मुंबई;
महाभारत सीरियल के अत्यधिक सुप्रसिद्ध कलाकार श्री पंकज धीर जी का बीते दिन निधन हो गया है.
पंकज धीर को महाभारत के कारण के किरदार में अत्यंत लोकप्रियता मिली इसके अलावा वह एक बहुत ही अच्छे टीवी कलाकार और फिल्मी कलाकार भी थे।
कैंसर से जूझते हुए श्री पंकज धीर ने कल अंतिम सांस ली। अनेकगणमान्य भक्ति एवं बॉलीवुड कलाकारों ने उनके निधन को हिंदी सिनेमा और टीवी सिनेमा के लिए क्षतिपूर्ण बताया है.
बहुत ही उत्साह पूर्वक और जोर से काम करने के लिए पंकज जी को जाना जाता था अनेक सीरियलों में उन्होंने और अनेक फिल्मों में बहुत ही सुंदर अभिनय के द्वारा अपने अमित शाह दर्शकों पर छोड़ी सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें महाभारत सीरियल में कर्ण के किरदार में मिली जहां उनके सामने अच्छे-अच्छे अभिनेता भी पानी भरते नजर आए.
उनका अंतिम एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
.png)

एक टिप्पणी भेजें