दिनांक: 16 अगस्त, 2025
देहरादून:
भाजपा प्रदेश कार्यालय, उत्तराखंड में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया।
इस अवसर पर श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अटल जी न केवल एक प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे, बल्कि उत्तराखंड राज्य के प्रणेता भी रहे। उनका सम्पूर्ण जीवन समर्पण, त्याग और राष्ट्रसेवा की अमिट गाथा है। अटल जी के विचार और कार्य हमें राष्ट्रहित में दृढ़ संकल्प और निष्ठा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी की अमूल्य विरासत हमारे पथ को आलोकित करती रहेगी और आने वाली पीढ़ियों तक राष्ट्रसेवा की ज्योति जलाती रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड श्री महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठरी, विधायक राजपुर श्री खजान दास सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें