ऋषिकेश :
मंगलवार देर शाम एक बार फिर गुलदार चकजोगीवाला गांव में दिखाई दिया, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। जंगल की ओर से निकला गुलदार कुछ देर तक सड़क किनारे घूमता रहा। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गांव के आसपास गुलदार लगातार नजर आ रहा है, जिसके चलते लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग की उदासीनता पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि कई बार सूचना देने के बाद भी विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़ी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
.png)
एक टिप्पणी भेजें