खदरी ग्राम सभा चोपड़ा फार्म में एक-दांत वाले गजराज की चहलकदमी, ग्रामीणों में दहशत
ऋषिकेश :
खदरी ग्राम सभा चोपड़ा फार्म क्षेत्र में मगलवार सुबह एक बार फिर हाथी की चहलकदमी देखने को मिली। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे एक-दांत वाला गजराज आबादी क्षेत्र के निकट घूमता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह वही गजराज है जो लंबे समय से इस क्षेत्र में आवागमन करता रहता है। इसकी सबसे खास पहचान इसका टूटा हुआ एक दांत है, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त माना जा रहा है।
गजराज के अचानक सड़क पर आने से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह-सुबह खेतों और रास्तों पर लोगों की आवाजाही शुरू होती है, ऐसे में हाथी का इस तरह घूमना किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने और हाथी की गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की है, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
.png)
एक टिप्पणी भेजें