देहरादून 27 जुलाई,2025:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत कल होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को डोईवाला, रायपुर और सहसपुर के सभी 581 बूथों पर होगा मतदान
*पोलिंग पार्टियां पहुंची, बूथों पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी, सुबह ठीक 8 बजे से शुरू होगा मतदान।*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होगा। देहरादून के डोईवाला, सहसपुर और विकास नगर की सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर सकुशल पहुंच चुकी है। बूथ पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 28 जुलाई को सुबह ठीक 8.00 बजे मतदान प्रारंभ होगा। मतदान सामग्री के साथ सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव के एक दिन पहले संबधित ब्लाक से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पहले चरण में देहरादून के विकास नगर, चकराता व कालसी में मतदान प्रतिशत 79.49 रहा। अब 28 जुलाई को दूसरे चरण के मतदान के बाद 31 जुलाई को सभी 06 ब्लाको की मतगणना की जाएगी।
दूसरे चरण में देहरादून के 581 बूथों पर मतदान होगा। जिसमें सहसपुर के अंतर्गत सबसे अधिक 247 बूथ, डोईवाला ब्लाक के 273 और रायपुर के 61 बूथ शामिल है। प्रशासन ने बूथों पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर दी है। 28 जुलाई को 5 बजे मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी होगी।
Destination status
Total 581/581
Sahaspur 247/247
Raipur 61/61
Doiwala 273/273
एक टिप्पणी भेजें