देहरादून:
जिला पंचायत देहरादून की प्रथम बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुखविंदर कौर की अध्यक्षता में जिला पंचायत देहरादून में संपन्न हुई जिसमें सांसद प्रतिनिधि होने के नाते सभी विभागों के लिए प्रस्ताव रखे गए तथा चर्चा की गई जिसमें लोक निर्माण विभाग के लिए लाल तप्पड़ फन वैली के निकट सड़क निर्माण एवं आंतरिक सड़कों तथा देवीय आपदा में हुए नुकसान से सुरक्षा दीवार पुसता निर्माण के कार्यों पर चर्चा की गई सिंचाई विभाग दून कैनाल द्वारा डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत सिंचाई विभाग द्वारा अपना क्षेत्र चिह्नित किया जाए तथा महादेव खाला रानीपोखरी पानी की निकासी पर भी चर्चा की गई मारखंम ग्रांट बुल्लावाला में जो जंगल (वन विभाग)की तरफ से पानी आता है उसकी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई तथा नलकूप खंड से डीडी हाठ लालतप्पड़ में जो नहर की पटरी है ,उसको पक्का करवाने एवं लोगों द्वारा जो अतिक्रमण कर नहर की पटरी बंद कर दी गई है उसको हटाने के लिए चर्चा की गई लघु सिंचाई विभाग में जो पूर्व में बनी नहरी क्षतिग्रस्त हैं उनका पुनः निर्माण किया जाए तथा वन विभाग में जंगली जानवरों के नुकसान से सुरक्षा दीवार तथा जंगल के पानी से जो कटाव सुसवा नदी में जाखन नदी में सॉन्ग नदी में आसपास हुआ है उसके लिए सुरक्षा दीवार का कार्य किया जाए .
टोंकिया ग्रामों को राजस्व ग्राम में सम्मिलित किया जाए तथा पीएम आवास योजना पात्र व्यक्तियों को मिलनी चाहिए इसके लिए चर्चा की गई स्वास्थ्य केंद्र शेरगढ़ में सौंदर्य करण किया जाए वह वहां पर डॉक्टरों की टीम उपलब्ध हो तथा दिव्यांग बच्चों के सर्टिफिकेट बनाने की की प्रक्रिया को सरल किया जाए .
पेयजल विभाग द्वारा जिला पंचायत के हल्द्वानी गांव में पेयजल समस्या का निस्तारण किया जाए व क्षेत्र में जो भी पेयजल के टैंक है उनकी सफाई उन पर रंग रोगन का कार्य किया जाए और टेकौ को सुचारू रूप से चलने के लिए वहां पर व्यवस्था की जाए.
विद्युत विभाग में जो लाइनों के शिफ्टिंग का कार्य है तथा क्षतिग्रस्त पोल बदलने एवं कई जगह पर ट्रांसफॉर्म बदलने है उन पर भी चर्चा की गई बाल विकास विभाग में जो जो आंगनवाड़ी केंद्र अभी नहीं बने हैं .
उनका पक्का निर्माण किया जाए समाज कल्याण में पेंशन हेतु आय प्रमाण पत्र को सरलता दी जाए तथा सभी विभागों के लिए चर्चा की गई तथा राशन कार्डों की केवाईसी 30 नवंबर तक करने के लिए बताया गया व क्षेत्र में मृतक पशुओं के निस्तारण हेतु उचित व्यवस्था कराए जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया .
.png)

एक टिप्पणी भेजें