Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:




चुनाव कार्यालय  डोईवाला में नगर पालिका डोईवाला अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं सभासद प्रत्याशियों की चुनावी रणनीति की समीक्षा बैठक आहुत हुई ।नगर चुनाव प्रभारी शमशेर पुंडीर ने वार्ड प्रभारी एवं चुनाव संचालन समिति से चुनाव प्रचार को गति एवं जनसम्पर्क अभियान की  प्रगति पर विचार विमर्श कर ,  सभी वार्ड प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क हेतु पूरी ताकत के साथ जन समर्थन जुटाने हेतु निर्देशित किया,  पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा ने कहा कि नगर निकाय म् भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हेतु सभी कार्यकर्ताओं को बूथ जीता,  चुनाव जीता  का मंत्र  भी दिया ।बैठक में मुख्य रूप से चुनाव संचालन समिति प्रभारी रामेश्वर लोधी,  जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,  चुनाव सहसंयोजक पुरुषोत्तम डोभाल, जिला मंत्री विनय कंडवाल राजकुमार राज,  रामकिशन, चंद्रभान पाल , विशाल छेत्री , सुंदर लोधी इस्लाम अहमद , मनिंदर सिंह प्रेम पुंडीर ,प्रकाश कोठारी , मोहित ककड़ , ममता नयाल, दिनेश वर्मा, विनीत राजपूत, दीवान सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.