देहरादून:
देहरादून नगर के टपकेश्वर क्षेत्र मे गत दिनों आई भीषण आपदा मे वर्षा के पानी और मलबे से क्षेत्र के तीन मंदिरो को काफी क्षति हुई।
अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा समिति के कुछ सदस्यों के माध्यम से अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए टपकेश्वर स्थिति माँ वैष्णों देवी गुफा मंदिर की व्यवस्थाओ को सुचारु रूप से पुनः आरम्भ करने हेतु आपदा मे आर्थिक सहायता कर क्षति पूर्ति हेतु आज मंदिर व्यवस्थापक आचार्य विपिन जोशी 44002 को रूपये का आर्थिक सहयोग तमसा नदी के तट पर प्रदान किया गया जिससे सोमवार से आरम्भ हो रहे माँ के शरदीय नवरात्रो की व्यवस्था उचित रूप से हो सके।
समिति के देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री राजेश पंत जी ने अपने साथियो के साथ टपकेश्वर महादेव मंदिर, माँ वैष्णों देवी गुफा मंदिर व संतोषी माता मंदिर से मलबा व गांद साफ करने मे भी अपना सहयोग दियस तथा आवश्यकता अनुसार और अन्य प्रकार का सहयोग भी समिति द्वारा किया जायेगा।
आज अरुण कुमार शर्मा, राजेश पंत, रंजन मिश्रा, डॉ अजय वशिष्ठ, रमेश मिश्रा, उमा कोठरी, आर एन शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, अमृता शर्मा, रूचि शर्मा वासु वशिष्ठ, पंडित शशांक उपाध्यय, सीमा शर्मा, सुमित रंजन, वीरेंद्र कुमार भार्गव, मधु शर्मा, संगीता शर्मा, वसुधा वशिष्ठ, डॉ संजीव मालवीय,प्रमोद कुमार शर्मा, भारती जोशी, पुरषोत्तम शर्मा, एडवोकेट मुकेश शर्मा, सुरेंद्र दत्त बेलवाल, रचना शर्मा, मंजू उमेश त्रिपाठी डॉ अर्चना मालवीय, मीरा कौशिक, वैभव शर्मा, कल्याण चक्रवर्ती, शशि भूषण शर्मा आदि इस कार्य मे सम्मलित रहे।
एक टिप्पणी भेजें