देहरादून:
अठूरवाला क्षेत्र में चल रही भव्य राम वनवास लीला के छठे दिवस का मंचन दर्शकों के लिए अत्यंत रोमांचक और भावनात्मक रहा। इस अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. आशीष उनियाल ने रावण की भूमिका में मंच पर उतरकर सबका दिल जीत लिया। उनके सशक्त संवाद और प्रभावशाली अभिनय ने पूरी रामलीला को जीवंत बना दिया।
इस दिन शूर्पणखा माया, खर-दूषण वध और सीता हरण के दृश्य मंचित किए गए। शूर्पणखा के किरदार में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित चित्रकला अध्यापिका गंगा डोगरा ने अपने भावपूर्ण और सशक्त अभिनय से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। वहीं सीता की भूमिका निभाने वाली 21 वर्षीय अंजलि राणा ने अपनी सौम्यता, अभिव्यक्ति और अभिनय से पात्र को अत्यंत जीवंत कर दिया।
राम की भूमिका में संदीप गोदियाल और लक्ष्मण के रूप में सुधीर रावत ने भाव और मर्यादा से परिपूर्ण प्रस्तुति दी। खर-दूषण के रूप में राहुल, श्रवण ने पंडाल में खलबली मचा दी। सेनापति के रूप में हिमांशु रावत ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। अन्य करदारों में नितेश चमोली, हार्दिक और पियूष के अभिनय ने मंच पर जान डाल दी।
लीला के प्रत्येक दृश्य का निर्देशन उत्कृष्ट समन्वय के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण रामकथा के भावों में डूब गया। दर्शक मंत्रमुग्ध होकर अभिनय, संगीत और संवादों का आनंद लेते रहे।
अध्यक्ष पुरुषोत्तम डोभाल ने बताया कि “राम वनवास लीला का हर दिवस उत्तराखंडी रंगमंच के लिए नई ऊर्जा लेकर आ रहा है। कलाकारों का उत्साह और दर्शकों का स्नेह इस आयोजन को विशेष बना रहा है।”
अगले दिवस सुग्रीव–बाली संवाद और सीता की खोज का मंचन किया जाएगा।
.png)

एक टिप्पणी भेजें