ऋषिकेश:
।शनिवार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जाखन और सौंग नदी से प्रभावित चकजोगीवाला, जोगीवाला माफी और साहबनगर क्षेत्रों का दौरा किया।
सांसद ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी के कटाव से बचाव हेतु ठोस एवं स्थायी कार्य किए जाएं। उन्होंने वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत बनाने के आदेश दिए।
इस दौरान सिंचाई विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हर साल बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए स्थायी समाधान आवश्यक है।
दौरे के दौरान ग्राम प्रधान चकजोगीवाला मोहर सिंह असवाल, रायवाला मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व मेयर अनीता ममगाई, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, शोबन कैन्तुरा,भगवान सिंह मेहर, हरीश पैन्यूली,हुकम सिंह रागड़, प्रिस रावत समा पंवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें