Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:



fouth day of shrimdbhaagwat katha at lacchiwala


krishna janma लछेश्वर महादेब मंदिर डोईवाला


क्षेत्र के लच्छेश्वर महादेव मंदिर,लच्छीवाला में श्रीमद्भागवत कथा  के चतुर्थ दिवस में जहां श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर बधाइयों का तांता लगा रहा वही कथा व्यास जी महाराज श्री राम उपाध्याय जी ने वामन भगवान,और अन्य प्रभु अवतार सहित श्री कृष्ण प्राकट्य की कथा का मनमोहक वर्णन किया।

श्री वामनावतार और श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को देखकर श्रद्धालु अभिभूत हुए। जन्मोत्सव में झूम झूम कर श्रद्धालु नृत्य करते नज़र आये।

कथा सुनने हेतु समाजसेवी राजबीर खत्री, श्री ईश्वर चंद अग्रवाल और श्रीमती आशा कोठारी भी पंहुचे और व्यास जी से आशीर्वाद लिया।

श्री लच्छेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री देवराज सावन सहित सभी कमेटी के सदस्यों ने व्यास जी  का सम्मान और आभार प्रकट किया।





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.