नई दिल्ली:
हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहभाग किया, जहाँ पावन महानवमी के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पूर्व दिवस पर विशेष स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्का जारी किया।
सांसद श्री रावत ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि सतत साधना के सौ वर्ष — संघ बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के प्रेरक शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि “कभी एक थे हम, हुए आज इतने… नहीं तब डरे थे, तो अब क्या डरेंगे। हर विपदा में खड़े हैं हम चट्टान बनकर…”
सांसद श्री रावत ने कहा कि संघ की यह शताब्दी यात्रा केवल एक संगठन की यात्रा नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रनिर्माण, आत्मबल और समाजहित के अदम्य संकल्प की गाथा है, जिसने भारत को नई दिशा, नई ऊर्जा और नई चेतना प्रदान की है।
इस अवसर पर गढ़वाल सांसद श्री अनिल बलूनी, भाजपा केंद्रीय कार्यालय प्रभारी श्री महेंद्र पांडेय, पटपड़गंज विधानसभा दिल्ली के विधायक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें