Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश:

MLA rishikesh agarwal  and CM Dhami


क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिवालय में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।


डा. अग्रवाल ने पर्यटन की दृष्टिगत मांग रखी कि त्रिवेणी घाट पर गंगा की जलधारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप से घाट पर लाने तथा हरिद्वार की तर्ज पर लेजर लाइट शो की मांग की। उन्होंने बैराज से श्यामपुर खदरी तक नदी किनारे आस्था पथ पर तर्ज पर पथ निर्माण करवाने, संजय झील व तीन पानी क्षेत्र में लच्छीवाला की तर्ज पर वाटर पार्क का निर्माण करने तथा यहां एक विश्राम गृह बनाने की मांग की। ऋषिकेश में एक नर्सिंग महाविद्यालय खोला जाए, जिससे प्रतिभावान बच्चेंों को बाहर न जाना पड़े।


डा. अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन और सीवर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान खुदी सड़कों के निर्माण करवाने की मांग की। उन्होंने पांडे प्लाट, आडवाणी प्लाट आदि क्षेत्रों में जल भराव की समस्या प्रत्येक वर्ष मानसून काल में रहती है, इसका नियमित निराकरण हो। डा. अग्रवाल ने ऋषिकेश नगर की आबादी में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए वर्षों पुरानी पेयजल लाइन को बदलने की मांग की।


डा. अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश में पहाड़ से आने वाले लोगों के लिये अलग से काउंटर बनाने तथा एम्स में राज्य सरकार की ओर से अलग से जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त करने की मांग की। डा. अग्रवाल ने गंगा के रास्ते जंगलों से हो रही लकड़ी चोरी का विषय भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने योगनगरी ऋषिकेश में बृहद स्तर का योग सेंटर बनाने की मांग की, जिससे यहां की पहचान राज्य के प्रथम योग सिटी के रूप में भी की जाए।


डा. अग्रवाल ने खदरी खड़कमाफ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में विभिन्न टेक्निकल ब्रांच प्रांरभ करवाने की मांग की। साथ ही श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में विधि संकाय व शिक्षा संकाय शुरू कराये जाने की मांग की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र साहब नगर, छिद्दरवाला, खैरीखुर्द, गौहरीमाफी, रायवाला में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिये तटबंध निर्माण कार्य कराये जाने को कहा।  


डा. अग्रवाल ने कुंभ 2027 के दृष्टिगत नये घाटों के निर्माण व पुराने घाटों जीर्णोद्धार, नहरों व गूलों के जीर्णोद्धार की मांग की। उन्होंने ऋषिकेश विस के विभिन्न क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण की मांग की। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रांर्गत गौ सदन, नंदी शाला, एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) केंद्र, निराश्रित कुत्तों के लिये शरणालय खोले जाने की भी मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.