यवस्था में पुरस्कार हासिल किए।

 जोशी ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा शहीदों का सम्मान किया। डोईवाला चौक पर शहीद दुर्गामल जी की प्रतिमा की स्थापना एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ। 

उन्होंने कहा, भाजपा में अंदरूनी कलह बढ़ गया है, जिससे भाजपा के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर संशय में हैं। निकाय चुनाव में भाजपा की हार तय है।

कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमेशा जनता के हितों के लिए संघर्ष किया। विस्थापित क्षेत्र की समस्या हो या किसानों की भूमि को लेकर आंदोलन हो, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सदैव तैयार रहता है। उन्होंने कहा, डोईवाला में मोक्ष धाम का निर्माण कराने में पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उनके कार्यकाल में भूमि के चयन से लेकर निर्माण तक के कार्य संपन्न हुए। डोईवाला क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए कार्य करना तथा नशा मुक्ति अभियान को व्यापक रूप देने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। 

नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल ने पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियां बताईं और वादा किया कि डोईवाला में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कूड़ा ढोने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। डोईवाला में मिनी स्टेडियम और पार्कों का निर्माण उनकी प्राथमिकता में है।

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा, चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन मिल रहा है।

 कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा, स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

प्रेस वार्ता में देहरादून कांग्रेस प्रभारी प्रकाश जोशी,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,कांग्रेस नगरपालिका अध्य्क्ष प्रत्याशी सागर मनवाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,चुनाव संयोजक उमेद बोरा, सह सहयोजक जीतेन्द्र कुमार, राहुल सैनी,मुकेश प्रसाद,स्वतंत्र बिष्ट,तेजपाल सिंह मोंटी,सावन राठौर आदि उपस्थित रहे ।



भानियावाला से हिमालय चौक तक कांग्रेस का जनसंपर्क व संवाद अभियान


डोईवाला। कांग्रेस के डोईवाला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी सागर मनवाल ने आज भानियावाला स्थित कांग्रेस कार्यालय से लेकर हिमालय चौक तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी प्रमुख कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता शामिल हुए।  


सागर मनवाल ने कहा कि बीते 5 वर्षों में कांग्रेस से नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने डोईवाला के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने 250 से ज्यादा सड़कों का निर्माण, 1000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना और 40 ओपन जिम व पार्कों का निर्माण कराया है। 


सागर मनवाल ने जनता से अपील की कि वे विकास की इस यात्रा को जारी रखने के लिए कांग्रेस को समर्थन दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके नेतृत्व में डोईवाला को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा।


जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,गौरव चौधरी, नगर अध्यक्ष करतार नेगी,मनोज नौटियाल,बलविंदर सिंह,भव्य चमोला,मंजू जोशी,यशवंत गुसाईं, अब्दुल रजाक,सुनील सैनी,राकेश चौहान,मंजीत सजवान, कमल अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 डोईवाला:

आमजन के सहयोग और आशीर्वाद भा0ज0पा0 जीत का मंत्र : गैरोला




नगर निकाय चुनाव डोईवाला में डोईवाला, भानियावाला , चांदमारी , जॉलीग्रांट में जनसंपर्क एवं जनसभा के दौरान बृजभूषण गैरोला ने क्षेत्र वासियों से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की और कहा कि नगर निकाय चुनाव में आम जनमानस का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है , डोईवाला में सड़कों का जाल भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बनाया गया है , नगर पालिका प्रत्याशी नरेंद्र नेगी ने कहा कि  जनसंपर्क के दौरान जनता का आशीर्वाद हमें मिल रहा है और लोगों का भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने देश प्रदेश में विकास के कार्य किए हैं, नगरपालिका के रूप में ट्रिपल इंजन की सरकार अगर डोईवाला में बनती है तो हमारी यह प्राथमिकता होगी की डोईवाला नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाया जाए , मंडल कोषाध्यक्ष राजन गोयल ने कहा कि सभी वार्डों में हमारे सभासद प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों से विजयी होंगे ।मातृ शक्ति , युवा शक्ति ,और बुजुर्गों का भरपूर समर्थन हमारे प्रत्याशियों को मिल रहा है । उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन  डोईवाला के अध्यक्ष कैप्टन भगत सिंह राणा ने कहा है कि भूतपूर्व सैनिकों का समर्थन भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका भा0ज0पा0 अध्यक्ष प्रत्यशी  नरेंद्र सिंह नेगी  एवं सभी सभासद पद के प्रत्याशियों को दिया गया है ,सभी पूर्व सैनिक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचार हेतु जनता के बीच में जाएंगे।जनसभा और जनसंपर्क  में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सह संयोजक सुनीता नौटियाल , पुरुषोत्तम डोभाल ,  मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल , मनमोहन नौटियाल ,मनीष नैथानी, ह्र्दयराम डोभाल,  विक्रम नेगी , चंद्रकला ध्यानी,  कृष्ण तड़ियाल,  उमेद सिंह नेगी ,कैप्टन आनंद सिंह राणा , सम्पूर्ण सिंह रावत , सुनीता सैनी, मनीष डोभाल,दीपक नेगी, राजेन्द्र डोभाल, सुरेश सैनी, ममता नयाल,पूनम चौधरी, पंकज शर्मा, कमल राणा, सुशील जायसवाल,  सोनू गोयल, राजेन्द्र डोभाल, अनिता अग्रवाल, केतन गुप्ता, मयान तयाल आदि उपस्थित रहे ।

Saurav thapliyal  mayor bjp candidate ddun

 

आज दिनांक 17 जनवरी 2025 को वार्ड 98 में प्रत्याशी प्रशांत खरोला के नेतृत्व में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बालावाला सैनिक कॉलोनी में पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारों के साथ जनसभा की।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल कोठियाल ने सभी पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारो का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब लोग बहुत सौभाग्यशाली है हमें फौज में भारत माता की सेवा करने का मौका मिला है इस देश का प्रत्येक सैनिक दिन रात बॉर्डर पर अपनी सेवा देकर हम लोगों को देश में सुरक्षित माहौल देते हैं इस देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों को बलिदान कर इस देश की रक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाई है केंद्र में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को एक मजबूत सेना के रूप में विकसित किया है कई देश हमारा सैन्य बल देखकर चकित होते हैं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जब भी समय लगता है वह भारतीय सैनिकों के बीच में जाकर उनके साथ सुख दुख बांटने का भी काम करते हैं। मित्रों आज भारतीय जनता पार्टी में ही महानगर देहरादून नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशी के रूप में सौरभ थपलियाल को चुना है हम सब जानते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समय-समय पर हमारे सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम किया है मैं उम्मीद करता हूं कि मैं भी एक सैनिक रहा हूं कि आप सब लोग अपना पूर्ण आशीर्वाद सौरभ थपलियाल को देंगे और अधिक से अधिक मतों के साथ इनको विजई बनाएंगे।


सौरभ थपलियाल ने सभी पूर्व सैनिकों सैनिक परिवारों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा आप सभी लोगों को कि आप लोगों ने मुझे अपना कीमती वक्त दिया है मैं आप सबको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पिछले नगर निगम में कुछ नए वार्ड जुड़े हैं मैं इन वार्डो को सुविधा रहित आदर्श वार्डों के रूप में विकसित करने काम करूंगा साथ ही हमारी कॉलोनी में रोशनी के साथ सीसी कैमरा के माध्यम से सभी वार्डों को सुरक्षा की दृष्टि से विकसित करना मेरा मुख्य उद्देश्य है मैं लगातार एक सेवक के रूप में आने वाले समय में आपके बीच खड़ा रहूंगा।  मेरी जब-जब महानगर देहरादून को जरूरत होगी मैं आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा।


कार्यक्रम में वार्ड 98 के प्रत्याशी प्रशांत रोल में सभी का धन्यवाद अभिनंदन किया और कहां की हमारे मेयर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी में अनेक पदों पर पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया है और अब नगर निगम के माध्यम से महानगर की सेवा करना चाहते हैं मैं आप सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर हमें आशीर्वाद प्रदान करें। 


कार्यक्रम में सैकड़ो पूर्व सैनिक एवं परिवार के सदस्यों पर उपस्थित रहे।



रोडवेज कर्मचारी संघ का समर्थन मिला सौरभ थपलियाल को।*


   जैन धर्मशाला में रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए समर्थन बैठक आयोजित की गई। बैठक में मैजपाल सिंह, अध्यक्ष रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखंड, दिनेश पंत दिनेश गुसाईं, अध्यक्ष वी एस रावत, महासचिव राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ, प्रेम सिंह रावत, शिव नारायण तिवारी भोला जोशी एड्डी सहित सभी पदाधिकारी के द्वारा सौरभ थपलियाल जी का अभिनंदन किया गया और कहा गया कि रोडवेज संयुक्त कर्मचारी परिषद आपके साथ है हम सब पदाधिकारी  गण आपको विश्वास दिलाते हैं कि अधिक से अधिक हमारे संपर्क के व्यक्तियों एवं परिवार जनों के द्वारा आपको समर्थन के साथ जीत तक पूर्ण भूमिका निभाएंगे।


आज दिनांक 17 जनवरी 2025 को भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कई स्थानों पर जाकर जनसभा एवं जनसंपर्क किया। 



मसूरी विधानसभा के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क व जनसभाएं की गई। 


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी  ने कहा कि भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एक विजन को लेकर चुनाव प्रचार में उतरे हैं उनकी लगातार समाज के प्रति व्यक्ति से भी अपील है कि महानगर देहरादून के स्वरूप को एक हरित दून के रूप में नशा मुक्त देहरादून और राष्ट्र स्तर पर देहरादून नगर निगम को प्रथम स्थान पर लाना है भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा लगातार विधानसभाओं के विभिन्न वार्डों के विकास को मध्य नजर रखते हुए हमारी सरकार ने अनेकों अनेक कार्य किए हैं हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया साथ ही महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए 30% का आरक्षण देकर इतिहास रचने का भी काम किया है आज हम देख रहे हैं महानगर देहरादून के कई स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी ने अधिक से अधिक महिला प्रत्याशी उतारे हैं हमारे उत्तराखंड की सरकार लगातार समाज में समन्वय स्थापित करते हुए जन समस्याओं का निवारण करते हुए विकास के मंत्र को साकार करने में लगी है हम सबको अवगत है कि विकास चाहिए तो भाजपा को लाना होगा ट्रिपल इंजन की सरकार आपके द्वारा ही बनने जा रही है यह सरकार महानगर देहरादून के प्रत्येक वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करने के लिए कटिबद्ध है। मेरा निवेदन है हमारी विधानसभा की सम्मानित जनता से 23 जनवरी को अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मत का प्रयोग कर सौरभ थपलियाल सहित भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाएं। 


कार्यक्रम में सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया कहा कि आज रोडवेज कर्मचारी संघ की बैठक में सभी कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त हुआ है मैं साधुवाद देना चाहूंगा आप सबके कार्य  जो लगातार अपने कार्य के दम पर विकट परिस्थितियों में भी परिवहन निगम को आगे बढ़ा रहे हैं मेरा उद्देश्य यही है कि आप सब लोगों के बीच में एक समन्वय की भूमिका निभाते हुए परिवहन कर्मचारियों की जितनी भी समस्या होगी मैं आप सब की समस्या के निवारण के लिए आपके साथ खड़ा रहूंगा जनसभाओं के माध्यम से सौरभ थपलियाल ने सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे आपके बीच एक सेवक के रूप में कार्य करने के लिए भेजा है और मैं इस भूमिका को निभाने के लिए रात दिन एक करते हुए आपकी सेवा में खड़ा रहूंगा समस्या कितनी भी बड़ी हो आपकी प्राथमिकता मेरे लिए महत्वपूर्ण होगी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना महानगर देहरादून नगर निगम में अतिरिक्त करो से छूट दिलाना साथ ही देहरादून महानगर में सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से लगता नजर बनाना सुरक्षा की दृष्टि से यह सब बातें मेरी प्रथम बोर्ड की बैठक के लिए प्राथमिक रहेगी। मैं आप सबके बीच में सेवक के रूप में कार्य कर सकूं इसके लिए आपका आशीर्वाद मुझे प्राप्त हो इसके लिए मैं आपको निवेदन करता हूं। 


कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत   

मानिक निधि शर्मा पूनम नौटियाल श्याम अग्रवाल अक्षत जैन निरंजन डोभाल मनजीत रावत शैलेंद्र तिवारी प्रत्याशीअमित कुमार अलका कुल्हनमोहित शर्मा आशीष शर्मा विपिन खंडूरी विनोद शर्मा गौरव सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है। 



 देहरादून:

 दिनांक 17 जनवरी 2025 को रायपुर विधानसभा में विधायक उमेश शर्मा कोउ के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल  के समर्थन में हजारों की संख्या में एक बड़ी जनसभा आयोजित की गई। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा हजारों की संख्या में आए हुए माता बहनों भाइयों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे आज इस सभा को देखते हुए पूर्ण विश्वास हो गया है कि रायपुर की सम्मानित जनता भाजपा के पक्ष में ही अपने मत का प्रयोग करने वाली है हमारी माताएं बहने उपवास होने के बावजूद भी काफी समय से बैठी हुई है यह सब इनका आशीर्वाद है की आने वाले चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जो कि नौजवान है और कुछ नया करने की ललक है नए विजन के साथ चल रहे हैं इसको सेवा करने का मौका दे। और अधिक से अधिक मतों से सौरभ थपलियाल एवं रायपुर के सभी वार्डों के प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराएंगे। मुझे आज इस सभा के माध्यम से यह भी बताते हुए हर्ष हो रहा है कि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा भाई भी लगातार विकास कार्य में लगे रहते हैं और आज मैं जिस समर्थन के लिए आपके बीच में आया हूं सौरभ थपलियाल आने वाले समय में नगर निगम का मेयर भी आपकी विधानसभा से आने वाला है यह रायपुर विधानसभा के लिए विकास की गति में तीव्रता लाने के लिए सहायक होगा।

 हमने विधानसभा के चुनाव में उत्तराखंड के लोगों से कहा था जब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम विधानसभा के चुनाव में गए थे तो हमने कहा था प्रदेश के अंदर रहने वाले चाहे कोई किसी वर्ग का होगा किसी पथ का होगा किसी समुदाय का होगा किसी भी जाति का होगा उसके लिए समान नागरिकता कानून लेकर आएंगे और हमारी सरकार उत्तराखंड राज्य में इसको जल्द ही लागू करने वाली है। देहरादून के अंदर सभी नगर निगम में सभी पंचायत में सभी नगर पालिका  में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है एक मुख्य काम होने जा रहा है राष्ट्रीय खेल आयोजित किया जा रहे हैं जिसकी अगवाई रायपुर विधानसभा की ओर से होगी। देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों से इसका शुभारंभ होने वाला है। मैं इसके लिए आप सब लोगों को भी आमंत्रित करता हूं । हमारी सरकार ने नकल विरोधी कानून प्रदेश के अंदर लागू किया है उसका परिणाम यह हुआ है हमने पिछले तीन सालों में 19 हजार से भी ज्यादा नौजवान युवा भाई बहनों को नौकरियां देने में सफलता प्राप्त की है।

 देवभूमि के अंदर कुछ लोग गुंडागर्दी कर रहे थे भाइयों बहनों उनको सही रास्ते पर लाने के लिए दंगा विरोधी कानून लेकर आए हैं। उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलती जा रही है इसका समाधान करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।यहां की सांस्कृतिक पहचान महत्वपूर्ण है हमने लवजिहाद के खिलाफ कार्रवाई की  कठोर कदम उठाए हैं धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया है हमारी सरकार देहरादून को विकसित करने के लिए कटिबंध है मैं आज इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं कि कोई भी बस्ती नहीं उजाड़ी जाएगी हम सब आपके साथ हैं हम किसी भी बस्ती को उजाड़ने वाले नहीं है हमने पहले भी अध्यादेश लाकर उनको सुरक्षित करने का काम किया था आगे भी स्थाई कानून बनाकर उनको पुनर्वास के लिए काम कर रहे हैं। हमने बस्तियों के स्थाईकरण के लिए एक कमेटी बनाई है जो हमारे मंत्री सुबोध उनियाल जी के निगरानी में काम करेगी।  देहरादून को पूरा विकसित बनाने के लिए इसके लिए हम 1400 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम कर रहे हैं हमारा देहरादून आधुनिक शहर बने जिसमें हर प्रकार की सुविधा प्राप्त हो सके। हमने पिछले दिनों महानगर देहरादून के लिए अनेक योजनाओं का लोकार्पण किया था। मित्रों आज अपने भाजपा और कांग्रेस के बीच के अंतर को समझना है आप लगातार भाजपा के कार्य को देखते आ रहे हैं और यह भी देखते आ रहे हैं कि कुछ पार्टियों केवल भ्रम फैलाने का ही काम करती है। साथ ही आप सब लोगों को यह भी बताना है जन-जन को आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मत का प्रयोग हो इसके लिए प्रेरित करना है और अधिक से अधिक मतों से भाजपा को जिताना है।


कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा सभी सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक युवा नेतृत्व प्राप्त हुआ है हमारे प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा उत्तराखंड राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है आपकी सरकार की नेतृत्व में कई योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड की सम्मानित जनता को लाभ प्राप्त हुआ है आने वाले समय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश देश भर में एक मिसाल के रूप में विकसित होगा। 


कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता लगातार अपने काम के दम पर जनता के बीच में खड़ा हुआ है हमारे विधानसभा में सरकार के द्वारा अनेक कार्य किए गए हैं और आने वाले समय में ट्रिपल इंजन के साथ हर समस्या को प्राथमिकता देते हुए उसका निवारण किया जाएगा हम सब लोगों को आज यह संकल्प लेना है कि आने वाले चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं सभी पार्षद प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटो से विजई बनाना है। 


कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मुख्यमंत्री एवं विधायक कार्यकर्ताओं को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार में 2022 के चुनाव के दौरान संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में जितने भी वादे किए थे वह हमारी सरकार लगातार पूरा करने में लगी है और इस नगर निगम चुनाव में भी हम अपने संकल्प पत्र के माध्यम से हर समस्या का निवारण करते हुए काम करेंगे मैं आप सबके बीच में एक सेवक के रूप में कार्य करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप सब लोग आशीर्वाद के साथ मुझे सेवा करने का मौका प्रदान करेंगे। 


मंच संचालन मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड 47 प्रत्याशी संजीव मल्होत्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी प्रत्याशी प्रशांत डोभाल विमान उनियाल मेहताब अली त्रिलोक बरगली सुमित पुंडीर कविंद्र सेमवाल कपिलधर उपस्थित थे। 


कार्यक्रम में दर्जाधारी मंत्री विनोद उनियाल कुलदीप बुटोला कमलेश रमन मानिक निधि शर्मा जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल अक्षत जैन आशीष शर्मा विपिन खंडूरी देवेंद्र बिष्ट तरुण जैन पारस गोयल मोहित शर्मा दयाल बिष्ट संतोष सेमवाल मोहित शर्मा सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी आदि  हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 



 आज़ का राशिफल

*दिनांक:- 18/01/2025, शनिवार*

पंचमी, कृष्ण पक्ष,

माघ 

Rashifal today  18 jan2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *शोभन योग 25:06 तक


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


किं जातैर्बहुभिः पुत्रैः शोकसन्तापकारकैः ।

वरमेकः कुलालम्बी यत्र विश्राम्यते कुलम् ।।

।। चा o नी o।।


ऐसे अनेक पुत्र किस काम के जो दुःख और निराशा पैदा करे. इससे तो वह एक ही पुत्र अच्छा है जो समपूणर घर को सहारा और शांित पदान करे.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:  क्षेत्र-क्षेत्रज्ञविभागयोग अo-13


अविभक्तं च भूतेषु विभक्तमिव च स्थितम्‌ ।,

भूतभर्तृ च तज्ज्ञेयं ग्रसिष्णु प्रभविष्णु च ॥,


वह परमात्मा विभागरहित एक रूप से आकाश के सदृश परिपूर्ण होने पर भी चराचर सम्पूर्ण भूतों में विभक्त-सा स्थित प्रतीत होता है (जैसे महाकाश विभागरहित स्थित हुआ भी घड़ों में पृथक-पृथक के सदृश प्रतीत होता है, वैसे ही परमात्मा सब भूतों में एक रूप से स्थित हुआ भी पृथक-पृथक की भाँति प्रतीत होता है) तथा वह जानने योग्य परमात्मा विष्णुरूप से भूतों को धारण-पोषण करने वाला और रुद्ररूप से संहार करने वाला तथा ब्रह्मारूप से सबको उत्पन्न करने वाला है॥,16॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

नौकरी में प्रमोशन व प्रशंसा मिल सकते हैं। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। लॉटरी व सट्टे के चक्कर में न पड़ें। बेरोजगारी दूर होने के योग हैं। प्रयास करें। किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा। अज्ञात भय रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। जल्दबाजी न करें।


🐂वृष

लेन-देन में सावधानी रखें। धनहानि के योग हैं। आय बनी रहेगी। व्यवसाय में ध्यान दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से हानि होगी। पुरानी व्याधि उठ सकती है। सावधानी आवश्यक है। क्रोध न करें। किसी भी निर्णय के लेने में जल्दबाजी न करें। विवेक से कार्य करें।


👫मिथुन

उत्साह बना रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। कोई भी निर्णय सोच-समझकर करें। जल्दबाजी न करें। मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा।


🦀कर्क

दौड़धूप अधिक होगी। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेंगे। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। आय में कमी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। कार्य की गति रुकेगी। शोक समाचार मिल सकता है। कानूनी अड़चन आ सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें।


🐅सिंह

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। पठन-पाठन व लेखन में मन लगेगा। वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा।


🙍‍♀️कन्या

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। काफी समय से अटके काम पूरे होंगे। आय में वृद्धि होगी। वरिष्ठ वक्तियों का मार्गदर्शन मिल सकता है। आने-जाने में दुर्घटना का भय रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।


⚖️तुला

उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आय बनी रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। विवाद के मौके टालें। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। वरिष्ठ मार्गदर्शन करेंगे। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।


🦂वृश्चिक

स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। शत्रु मौका ढूंढेंगे, सावधान रहें। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि की प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।


🏹धनु

प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी बड़े काम के होने से प्रसन्नता रहेगी। मातहत साथ देंगे। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। काफी समय से अटके कामों में गति आएगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। भाग्य का साथ रहेगा। आर्थिक नीति में परिवर्तन संभव है। तत्काल लाभ नहीं होगा।


🐊मकर

सामंजस्य बैठाएं। आय में निश्चितता रहेगी। किसी बाहरी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ी हानि हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। बनते काम में विघ्न उत्पन्न होगा। तनाव रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर अशांति रहेगी।


🍯कुंभ

व्यापार में लाभ बढ़ेगा। नौकरी मनोनुकूल रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। अध्यात्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। प्रतिद्वंद्वी घुटने टेकेंगे। जल्दबाजी में लेनदेन नहीं करें। कानूनी अड़चन दूर होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। तनाव रहेगा। घर में सुख-शांति रहेगी।


🐟मीन

नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। उत्साह तथा प्रसन्नता में वृद्धि होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। निवेश शुभ रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। कारोबार में वृद्धि होगी। आय में वृद्धि होगी।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.