Halloween party ideas 2015

 

युवा बंजारा एकता संगठन के अध्यक्ष के अंकित राठौर के द्वारा जानकारी मे बताया गया


प्रकृतिक आपदा के कारण भारत के कूछ राज्य आपदा ग्रस्त हों चुके है जिनमें पंजाब, हिमाचल उत्तराखंड,  जम्मू कश्मीर,बिहार आदि राज्यों मे बरसात के कारण होने वाली आपदा ने काफ़ी नुकसान किया है.

yuva banzara sangathan haridwar


इस आपदा के कारण कई छेत्र की आर्थिक स्तिथि बिगड़ गयी है.. इन क्षेत्रो मे लोगो क़ो अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा और जान माल एवं पशुओ का भी नुक्सान उठाना पड़ा जिसके कारण इन क्षेत्रों मे अन्य राज्य से सामाजिक संस्था, संगठन एवं अन्य संस्थाओ द्वारा दवाई, खाना, कच्चा राशन, एवं पशुओं के लिए चारे की मदद दी जा रही है,जिसको देखते हुए युवा बंजारा एकता संगठन के द्वारा भी 250राशन की किट जिसमे बुखार ओर दर्द की दवाई एवं 600पानी की भी दी गयी है ये किट पंजाब के जिला फाजिल्काके गाँव मे वितरित की गयी संगठन क़े अध्यक्ष अंकित राठौर ने बताया की   हमने वहां पर घर घर जाकर कीट वितरिक की है और वाकई मे स्तिथि काफ़ी खराब है और जो पानी अभी वहां पर हर उसको निकलने मे भी करीब महीना भर लग सकता है.. और वहां के स्थानीय लोगो से बात करने के बाद पता चला की कच्चा राशन और खाने पिने की किसी भी चीज की वहां इस समय जरूरत नही है. स्थानीय लोगो द्वारा लंगर चलाये जा रहे है. और जिनके घरो म दिक्क़त आई है उनको वहां के लोगो एवं शाशन ने अपने स्तर से तम्बू बना कर दिए हुए है, वहां पर इस समय ज़रूरत है तो इस समय सिर्फ पशुओ के लिए हरा चारा और सूखी लकड़ियों  आप लोग लेकर आ सकते है तो मदद लेकर आप आये.

संगठन के  महामंत्री मनदीप राठौर ने बताया की अभी के समय मे पंजाब के खाने पिने की फ़िक्र ना कर पशुओ के  चारे से आप सभी सहयोग कीजिये, और आप लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे क्यूंकि जैसा हमें विडिओ मे दिखाया जा रहा है उसके हिसाब से तो बहुत सही है,

संगठन के महामंत्री मनदीप राठौर, मंत्री नितिन राठौर, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राठौर, अंकित कुमार मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.