डोईवाला:
https://youtu.be/g0qzOBtkcWk?si=jreZ6-QCWQrLPsNB
पहाड़ और मैदान के बीच की खाई को पाटने के प्रयास से संबंधित एक गीत"पहाड़ वालो मैदान वालो" का विमोचन डोईवाला के ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल द्वारा किया गया.
सामाजिक कार्यकर्ता श्री वीरेंद्र वर्मा द्वारा कंपोज किया गया एवं लिखा गया हुआ यह गीत आज 11 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया, जिसमें उत्तराखंड की मिली जुली संस्कृति को एकजुट बनाए रखने का आह्वान किया गया।
गायक वीरेंद्र वर्मा बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के रहे हैं आने को समय उन्होंने बहुत से रचनात्मक कार्यों को अंजाम दिया है समाज में नशे की आदतों को दूर करने हेतु और अन्य सामाजिक कार्यों में भी उनका बढ़ चढ़कर योगदान रहता है उन्होंने बताया कि कुछ समय से पहाड़ और मैदान वीडियो में उत्तराखंड में जो खींचतान बनी हुई है उसको देखते हुए उनके मन में यह विचार आया कि वह एक गीत लिखे और उसको जन जन तक पहुंचाएं।
इसीलिये उन्होंने उत्तराखंड के वासियों हेतु इस प्रेरणादायक गीत को बनाया। उन्होंने विश्वास जताया है कि जनता उनके कार्यों की रहना करते हुए इस गीत से प्रेरणा प्राप्त करेगी साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वह आनेवाले समय मे अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता गीत बनाते रहेंगे।
गीत के विमोचन में नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, अधिवक्ता सुशील वर्मा, पुर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, प्रतिनिधि एवम कांग्रेसी नेता सागर मनवाल भी उपस्थित रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें