ऋषिकेश :
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में मंगलवार को एनएसएस इकाई की ओर से रक्तदान दिवस पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार थपलियाल ने कहा कि “रक्तदान महादान है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।”
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपातकाल में किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है जिसकी पूर्ति ब्लड बैंक से ही संभव होती है। रक्तदान करने से न केवल दूसरों का जीवन बचता है, बल्कि दाता का स्वास्थ्य परीक्षण भी हो जाता है। उन्होंने बताया कि दान किया गया रक्त 6–7 दिन में शरीर में स्वतः ही पुनः निर्मित हो जाता है।
इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने बैनर और तख्तियों के साथ जागरूकता रैली निकाली और चयनित ग्राम सभा चक जोगीवाला पहुंचकर ग्रामीणों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूरे विद्यालय को पॉलिथीन मुक्त बनाते हुए एकत्र पॉलिथीन को नष्ट किया गया।
कार्यक्रम में भुवन चन्द्र कुनियाल, सुरेन्द्र मोहन गोदियाल, पी.के. बिज्लवाण, जीवानन्द जोशी, धनसिंह राणा, हरीश रावत, देवेंद्र, शिवचरण, आदित्य, दिपांशी, प्रियांशु सजवाण, काजल कैन्तुरा सहित अनेक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें