Halloween party ideas 2015

 मुंबई;

महाभारत सीरियल के अत्यधिक सुप्रसिद्ध कलाकार श्री पंकज धीर जी का बीते दिन   निधन हो गया है.

pankaj Dheer  Karan of mahabharat passes away


पंकज धीर को महाभारत के कारण के किरदार में अत्यंत लोकप्रियता मिली इसके अलावा वह एक बहुत ही अच्छे टीवी कलाकार और फिल्मी कलाकार भी थे।

 कैंसर से जूझते हुए श्री पंकज धीर ने कल अंतिम सांस  ली। अनेकगणमान्य भक्ति एवं बॉलीवुड कलाकारों ने उनके निधन को हिंदी सिनेमा और टीवी सिनेमा के लिए क्षतिपूर्ण बताया है.

बहुत ही उत्साह पूर्वक और जोर से काम करने के लिए पंकज जी को जाना जाता था अनेक सीरियलों में उन्होंने और अनेक फिल्मों में बहुत ही सुंदर अभिनय के द्वारा अपने अमित शाह दर्शकों पर छोड़ी सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें महाभारत सीरियल में कर्ण के किरदार में मिली जहां उनके सामने अच्छे-अच्छे अभिनेता भी पानी भरते नजर आए.

उनका अंतिम एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.