*SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में युवा आपदा मित्रों के प्रशिक्षण का 8 वां बैच हुआ पूर्ण, 68 युवाओं ने लिया आपदा प्रबंधन का साप्ताहिक प्रशिक्षण*
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) द्वारा युवाओं को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में दक्ष बनाने हेतु संचालित “युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम” के अंतर्गत आठवें बैच का शुभारंभ दिनांक 16 जनवरी 2026 से SDRF वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट में किया गया। इस बैच में कुल 68 युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 23 युवक एवं 45 युवतियाँ शामिल हैं।
इस अवसर पर सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “युवा आपदा मित्र” आपदा की स्थिति में समुदाय के लिए एक मजबूत आधार बनते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ उनमें अनुशासन, नेतृत्व एवं सेवा भावना का भी विकास करता है। सेनानायक ने अपेक्षा व्यक्त की कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात सभी आपदा मित्र अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा के समय प्रथम प्रतिवादक (First Responder) के रूप में त्वरित एवं प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें