ऋषिकेश:
उत्तराखंड क्रांति दल, जिला परवांदून का द्विवार्षिक सम्मेलन रविवार को श्यामपुर स्थित अनिल फार्म हाउस में संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता सनी भट्ट ने की, जबकि चुनाव अधिकारी धनवीर सिंह गुसाईं, पर्यवेक्षक रविंद्र वशिष्ठ एवं चुनाव प्रभारी जयप्रकाश उपाध्याय रहे।
जिला अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन आए, लेकिन दिनेश सेमवाल का आवेदन प्रस्तावक व अनुमोदक उपस्थित न होने तथा हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के कारण अस्वीकार कर दिया गया। इसके बाद आनंद सिंह राणा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही पवन बिजल्वाण को जिला महामंत्री तथा रवि कलूड़ा को युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत मुख्य अतिथि एवं पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल विशिष्ट अतिथि रहे। संचालन रविंद्र सेमवाल ने किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए जबर सिंह पावेल ने संगठन को मजबूत करने के लिए घर-घर जाकर जनता से जुड़ने पर जोर दिया।
मोहन सिंह असवाल ने कहा कि प्रदेश आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में यूकेडी की सदस्यता लें। सम्मेलन में रवि कलूड़ा के नेतृत्व में कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर ज्ञान सिंह रावत, शशि बंगवाल, मंजू, सरिता, उषा चौहान, वीरा देवी, गंगा लिंगवाल, गोकुल रावत, रवि जैन, मंगल पोखरियाल, जसवीर, अनीता कोटियाल, वीरेंद्र नौटियाल, महेंद्र सिंह, अर्जुन नेगी, कलम पंवार, रोजी, राकेश, भरत सरोला, अवतार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें