Halloween party ideas 2015

 हरिद्वार:

stampede in mansa devi temple haridwar


तीर्थ नगरी हरिद्वार में स्थित मनसा देवी पहाड़ी पर स्थित मनसा देवी मंदिर में अचानक भगदड़ मच जाने से  06 लोगों की मृत्यु हो गई है। यह भी कहा जा रहा  है कि बिजली का तार गिरने की अफवाह से यह हादसा हो गया है।

सीएम धामी ने संवेदना जताते हुए कहा है कि स्थिति पर निगरानी लगातार की जा रही ही। पुलिस,प्रशासन और मंदिर प्रशासन मदद में लगा हुआ है।घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए SDRF की 03 टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

कुछ का कहना है कि  अत्यधिक भीड़ जमा होने के कारण मंदिर के पट बंद कर दिए गए और उनको दूसरे रास्ते में भेजा गया जिससे वापस आने वाले श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई और  स्थान न होने के कारण धक्का मुक्की के कारण  श्रद्धालु फंस गए ।

 इस घटना में अवैध दुकानों की दोनो और स्थापना भी एक कारण है। 

अस्पताल में दर्दनाक दृश्य देखने को मिल रहे है।छोटे बच्चे भी धक्का मुक्की के शिकार हो गए। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज   अस्पताल पंहुचे हुए है।

 उन्होंने कहा कि मंदिर में चढ़ाई है, जिसके चलते  किसी भी एक श्रद्धालु के गिरने के कारण घटना मच गई है। भगदड़ के दुकानदार और भीड़ के बीच के कारणों को उन्होंने नकार दिया ।वह अस्पताल में ही घायलों की देख रेख कर रहे है।

हरमिलाप मिशन राजकीय अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। जांच के बाद काफी  बाते साफ हो पाएंगी। 





Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.