परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया ।
उनियाल ने कहा की एलीफेंट कोरिडोर क्षेत्र में यह टोल बनाया गया है । कई वर्षों से हाथियों द्वारा इस मार्ग का उपयोग किया जाता है जहां अब टोल बना दिया गया है। विडंबना यह है की टोल प्रशासन द्वारा भी टोल पर एलीफेंट कोरिडोर का बैनर लगाया गया है व टोल धड़ल्ले से चल रहा है ।
हाथियों द्वारा कई बार गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है ।
उनियाल ने कहा की हाथी व अन्य जंगली जानवर हमारे बीच में नहीं आ रहे हैं बल्कि सरकार ने हाथियों के रास्ते में टोल बनाया है, हम हाथियों के बीच में आ बैठे हैं।
कई बार इस टोल को हटाने के लिए आंदोलन किया गया । टोल द्वारा अवैध वसूली की जा रही है व क्षेत्रीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस जगह कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं व दो लोगों की दर्दनाक मृत्यु भी हुई है । यह टोल एक्सीडेंट जोन व एलीफेंट कोरिडोर क्षेत्र पर बनाया गया है ।
सरकार को इस टोल को जल्द से जल्द हटाना चाहिए व इस जगह एलिवेटेड रोड बनाई जाए ताकि फ्लाईओवर के नीचे से हाथी व अन्य जंगली जानवर रास्ता पार कर सकें। अन्यथा इस टोल के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें