आज दिनांक १२.०९.२०२५ को भारतीय जागरूकता समिति के साथ जिला विधिक प्राधिकरण रोशनाबाद हरिद्वार ने एडीआर बिल्डिंग में शिक्षक सम्मान का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे हरिद्वार के प्रमुख स्कूलों के प्रिंसिपल एम् अधियापक मोजूद रहे उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज नरेंद्र दत्त जिला, विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर, ए.एस.पी. जी. आर. पी. अरुणा भारती. ए. एस. पी. सदर निशा यादव हरिद्वार एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहेI
कार्यक्रम में टीटीओ हरिद्वार रविन्द्र सैनी, वरुणा सैनी ही उपस्थित रहे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज नरेंद्र दत्त जी ने संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जागरूकता समिति का प्रयास हमेशा से प्रशासनीय रहा है उनका कार्य समाज को दिशा देने के लिए एक महत्पूर्ण भूमिका देता अहि उन्होंने आगे कहा की शिक्षक समाज का एक मजबूत स्तंभ है जिससे समाज का निर्माण होता है हर व्यक्ति गुरु बिन अधुरा है आज प्राधिकरण के लिए संम्मान का दिन है की आज हमारे प्रांगन में शिक्षक आये और हमें उनको सम्मान करने का मोका मिला प्राधिकरण हर अध्यापक का सम्मान करके अपने आपको गोवार्वित महसूस करता हैI
सचिव सिमरनजीत कौर ने समस्त अधियापको का सम्मान करते हुए कहा की प्राधिकरण को समय समय पर हर स्कूल का सहयोग प्राप्त होता रहता है जहा पर वो भारतीय जागरूकता समिति के साथ मिल कर विधिक जागरूकता शिविर लगा कर बच्चो में कानून की जानकारी वितरित की जाती रही हैI जो एक सरहनीय कार्य है अब जल्दी ही हर स्कूल में बाल न्याय क्लब खोले जाने है जिसमे बच्चो को कानून की जानकारी हमेशा उपलब्ध होती रहेगीI
हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा शिक्षक ही है जो किसी व्यक्ति को समाज में रहने लायक बनता है शिक्षक माँ बाप, दोस्त, मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है आज हमारा सोभाग्य है की हमें आज शिक्षको का सम्मान करने का मोका मिला
कार्यक्रम में श्री मति करुना शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य गुरुकुल इन्टर कोलाज, श्री मति पूनम राणा प्रधानाचार्य जी.जी.आई.सी.ज्वालापुर, बीटा गर्ग, प्रधानाचार्य सेंट थॉमस रोशनाबाद, हेमा पटेल प्रधानाचार्य स्वामी हरीहरानन्द कनखल, डॉ.किरन पेशीन प्रधानाचार्य डिवाइन लाइट जगजीतपुर के इलावा डीएवी कनखल, माँ स्वरास्वती बहादराबाद, एंजिल्स अकादमी बहादराबाद, स्प्रिंग फीलिड स्कूल बहादराबाद, विद्या विहार अकादमी, ज्वालापुर, मोर्टफोर्ट स्कूल रूडकी आदि से आये अध्यापको को समिति में प्राधिकरण द्वारा सम्मनित किया गाया
कार्यक्रम में संगीता भरद्वाज, रमन सैनी, समिति से राजीव लोचन, वीनित चौहान, अनिल कुमार, कपिल मेहता, सिद्धार्थ प्रधान, प्रवीन कुमार, शिवानी गौर (अध्यक्ष विमेंस विंग), अर्चना शर्मा, अर्पिता शर्मा, दीपाली शर्मा, सुप्रिया शर्मा. अंजलि महेश्वरी, चेतन चौधरी, नेहा मालिक, रेनू अरोड़ा, पंकज कुमार आदि सम्मलित हुए जिनको भी प्राधिकरण द्वारा सम्मान किया गयाI
एक टिप्पणी भेजें