डोईवाला:
आमजन के सहयोग और आशीर्वाद भा0ज0पा0 जीत का मंत्र : गैरोला
नगर निकाय चुनाव डोईवाला में डोईवाला, भानियावाला , चांदमारी , जॉलीग्रांट में जनसंपर्क एवं जनसभा के दौरान बृजभूषण गैरोला ने क्षेत्र वासियों से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की और कहा कि नगर निकाय चुनाव में आम जनमानस का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है , डोईवाला में सड़कों का जाल भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बनाया गया है , नगर पालिका प्रत्याशी नरेंद्र नेगी ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता का आशीर्वाद हमें मिल रहा है और लोगों का भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने देश प्रदेश में विकास के कार्य किए हैं, नगरपालिका के रूप में ट्रिपल इंजन की सरकार अगर डोईवाला में बनती है तो हमारी यह प्राथमिकता होगी की डोईवाला नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाया जाए , मंडल कोषाध्यक्ष राजन गोयल ने कहा कि सभी वार्डों में हमारे सभासद प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों से विजयी होंगे ।मातृ शक्ति , युवा शक्ति ,और बुजुर्गों का भरपूर समर्थन हमारे प्रत्याशियों को मिल रहा है । उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन डोईवाला के अध्यक्ष कैप्टन भगत सिंह राणा ने कहा है कि भूतपूर्व सैनिकों का समर्थन भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका भा0ज0पा0 अध्यक्ष प्रत्यशी नरेंद्र सिंह नेगी एवं सभी सभासद पद के प्रत्याशियों को दिया गया है ,सभी पूर्व सैनिक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचार हेतु जनता के बीच में जाएंगे।जनसभा और जनसंपर्क में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सह संयोजक सुनीता नौटियाल , पुरुषोत्तम डोभाल , मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल , मनमोहन नौटियाल ,मनीष नैथानी, ह्र्दयराम डोभाल, विक्रम नेगी , चंद्रकला ध्यानी, कृष्ण तड़ियाल, उमेद सिंह नेगी ,कैप्टन आनंद सिंह राणा , सम्पूर्ण सिंह रावत , सुनीता सैनी, मनीष डोभाल,दीपक नेगी, राजेन्द्र डोभाल, सुरेश सैनी, ममता नयाल,पूनम चौधरी, पंकज शर्मा, कमल राणा, सुशील जायसवाल, सोनू गोयल, राजेन्द्र डोभाल, अनिता अग्रवाल, केतन गुप्ता, मयान तयाल आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें