Halloween party ideas 2015

 

उत्तराखण्ड पुलिस के आईपीएस श्री लोकेश्वर सिंह का संयुक्त राष्ट्र से सम्बद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन में चयन — भारत और राज्य के लिए गौरव का क्षण


शांति स्थापना, संस्थागत अखंडता और सतत विकास के क्षेत्र में देंगे योगदान

IPS lokeshwar Singh selected in UNO


उत्तराखण्ड कैडर के आईपीएस अधिकारी *श्री लोकेश्वर सिंह*, जो वर्तमान में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पौड़ी* के पद पर कार्यरत हैं, का चयन संयुक्त राष्ट्र (UN) से सम्बद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है। यह चयन एक कठिन और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है, जिसमें विश्वभर के योग्य अधिकारी भाग लेते हैं।


श्री लोकेश्वर सिंह *2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS)* अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले *11 वर्षों* के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था, जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने *हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़* जैसे जिलों में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं और वर्तमान में पौड़ी जनपद की पुलिस व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं।


अब वे अपनी नई अंतरराष्ट्रीय भूमिका में *संस्थागत अखंडता* (Institutional Integrity), *शांति स्थापना* (Peacebuilding) और *सतत विकास* (Sustainable Development) जैसे वैश्विक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे। उनकी नियुक्ति न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि *भारत और उत्तराखण्ड दोनों के लिए गौरव का अवसर* है, क्योंकि इससे भारत का प्रतिनिधित्व और प्रभाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगा।


श्री लोकेश्वर सिंह शीघ्र ही पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार को आवश्यक अनुमोदन के लिए आवेदन प्रस्तुत करेंगे। अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत वे उत्तराखण्ड कैडर से कार्यमुक्त होकर इस अंतरराष्ट्रीय संगठन में अपनी नई भूमिका का दायित्व संभालेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.